Coronavirus India Updates : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 80,472 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 62 लाख से अधिक हो गई. वहीं, संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या भी 51,87,825 हो गई है, जिससे स्वस्थ होने की दर 83.33 प्रतिशत पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 62,25,763 हो गए हैं. जबकि 1,179 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 97,497 हो गई. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 9,40,441 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 15.11 प्रतिशत है. देश में कोरोना वायरस से मृत्यु दर 1.57 प्रतिशत है. भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख के पार, पांच सितम्बर को 40 लाख, 16 सितम्बर को 50 लाख के पार और 28 सितम्बर को 60 लाख के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 29 सितम्बर तक कुल 7,41,96,729 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 10,86,688 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2654 नये मामले सामने आये जो एक दिन का सर्वाधिक हैं. नये मामलों के साथ देश की आर्थिक राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या 2,05,142 हो गयी है. बृहन्मुंबइ नगर निगम ने इसकी जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 10 और व्यक्ति की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या बुधवार को 904 पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में मंगलवार अपराहन 4 बजे से बुधवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1,435 नए मामले आने के साथ प्रदेश में अबतक संक्रमित मामले बढ़कर 1,82,906 हो गये हैं.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 3,390 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.79 लाख से अधिक हो गई. वहीं, 41 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 5,361 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में कोविड-19 के 1390 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,37,394 हुई. संक्रमण से 11 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3453 हुई : स्वास्थ्य विभाग.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में कोविड-19 के 3,443 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 2,19,119 हो गई है. वहीं, 14 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 842 हो गई. नए मामले राज्य के सभी 30 जिलों में सामने आए हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 80,472 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 62 लाख से अधिक हो गई. वहीं, संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या भी 51,87,825 हो गई है, जिससे स्वस्थ होने की दर 83.33 प्रतिशत पर पहुंच गई.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि निजी अस्पताल और नैदानिक केन्द्र कोविड-19 का अनुचित फायदा उठा रहे हैं और मामूली स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी मरीजों से अधिक पैसे वसूल रहे हैं.