विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates : देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 23, 950 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,00,99,066 हो गई है जबकि संक्रमण से उबर चुके लोगों की तादाद भी बढ़कर 96.63 लाख तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. सुबह आठ बजे तक जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार 333 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,46,444 हो गई है. मंत्रालय के अनुसार 96,63,382 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, जिसके साथ ही संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 95.69 हो गई है जबकि कोविड-19 मृत्युदर 1.45 प्रतिशत है. कोविड-19 उपचाराधीन रोगियों की संख्या लगातार दूसरे दिन तीन लाख से कम रही. आंकड़ों के अनुसार देश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,89,240 है जो कुल संक्रमितों का 2.86 प्रतिशत है. भारत में कोविड-19 मामलों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ से अधिक हो गई थी. भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 22 दिसंबर तक कुल 16,42,68,721 नमूनों की जांच की जा चुकी है. इनमें से 10,98,164 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई.

Coronavirus India Updates

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 1,337 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,337 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2,71,194 हो गई है. राज्य में बुधवार को 172 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 1,257 लोगों ने होम आइसोलेशन पूर्ण किया है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित सात लोगों की मौत हुई है.
भारतीय मानव विज्ञान सर्वे के निदेशक वी. के. श्रीवास्तव का कोविड संक्रमण से निधन
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, देश के ख्यातिप्राप्त एंथ्रोपोलॉजिस्ट व भारतीय मानवविज्ञान सर्वे के निदेशक प्रोफेसर डॉ. वी. के. श्रीवास्तव का बुधवार को कोविड-19 संक्रमण से निधन हो गया. इंडियन एंथ्रोपोलॉजिकल एसोसिएशन के सदस्य एन. के. वैद्य ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने के बाद से श्रीवास्तव का दिल्ली के एशियन हार्ट अस्पताल में उपचार चल रहा था, जहां उन्होंने बुधवार को अंतिम सांस ली.
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से और पांच लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बुधवार को 1367 पहुंच गई. राज्य में अभी तक 2,48,668 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
राजस्थान में कोरोना से आठ और लोगों की मौत, 992 नये संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 992 नये मामले बुधवार को आये. इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,01,708 हो गई है, वहीं राज्य में संक्रमण से आठ और लोगों की मौत हो गई जिससे प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा 2642 हो गया है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.

तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,066 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1066 नए मामले सामने आए और 12 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले 8,10,080 हो गए और मृतकों की संख्या 12,024 पर पहुंच गई.
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1007 नए मामले, 12 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1007 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,34,331 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 12 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 3,514 हो गयी है.
दिल्ली में पहली बार कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1% से नीचे, 871 नए मामले सामने आए
NDTV के संवाददाता के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में पहली बार कोरोना पॉजिटिविटी रेट एक फीसदी से भी नीचे दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में यहां 871 नए मरीज सामने आए जिसके बाद पॉजिटिविटी रेट घट कर 0.99 फीसदी हो गई. लगातार तीसरे दिन ऐसा हुआ है जब यहां 1000 से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं.
उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए स्वरूप से प्रभावित देशों से आए सभी लोगों की कोविड जांच अनिवार्य
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के नए स्वरूप से प्रभावित ब्रिटेन तथा अन्य देशों से राज्य में आने वाले लोगों की कोविड-19 जांच अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए हैं. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बुधवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप को ध्यान को रखते हुए पूरी सतर्कता बरतनी आवश्यक है.
दो दिन में मुंबई पहुंचे 745 यात्रियों को पृथकवास में भेजा गया
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार मध्यरात्रि से अबतक कुल 1,688 यात्री ब्रिटेन सहित दूसरे देशों से आए जिनमें से 745 यात्रियों को पृथकवास में भेजा गया है. यह जानकारी विमानन अधिकारी ने बुधवार को दी.
ब्रिटेन से आए कोविड-19 मरीजों को संस्थागत पृथकवास में रखा जाएगा : महाराष्ट्र
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोरोना वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) को लेकर बढ़ी चिंता के बीच महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को कहा कि ब्रिटेन से आने वाले उन यात्रियों को संस्थागत पृथकवास में रखा जाएगा जिन्हें जांच में संक्रमित पाया जाएगा.
अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,657 हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में तीन सुरक्षाकर्मियों समेत पांच और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,557 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
कोविड-19: ओडिशा में संक्रमण के 364 नए मामले आए सामने
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में 364 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बुधवार को बढ़कर 3,27,279 हो गई, जिनमें से तीन और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,846 हो गई.
कोविड-19 : ब्रिटेन से इंदौर लौटे 33 यात्री स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखे गए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया प्रकार सामने आने के बीच इस मुल्क से पिछले एक पखवाड़े में इंदौर लौटे 33 यात्रियों को स्वास्थ्य विभाग ने अपनी निगरानी में रखा है. विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
मरीजों में कोविड-19 के बाद पैदा होने वाली जटिलताओं के लिए एसओपी बनाए दिल्ली सरकार: अदालत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को आम आदमी पार्टी सरकार को निर्देश दिया कि मरीजों में कोविड-19 के बाद उत्पन्न होने वाली जटिलताओं के लिए मानक संचालन प्रकिया (एसओपी) बनाई जाए और ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों की जांच और उन्हें पृथक-वास में भेजने की सुविधा उपलब्ध कराई जाए.
पुडुचेरी में कोविड-19 के 34 नए मामले आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुडुचेरी में बुधवार को कोविड-19 के 34 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलकार केंद्र शासित प्रदेश में अबतक 37,845 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है जबकि गत 24 घंटे में 44 लोग ठीक हुए हैं.
तेलंगाना में कोरोन वायरस संक्रमण के 635 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 635 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर करीब 2.83 लाख हो गई है जबकि चार और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादात 1,522 तक पहुंच गई है.
कर्नाटक सरकार ने 23 दिसंबर से 2 जनवरी 2021 तक पूरे राज्य में रात्रि कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया है: मुख्यमंत्री येदियुरप्पा
महाराष्ट्र सरकार ने जल क्रीड़ाएं आरंभ करने, मनोरंजन उद्यानों को खोलने की अनुमति दी
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण राज्य में लागू लॉकडाउन में चरणबद्ध तरीके से ढील देने के तहत जल क्रीड़ा के साथ-साथ नौका विहार जैसी गतिविधियां पुन: आरंभ करने और मनोरंजन उद्यानों (अम्यूजमेंट पार्क) को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है.
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 23,950 नए मामले
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 23,950 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमण की चपेट में आ चुके लोगों की संख्या बढ़कर 1,00,99,066 हुई, जिनमें से 333 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,46,444 हो गई है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 2,89,240 लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि 96,63,382 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के पांच नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के पांच नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 4,893 हो गए.
प्रधानमंत्री बताएं, कोरोना के टीकाकरण में भारत का नंबर कब आएगा: राहुल
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कई दूसरे देशों में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण आरंभ होने का हवाला देते हुए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि टीकाकरण में भारत का नंबर कब आएगा?

गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 से 80 वर्षीय व्यक्ति की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, जनपद गौतमबुद्ध नगर में बुधवार को कोविड-19 के संक्रमण की वजह से 80 वर्षीय एक वृद्ध की ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई और अब तक कोविड-19 की वजह से 89 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं जिले में संक्रमण के 61 नए मामले सामने आए हैं.

उत्तर प्रदेश में कोविड 19 से मरने वालो की संख्या 8,224 पहुंची
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड- 19 से 13 और रोगियों की मौत के साथ संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 8,224 पहुंच गयी है जबकि संक्रमण के 1,277 नये मामलों के साथ कुल रोगियों की संख्या 5,76,832 पहुंच गयी है.मंगलवार को उप्र सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक नये रोगियों में सबसे ज्यादा 197 मामले लखनऊ में पाये गये हैं.
झारखंड में कोरोना वायरस के 209 नये मामले, तीन रोगियों की मौत
झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और व्यक्तियों की मौत हो गयी. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमण से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,014 हो गयी है. जबकि संक्रमण के 209 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,13,407 हो गयी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: