Coronavirus India Report:भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 46,963 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या रविवार को बढ़कर 81,84,082 हो गई, जिनमें से 74.91 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं और इसी के साथ देश में लोगों के संक्रमणमुक्त होने की दर बढ़कर 91.54 प्रतिशत हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 470 और लोगों की मौत होने से देश में संक्रमण के कारण अब तक जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,22,111 हो गई है. देश में अब तक 74,91,513 लोग कोविड-19 संक्रमण से उबर चुके हैं और देश में लोगों के संक्रमणमुक्त होने की दर बढ़कर 91.54 प्रतिशत हो गई है. कोरोना वायरस के कारण लोगों की मौत की दर 1.49 प्रतिशत है. भारत में लगातार तीसरे दिन उपचाराधीन लोगों की संख्या छह लाख से नीचे रही. आंकड़ों के अनुसार, देश में 5,70,458 लोग उपचाराधीन हैं, जो कुल मामलों का 6.97 प्रतिशत है.
Coronavirus India Updates in Hindi:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका नहीं है, लेकिन अगर ऐसी परिस्थिति उभरती है तो राज्य इससे निपटने को लेकर तैयार है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को यह बात कही.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण के 4,009 नए मामले सामने आने के साथ ही महाराष्ट्र में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 16,87,784 तक पहुंची, 104 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 44,128 हुई : स्वास्थ्य विभाग.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में सोमवार को 47 स्वास्थ्य कर्मियों समेत 4138 और लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया. वहीं, कोविड-19 के कारण 21 और लोगों ने दम तोड़ दिया.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,916 मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को बढ़कर 8,27,882 हो गई. नवीनतम बुलेटिन में कहा गया कि 3,033 रोगी इस अवधि के दौरान ठीक हुए, जबकि 13 मरीजों की संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, त्रिपुरा में सोमवार को कम से कम 135 और लोगों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 30,852 पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दो और मरीजों की संक्रमण के कारण मौत होने से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 345 हो गई.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में 5 दिनों के बाद ऐसा हुआ जब कोरोना के नए मामलों की संख्या 5 हजार के नीचे आ गई है. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 4001 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,96,371 हो गई. लेकिन दिल्ली का 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट अभी भी करीब 11 फ़ीसदी (10.91%) है. वहीं इस दौरान 42 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 6604 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में कोविड-19 के 875 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,74,679 हुई, इस महामारी से चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 3,728 पर पहुंचा : स्वास्थ्य विभाग.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के भीतर 25 लोगों की मौत हो गई, जिससे इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,076 हो गयी है. उत्तर प्रदेश में संक्रमण की दर पिछले 45 दिनों से लगातार घट रही है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. उन्हें पिछले महीने कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 5,664 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3.92 लाख से अधिक हो गयी वहीं सकारात्मकता दर बढ़कर लगभग 13 प्रतिशत तक पहुंच गयी.
छत्तीसगढ़ में रविवार को 1,543 लोगों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की संख्या 1,88,813 तक पहुंच गई वहीं ठीक हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 1,64,537 हो गई.
कोरोना वायरस महामारी ने मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को पैदा किया है और इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने दिशानिर्देश जारी कर कहा है कि कोविड-19 अस्पतालों में मनोचिकित्सक से परामर्श की सुविधा होनी चाहिए.