Coronavirus India Updates : देश में एक दिन में कोविड-19 के 45,576 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 89.58 लाख हो गए. वहीं 83.83 लाख से अधिक लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 93.58 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में कोविड-19 के 45,576 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 89,58,483 हो गए. वहीं 585 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,31,578 हो गई. इसके अनुसार देश में लगातार नौवें दिन उपचाराधीन लोगों की संख्या पांच लाख से कम है. आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 4,43,303 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 4.95 प्रतिशत है.देश में कुल 83,83,602 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर 93.58 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार चले गए थे.
Here are the updates on India Coronavirus Cases:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 1,340 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या गुरुवार को बढ़कर 1,92,982 हो गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. इस दौरान 1,113 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में गुरुवार को कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 53 और मरीजों की मौत हो गयी और इसके साथ ही राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 7,873 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 7546 नए मामले सामने आए जबकि 98 और मरीजों की मौत हो गई. राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,10,630 हो गई जबकि मृतकों का आंकड़ा 8041 हो गया. वहीं पिछले 24 घंटों में 6685 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक 4,59,368 लोग ठीक हो चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान आठ और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या गुरुवार को 1209 पहुंच गई जबकि इस महामारी से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,29,474 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से गुरुवार को 15 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से कुल मरने वालों का आंकड़ा 2,116 तक पहुंच गया. जबकि 2,549 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 2,34,907 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,316 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर गुरुवार को 8,58,711 हो गयी. राज्य सरकार की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 11 और लोगों की संक्रमण से मौत हो गयी है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 6910 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस के मामले में थोड़ी सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है. योगी ने कोविड-19 के फिर से बढ़ते मामलों के मद्देनजर 'इंटीग्रेटेड कमाण्ड एंड कंट्रोल सेंटर' को पूरी सक्रियता से संचालित करने के निर्देश दिये.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 39 और लोगों की मौत हो गई तथा 2,586 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमण से पीड़ित 39 और लोगों की मौत हो गई.
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 2048 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.इसके साथ ही राज्य में अबतक सामने आए कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 2,15,413 हो गई है.
झारखंड में पिछले 24घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण से तीन और व्यक्तियों की मौत हुई जिसके चलते राज्य में अबतक इस महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 934 हो गयी है. वहीं, संक्रमण के 251 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 1,06,742 तक पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार रात जारी रिपोर्ट में उपरोक्त जानकारी के साथ बताया गया कि अबतक सामने आए कुल 1,06,742 संक्रमितों में से 1,03,171 ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं.