Coronavirus India Updates: भारत में आज कोरोना वायरस (Coronavirus) के 20,000 से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 19,079 नए मामले दर्ज होने के साथ कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1.03 करोड़ पर पहुंच गए हैं. बीते 24 घंटों यानी एक दिन में Covid-19 की वजह से 224 लोगों की जान गई है. अब तक देश में 1,49,218 मरीजों की वायरस की वजह से मौत हुई है. देश में लगातार 12 दिनों से उपचाराधीन लोगों की संख्या तीन लाख से कम है. अभी कुल 2.5 लाख से कुछ अधिक लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.42 प्रतिशत है. इस बीच, कोरोनावायरस टीकाकरण कार्यक्रम की तैयारियों को जांचने और परखने के लिए देशभर में ड्राई रन चल रहा है.
Here are the LIVE Updates on Coronavirus (COVID-19) Cases:
देश के ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया डॉ वी जी सोमानी रविवार सुबह 11:00 बजे मीडिया को अपना बयान देंगे. सूत्रों का कहना है कि सरकारी पैनल सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने ऑक्सफोर्ड के टीके कोविशील्ड और भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सिन ने हरी झंडी देते हुए डीसीजीआई को भेजा है, जिस पर सोमानी कल स्थिति साफ करेंगे.
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ट्वीट किया, "कोविड वैक्सीनेशन के पहले चरण में देशभर में तीन करोड़ लोगों को मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी. इसमें एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मी और दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं. प्राथमिकता सूची में बाकी बचे 27 करोड़ लाभार्थियों को जुलाई तक कैसे वैक्सीन लगाई जाएगी, इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है."
In 1st phase of #COVID19Vaccination free #vaccine shall be provided across the nation to most prioritised beneficiaries that incl 1 crore healthcare & 2 crore frontline workers
- Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) January 2, 2021
Details of how further 27 cr priority beneficiaries are to be vaccinated until July are being finalised pic.twitter.com/K7NrzGrgk3
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कोरोना वैक्सीन जैसी दिल्ली में फ्री होगी क्या वैसे ही सभी राज्यों में भी फ्री होगी' सवाल पूछे जाने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन दिल्ली में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में फ्री होगी.
कोरोना वैक्सीन दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे देश में फ्री होगा: 'कोरोना वैक्सीन जैसी दिल्ली में फ्री होगी क्या वैसे ही सभी राज्यों में भी फ्री होगा' सवाल पूछे जाने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन pic.twitter.com/NUJg8v2JkF
- ANI_HindiNews (@AHindinews) January 2, 2021
दिल्ली के द्वारका सेक्टर-18 के वेंकटेश्वर अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के लिए ड्राई रन चल रहा है. ड्राई रन की मेडिकल सुपरवाइजर ने समाचार एएनआई को बताया, "हमने सारे व्यवस्था कर रखी है. आज हम 25 लोगों को वैक्सीनेट कर रहे हैं."
दिल्ली: द्वारका सेक्टर-18 के वेंकटेश्वर अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के लिए ड्राई रन चल रहा है। ड्राई रन की मेडिकल सुपरवाइजर ने बताया, "हमने सारे व्यवस्था कर रखी है। आज हम 25 लोगों को वैक्सीनेट कर रहे हैं।" #COVID19 pic.twitter.com/HiswlYslyK
- ANI_HindiNews (@AHindinews) January 2, 2021
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, CSIR के डायरेक्टर जनरल शेखर मांडे ने कहा कि इतने बड़े स्तर पर लोगों का टीकाकरण करना है. हमें हर व्यक्ति तक टीका पहुंचाना है और सुनिश्चित करना है कि टीका देने से रिएक्शन न हो. इतने बड़े स्तर का काम है इसलिए सरकार ने ड्राई रन करने का सोचा होगा.
इतने बड़े स्तर पर लोगों का टीकाकरण करना है। हमें हर व्यक्ति तक टीका पहुंचाना है और सुनिश्चित करना है कि टीका देने से रिएक्शन न हो। इतने बड़े स्तर का काम है इसलिए सरकार ने ड्राई रन करने का सोचा होगा: शेखर मांडे, CSIR के डायरेक्टर जनरल #COVID19 pic.twitter.com/ofVcDhZyB6
- ANI_HindiNews (@AHindinews) January 2, 2021
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 19,079 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1.03 करोड़ पर पहुंच गए हैं. दूसरी ओर, बीते 24 घंटों यानी एक दिन में Covid-19 की वजह से 224 लोगों की जान गई है. अब तक देश में 1,49,218 मरीजों की मौत हो चुकी है.