विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनिया भर के 180 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक पांच करोड़ 91 लाख से ज्यादा लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. करीब दो करोड़ एक्टिव केस हैं और पौने चार करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 92 लाख के करीब पहुंच गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में मंगलवार को समाप्त 24 घंटों में 37,975 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 91,77,840  हो चुकी है. वहीं इस दौरान 480 लोगों की मौत हुई है और कुल मृतकों की संख्या 1,34,218 हो गई है. ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 86 लाख के आंकड़े को पार करते हुए 86,04,955 हो चुकी है. कोरोना वायरस से फैलने वाली महामारी का प्रकोप दुनिया भर में व्याप्त है. भारत में कोरोना की चपेट में आने वालों की तादाद एक लाख तक पहुंचने में 110 दिन का समय लगा था, लेकिन उसके बाद गति बढ़ती चली गई और देश में एक लाख नए केस सिर्फ एक-दो दिन में जुड़ने लगे. भारत को 91 लाख पुष्ट कोविड-19 मामलों का आंकड़ा पार करने में कुल 298 दिन लगे हैं. देश में फिलहाल 4,38,667 मामले एक्टिव हैं. रिकवरी रेट 93.75 प्रतिशत है.

गुजरात में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में बुधवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 1,540 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,01,949 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. राज्य में बीते चार दिन में दूसरी बार संक्रमण के 1,500 से अधिक मामले सामने आए हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 6,159 नए मामले आए सामने, 65 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,159 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 17,95,959 हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 65 और लोगों की मौत हो जाने के बाद इस घातक बीमारी के कारण राज्य में अब तक मारे जा चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 46,748 हो गई.
दिल्ली में कोरोना के 5246 नए मामले सामने आए, 99 और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोरोना की तीसरी लहर का सामना कर रही देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5246 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 5,45,787 हो गया. वहीं 99 और मरीजो की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 8720 हो गई. राहत की बात यह रही कि नवंबर महीने में पहली बार पॉजिटिविटी रेट सिंगल डिजिट में आ गई और अब यह 9% के नीचे हो गई है.
राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित 18 और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमण के बुधवार को 3,285 नये मामले सामने आये. इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,53,767 हो गई है. वहीं, राज्य में संक्रमण से 18 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 2,218 तक पहुंच गयी.

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 831 नए मामले आए सामने
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 831 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 8,64,674 हो गई. ताजा बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 1,176 संक्रमितों के स्वस्थ होने के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12,673 रह गई.
केरल में कोविड-19 के 6,491 नये मामले, मृतक संख्या 2,121 पहुंची
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में बुधवार को कोविड-19 के 6,491 नये मामले दर्ज किये गये जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 5,78,132 हो गयी, वहीं एक दिन में संक्रमण से 26 लोगों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या 2,121 पहुंच गयी.
केजरीवाल ने विशेषज्ञों से कोविड-19 से हुई मौत के आंकड़ों की समीक्षा करने को कहा
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को विशेषज्ञों से कोविड-19 से हुई मृत्यु के मामलों की समीक्षा करने और राष्ट्रीय राजधानी में मृत्यु दर में कमी लाने को लेकर उपाय सुझाने का आग्रह किया.
नोएडा में कोरोना संक्रमण के 218 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 218 नए मामले सामने आए जिससे यहां संक्रमण के मामले 22 हजार को पार गए. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 140 लोग उपचार के दौरान ठीक होकर 24 घंटे के अंदर अस्पतालों से घर जा चुके हैं. वहीं विभिन्न अस्पतालों में 1,357 मरीजों का उपचार चल रहा है.
भारत में कोविड-19 संक्रमण के 44,376 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  भारत में कोविड-19 संक्रमण के 44,376 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 92,22,216 हुई, 481 संक्रमित मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 1,34,699 हो गई. भारत में वर्तमान में कोविड-19 से 4,44,746 संक्रमित मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अब तक कुल 86,42,771 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं.
अंडमान-निकोबार में कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में बुधवार को कोविड-19 के 11 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 4,667 हो गए. अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से सात मरीज यात्रा कर लौटे हैं जबकि चार मरीजों का पता संक्रमितों के संपर्कों की तलाश के दौरान लगा.
दिल्ली में कोविड-19 के 6,224 नए मामले आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 6,224 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 10.14 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि बीमारी से 109 और लोगों की मृत्यु होने से राष्ट्रीय राजधानी में इस महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 8,621 हो गई.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: