Coronavirus India Updates : देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 23, 950 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,00,99,066 हो गई है जबकि संक्रमण से उबर चुके लोगों की तादाद भी बढ़कर 96.63 लाख तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. सुबह आठ बजे तक जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार 333 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,46,444 हो गई है. मंत्रालय के अनुसार 96,63,382 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, जिसके साथ ही संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 95.69 हो गई है जबकि कोविड-19 मृत्युदर 1.45 प्रतिशत है. कोविड-19 उपचाराधीन रोगियों की संख्या लगातार दूसरे दिन तीन लाख से कम रही. आंकड़ों के अनुसार देश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,89,240 है जो कुल संक्रमितों का 2.86 प्रतिशत है. भारत में कोविड-19 मामलों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ से अधिक हो गई थी. भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 22 दिसंबर तक कुल 16,42,68,721 नमूनों की जांच की जा चुकी है. इनमें से 10,98,164 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई.
Coronavirus India Updates
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,337 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2,71,194 हो गई है. राज्य में बुधवार को 172 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 1,257 लोगों ने होम आइसोलेशन पूर्ण किया है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित सात लोगों की मौत हुई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, देश के ख्यातिप्राप्त एंथ्रोपोलॉजिस्ट व भारतीय मानवविज्ञान सर्वे के निदेशक प्रोफेसर डॉ. वी. के. श्रीवास्तव का बुधवार को कोविड-19 संक्रमण से निधन हो गया. इंडियन एंथ्रोपोलॉजिकल एसोसिएशन के सदस्य एन. के. वैद्य ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने के बाद से श्रीवास्तव का दिल्ली के एशियन हार्ट अस्पताल में उपचार चल रहा था, जहां उन्होंने बुधवार को अंतिम सांस ली.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बुधवार को 1367 पहुंच गई. राज्य में अभी तक 2,48,668 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 992 नये मामले बुधवार को आये. इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,01,708 हो गई है, वहीं राज्य में संक्रमण से आठ और लोगों की मौत हो गई जिससे प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा 2642 हो गया है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1066 नए मामले सामने आए और 12 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले 8,10,080 हो गए और मृतकों की संख्या 12,024 पर पहुंच गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1007 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,34,331 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 12 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 3,514 हो गयी है.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में पहली बार कोरोना पॉजिटिविटी रेट एक फीसदी से भी नीचे दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में यहां 871 नए मरीज सामने आए जिसके बाद पॉजिटिविटी रेट घट कर 0.99 फीसदी हो गई. लगातार तीसरे दिन ऐसा हुआ है जब यहां 1000 से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के नए स्वरूप से प्रभावित ब्रिटेन तथा अन्य देशों से राज्य में आने वाले लोगों की कोविड-19 जांच अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए हैं. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बुधवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप को ध्यान को रखते हुए पूरी सतर्कता बरतनी आवश्यक है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार मध्यरात्रि से अबतक कुल 1,688 यात्री ब्रिटेन सहित दूसरे देशों से आए जिनमें से 745 यात्रियों को पृथकवास में भेजा गया है. यह जानकारी विमानन अधिकारी ने बुधवार को दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोरोना वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) को लेकर बढ़ी चिंता के बीच महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को कहा कि ब्रिटेन से आने वाले उन यात्रियों को संस्थागत पृथकवास में रखा जाएगा जिन्हें जांच में संक्रमित पाया जाएगा.
झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और व्यक्तियों की मौत हो गयी. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमण से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,014 हो गयी है. जबकि संक्रमण के 209 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,13,407 हो गयी.