Coronavirus India Updates : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 24,712 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,01,23,778 हो गई है और इनमें से स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 96.93 लाख हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण के कारण 312 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,46,756 हो गई है. देश में संक्रमणमुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 96,93,173 हो गई है, यानी संक्रमित होने के बाद लोगों के स्वस्थ होने की दर 95.75 प्रतिशत है, जबकि मृत्युदर 1.45 प्रतिशत है. कोविड-19 से संक्रमित उपचाराधीन लोगों की संख्या लगातार तीसरे दिन तीन लाख से नीचे रही. आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 2,83,849 लोगों का उपचार चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.80 प्रतिशत है. भारत में कोविड-19 मामलों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ से अधिक हो गई थी. भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 23 दिसंबर तक कुल 16,53,08,366 नमूनों की जांच की जा चुकी है. इनमें से 10,39,645 नमूनों की जांच बुधवार को की गई. आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 312 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र में 93, पश्चिम बंगाल में 34, केरल में 22 और उत्तर प्रदेश में 21 लोगों की मौत हुई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में कोविड-19 से और 17 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में गुरुवार तक कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5,260 हो गई. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, 373 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 1,64,505 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य में 4,812 लोगों का उपचार चल रहा है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से संक्रमित 21 और लोगों की मौत हो गई तथा इस महामारी के 1166 नए मामलों की पुष्टि की गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 21 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8266 हो गई है.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस संक्रमण के 1063 नए मामले सामने आए जबकि 37 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6,20,681 हो गया जबकि मृतकों की संख्या बढ़ कर 10,384 हो गई. वहीं इस दौरान 1120 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,02,388 लोग ठीक हो चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1038 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,35,369 तक पहुंच गयी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में गुरुवार को कोविड-19 के 5,177 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,26,687 हो गई. वहीं 22 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,914 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान चार और मरीजों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 1371 पहुंच गई. विभाग के अनुसार बिहार में बुधवार की शाम चार बजे से गुरुवार की शाम चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 668 नए मामले प्रकाश में आने के साथ इससे संक्रमित होने वालों की संख्या अब तक 2,49,336 पहुंच गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ब्रिटेन से 22 दिसंबर को एक उड़ान से आए 216 यात्रियों को संस्थागत पृथक-वास में रखा जाएगा. इस उड़ान के सात यात्रियों और चालक दल के एक सदस्य में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उनके संपर्क में आए बाकी यात्रियों को पृथक-वास में भेजने का फैसला किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को इस बारे में बताया.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, त्रिपुरा में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 33,216 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, लद्दाख में कोविड-19 के 13 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 9,309 हो गए. वहीं पिछले 24 घंटे में 46 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही उपचाराधीन लोगों की संख्या घटकर 237 हो गई. अधिकारियों ने बताया कि यहां वायरस से अभी तक 125 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से 82 लोग लेह और 43 अन्य करगिल के थे.
छत्तीसगढ़ में मार्च माह में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला मिलने के बाद यहां की जेलों में बंद 1299 कैदियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. इनमें से छह कैदियों की मृत्यु हुई है.