Coronavirus Updates: भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 3.93 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 11.04 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 74,32,680 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 62,212 नए मामले सामने आए. इस दौरान 70,816 मरीज ठीक हुए और 837 लोगों की मौत हुई है. अब तक कुल 65,24,595 मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना से 1,12,998 लोगों की मौत हुई है. 7,95,087 एक्टिव मामले हैं. पिछले 24 घंटों में 9,99,090 टेस्ट हुए. अब तक कुल 9,32,54,017 कोरोना सैंपल टेस्ट हो चुके हैं.
Coronavirus Updates in Hindi:
एजेंसी भाषा के अनुसार उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 2880 नये मामले आये और इसके साथ ही प्रदेश में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 4,52,660 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 2880 नये मामले सामने आये जबकि 3528 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं .अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में अब तक 4,11,611 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं . उन्होंने बताया कि प्रदेश में संक्रमितों के ठीक होने की दर अब 90.93 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में फिलहाल 34,420 मरीजों का इलाज चल रहा है, कोरोना वायरस संक्रमण से प्रदेश में अब तक 6,629 लोगों की मौत हो चुकी है . प्रसाद के मुताबिक शुक्रवार को राज्य में 1.62 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गयी और अब तक कुल 1.28 करोड़ से अधिक जांच की जा चुकी है . फिलहाल 15,831 मरीज गृह पृथक-वास में हैं .
एजेंसी भाषा के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष की सेहत में शनिवार को सुधार दर्ज किया गया और उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक उनका ऑक्सीजन संतृप्तता स्तर व अन्य स्वास्थ्य मानक "स्थिर" हैं. चिकित्सकों ने कहा कि मेदिनीपुर के सांसद को सुबह बुखार नहीं था और दोपहर में उन्होंने सामान्य भोजन किया. उन्होंने कहा कि घोष के "फेफड़ों में कुछ गड़बड़ी" मिलने पर चिकित्सकों ने उनकी छाती का सीटी स्कैन किया.एक चिकित्सक ने कहा, "आज दोपहर में घोष की छाती का सीटी स्कैन किया गया क्योंकि डॉक्टरों को उनके फेफड़ों में कुछ गड़बड़ी मिली थी. उनकी सेहत में कुल मिलाकर सुधार है और उन्हें अब बुखार नहीं है."
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की विशेषज्ञ समिति ने शुक्रवार को भारत में रूसी कोविड-19 रोधी टीके स्पूतनिक-पांच के दूसरे चरण के चिकित्सकीय परीक्षण के लिए डॉ. रेड्डी लेबोरेटरीज को अनुमति देने की सिफारिश की.
राष्ट्रीय राजधानी में अक्टूबर माह के चरण वाले सीरो-सर्वेक्षण की शुरुआत कर दी गई है, जोकि पहले विलंबित हो गया था.
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोविड-19 के कारण 22 लोगों की मौत हो गयी जिससे यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 5,946 हो गयी है. वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के 3,428 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3.24 लाख से अधिक हो गयी है.