Coronavirus Updates: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के 61,871 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1033 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75 लाख के करीब हो गई है. एक दिन पहले 24 घंटों में कुल 62,212 नए मामले सामने आए थे जबकि 837 लोगों की मौत हुई थी. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज (रविवार) सुबह जारी किए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 72,614 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं, यानी नए संक्रमितों की संख्या से ज्यादा ठीक हुए मरीजों की संख्या है. गौरतलब है कि भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 3.96 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 11.09 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है.
Coronavirus Updates in Hindi:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और मरीजों की मौत हो गई और इस महामारी के 476 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,27,630 पहुंच गई. एक चिकित्सा बुलेटिन के अनुसार राज्य में संक्रमण से अब तक 4,012 लोगों की मौत हो चुकी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के कारण 64 और लोगों की मौत होने के बाद इस संक्रमण से राज्य में मारे गए लोगों की संख्या रविवार को बढ़कर 6,000 के पार हो गई. इसके अलावा, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,983 नए मामले सामने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,21,036 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,060 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में मामलों की कुल संख्या 15,95,381 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने एक बयान में बताया कि महामारी के कारण 150 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 42,115 पहुंच गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से किसी की मौत नहीं हुई और राज्य में रविवार को इस महामारी के 952 नये मामले सामने आये. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में 1,091 नए मामलों के साथ कोविड-19 के मामले 1,59,726 हुए; अभी तक संक्रमण से कुल 3,638 लोगों की मौत : स्वास्थ्य विभाग.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को 13 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 1748 हो गयी है. वहीं 1985 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 1,73,266 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,986 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या रविवार को 7,83,000 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान 4,591 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद स्वस्थ हो चुके लोगों की कुल संख्या 7,40,000 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू कश्मीर में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 578 नए मामले सामने आए, जबकि इस महामारी से सात और मरीजों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली में कोरोना वायरस से 28 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या छह हजार के पार हुई, इस महामारी के 3,299 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,31,017 हुई : अधिकारियों ने बताया.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 40 और लोगों की मौत हो गई तथा 2880 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 के 40 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 6629 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री निर्मल मांझी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें यहां एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोविड-19 के चलते कोलकाता सशस्त्र पुलिस के एक सहायक उप-निरीक्षक की रविवार सुबह मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि लगभग 55 साल के सिद्धांत शेखर डे बीते कुछ सप्ताह से कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहे थे. उन्होंने यहां एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. कोविड-19 महामारी फैलने के बाद से कोलकाता में 15 से अधिक पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, त्रिपुरा में रविवार को कम से कम 141 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिसके साथ राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 29,468 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 2515 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,58,502 हो गई है.
दिल्ली में कोविड-19 से शनिवार को 35 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,981 पहुंच गई जबकि इस महामारी के 3,259 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 3.27 लाख से अधिक हो गई है.