विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates:भारत में करीब छह महीने बाद 24 घंटे की अवधि में सामने आए कोविड-19 के नए मामलों की संख्या 20 हजार से कम रही. वहीं उपचाराधीन लोगों की संख्या भी अब तीन लाख से कम हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के 19,556 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,00,75,116 हो गए हैं. वहीं 301 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,46,111 हो गई. आंकड़ों के अनुसार कुल 96,36,487 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर  95.65 प्रतिशत हो गई है. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. देश में उपचाराधीन लोगों की संख्या भी तीन लाख से कम हो गई है. अभी 2,92,518 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का  2.90  प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 21 दिसम्बर तक 16,31,70,557 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 10,72,228 नमूनों की जांच सोमवार को की गई.

Coronavirus India Live Updates

राजस्थान में कोविड-19 से आठ और लोगों की मौत, 807 नये संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 807 नये मामले सामने आए. इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,00,716 हो गई है. वहीं, राज्य में संक्रमण से आठ और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 2634 हो गई है.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,106 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,106 नए मामले, संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 19,02,458 हुई, 75 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 48,876 तक पहुंची: राज्य स्वास्थ्य विभाग.
उत्तराखंड में कोविड-19 के 611 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में मंगलवार को कोविड-19 के 611 नए मामले आए हैं वहीं कोरोना वायरस संक्रमण से और 13 मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 87,376 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 939 नए मामले, 25 मरीजों की मौत
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 939 मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 6,18,747 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में 25 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 10,329 हो गई. वहीं इस दौरान 1434 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 5,99,683 लोग ठीक हो चुके हैं.

रकुलप्रीत सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने मंगलवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गई हैं और फिलहाल पृथक-वास में हैं. रकुल हैदराबाद में अभिनेता अजय देवगन के निर्देशन में बन रही फिल्म 'मेडे' की शूटिंग कर रही थीं.
पुडुचेरी में कोविड-19 के 49 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुडुचेरी में 49 और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई तथा दो संक्रमितों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले 37,811 हो गए हैं और मृतक संख्या 629 पहुंच गई है.
लंदन-दिल्ली विमान में सवार छह यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, 'एअर इंडिया' के लंदन से दिल्ली आए विमान में सवार छह यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि विमान सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे यहां पहुंचा था.
लंदन-दिल्ली विमान में सवार छह यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, 'एअर इंडिया' के लंदन से दिल्ली आए विमान में सवार छह यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि विमान सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे यहां पहुंचा था.
मुंबई में कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन के आरोप में 34 लोग गिरफ्तार
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुलिस ने सोमवार देर रात को मुंबई हवाईअड्डे के पास एक क्लब पर छापेमारी की और कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन के आरोप में 34 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने इस बारे में बताया.
अरूणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 22 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरूणाचल प्रदेश में कम से कम 22 और लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है तथा एक और संक्रमित की मौत हो गई है. राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ एल जाम्पा ने मंगलवार को बताया कि पूर्वोतर राज्य में कुल मामले 16,652 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 56 पहुंच गई है.
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 349 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 349 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 2,39,280 हो गयी. एक अधिकारी ने बताया कि जिले में संक्रमण से छह और लोगों की मौत हो गयी। अब तक 5884 लोगों की मौत हो चुकी है.

गौतम बुद्ध नगर जिले में 46 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, गौतम बुद्ध नगर जिले में मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण के 46 नए मामले सामने आए. जिले में अब तक कुल 24,606 मरीज कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं.
अंडमान एवं निकोबार में कोविड-19 के सात नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के सात नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 4,888 हो गए.
तेलंगाना में कोविड-19 के 617 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  तेलंगाना में कोविड-19 के 617 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.82 लाख से अधिक हो गई है. वहीं संक्रमण से तीन और लोगों ने दम तोड़ दिया है. इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,518 हो गई है.
महाराष्ट्र: भाजपा विधायक की शादी में कोविड-19 नियमों का उल्लंघन
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुणे में भाजपा के एक विधायक की शादी में सामाजिक दूरी के नियम का उल्लंघन करते हुए सैंकड़ों लोगों ने शिरकत की और इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं समेत कई मेहमानों ने मास्क लगाने की भी जरूरत नहीं समझी. शादी के वायरल वीडियो में भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख चंद्रकांत पाटिल और पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस बिना मास्क लगाए लोगों से बहुत करीब से बात करते दिख रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में अब तक कोविड-19 से 8,212 रोगियों की मौत
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 16 और रोगियों की कोविड-19 से मौत हो जाने के साथ ही इससे मरने वालों का आंकड़ा 8,212 पहुंच गया है. वहीं संक्रमण के 1,018 नये मामलों के साथ कुल रोगियों की संख्या 5,72,621 पहुंच गयी है.सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के मुताबिक कोविड-19 से 16 और रोगियों की मौत हो गई जिनमें से पांच राजधानी लखनऊ में जबकि दो दो मामले कानपुर और वाराणसी से सामने आए हैं.
छत्तीसगढ़ में 1,258 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,258 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2,68,477 हो गई है.राज्य में सोमवार को 139 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 1,357 लोगों ने घर में पृथकवास पूर्ण किया है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com