भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस (Coronavirus in India) के 16,577 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,10,63,491 हो गई. देश में करीब एक महीने बाद एक दिन में 15 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को दी जानकारी के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 16,577 नए COVID-19 केस सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 1,10,63,491 पर पहुंच गए हैं. एक दिन यानी बीते 24 घंटे में 120 मरीजों की मौत हुई है. देश में अब तक कोरोना के चलते 1.56 लाख लोगों की जान गई है.
आंकड़ों के अनुसार, 1,07,50,680 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.17 प्रतिशत हो गई. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.41 प्रतिशत है. देश में अभी कुल 1,55,986 लोगों का कोरोनावायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.40 प्रतिशत है.
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
कोविड-19 सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन करने के आरोप में सिंगापुर में भारतीय मूल की एक महिला और उसके ब्रितानी पति को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. स्ट्रेट टाइम्स की खबर के अनुसार, अगाथा मागेश इयामलई को एक सप्ताह कैद की सजा सुनाई गई है, जबकि उसके ब्रितानी पति निजेल स्की को दो सप्ताह कैद की सजा सुनाई गई है और एक हजार सिंगापुरी डॉलर का जुर्माना लगाया गया है. दोनों पर आरोप था कि उन्होंने पिछले साल सितंबर में सिंगापुर में एक होटल में पृथक-वास के कड़े नियमों का उल्लंघन किया. (भाषा)
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने कहा है कि कोविड-19 से बचाव के लिए टीका लेने के बाद उन्हें कोई दिक्कतें नहीं हुई. उन्होंने संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए लोगों को भी टीके लेने के लिए प्रोत्साहित किया है. महारानी एलिजाबेथ (94) ने इस सप्ताह इंग्लैंड, वेल्स, स्कॉटलैंड और उत्तरी आयरलैंड में स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉल के दौरान ब्रिटेन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान का समर्थन किया. महारानी और उनके पति प्रिंस फिलिप ने पिछले महीने टीके की पहली खुराक ली थी. (भाषा)
रोजाना दर्ज आंकड़ों के आधार पर, नए मामलों की संख्या, प्रतिदिन ठीक होने वाले मरीजों की संख्या से अधिक होने की वजह से एक्टिव केस बढ़ गए हैं. देश में अभी कुल 1,55,986 लोगों का कोरोनावायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.40 प्रतिशत है. (एनडीटीवी संवाददाता)
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 12,179 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक 1,07,50,680 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.17 प्रतिशत हो गई. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.41 प्रतिशत है. (एनडीटीवी संवाददाता)
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 16,577 नए COVID-19 केस सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 1,10,63,491 पर पहुंच गए हैं. एक दिन यानी बीते 24 घंटे में 120 मरीजों की मौत हुई है. देश में अब तक कोरोना के चलते 1.56 लाख लोगों की जान गई है. (एनडीटीवी संवाददाता)