विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus Updates: भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 3.93 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 11.04 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 74,32,680 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 62,212 नए मामले सामने आए. इस दौरान 70,816 मरीज ठीक हुए और 837 लोगों की मौत हुई है. अब तक कुल 65,24,595 मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना से 1,12,998 लोगों की मौत हुई है. 7,95,087 एक्टिव मामले हैं. पिछले 24 घंटों में 9,99,090 टेस्ट हुए. अब तक कुल 9,32,54,017 कोरोना सैंपल टेस्ट हो चुके हैं.

Coronavirus Updates in Hindi:

प्रयागराज में कोरोना वायरस से 98 और व्यक्ति संक्रमित
एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में शनिवार को 98 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिससे यहां संक्रमित लोगों की संख्या 22,208 हो गई. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर जीएस बाजपेयी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को 34 व्यक्तियों को उपचार के उपरांत अस्पताल से छुट्टी दी गई. अभी तक 5,142 व्यक्तियों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. वहीं, 1664 लोगों का कोरोना का इलाज चल रहा है. डाक्टर बाजपेयी ने बताया कि शनिवार को 131 लोगों ने घर में पृथक-वास पूरा किया और अभी तक कुल 15,110 लोग घर में पृथक-वास पूरा कर चुके हैं.

तमिलनाडु में कोविड-19 के 4,295 नए मामले, 57 मरीजों की मौत
एजेंसी भाषा के मुताबिक तमिलनाडु में कोरोना वायरस के संक्रमण के 4,295 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6,83,486 पहुंच गया जबकि 57 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 10,586 हो गई.स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी.स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया कि आज 5,005 मरीज संक्रमण से ठीक हुए, जिसके बाद अब तक राज्य में ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,32,708 पहुंच गई. राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 40,192 है. पिछले 24 घंटों में राज्य में 90,242 नमूनों की जांच की गई. अब तक कुल 88,56,280 नमूनों की जांच की जा चुकी है. चेन्नई में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,132 और नए मामले सामने आए.

डॉ रेड्डीज को कोविड-19 के टीके के दूसरे-तीसरे चरण का मानव परीक्षण करने की मंजूरी मिली
एजेंसी भाषा के मुताबिक डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज लिमिटेड को कोविड-19 के रूस में बने टीके स्पूतनिक वी का भारत में दूसरे व तीसरे चरण का मानव परीक्षण करने की मंजूरी मिल गयी है. कंपनी ने एक बयान में इसकी जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि उसे और रसियन डाइरेक्ट इवेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) को भारतीय औषधि महा नियंत्रक (डीजीसीआई) से यह मंजूरी प्राप्त हुई है. कंपनी ने कहा कि यह एक नियंत्रित अध्ययन होगा, जिसे कई केंद्रों पर किया जायेगा. इससे पहले सितंबर 2020 में डॉ.रेड्डीज़ और आरडीआईएफ ने स्पुतनिक वी वैक्सीन के परीक्षण और भारत में इसके वितरण के लिये साझेदारी की थी. साझेदारी के तहत आरडीआईएफ भारत में विनियामक अनुमोदन पर डॉ.रेड्डीज को वैक्सीन की 10 करोड़ खुराक की आपूर्ति करेगा. 
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 2880 नये मामले सामने आये
एजेंसी भाषा के अनुसार उत्‍तर प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 2880 नये मामले आये और इसके साथ ही प्रदेश में अब तक संक्रमितों की कुल संख्‍या 4,52,660 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्‍य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 2880 नये मामले सामने आये जबकि 3528 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं .अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में अब तक 4,11,611 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं . उन्‍होंने बताया कि प्रदेश में संक्रमितों के ठीक होने की दर अब 90.93 प्रतिशत है. उन्‍होंने बताया कि प्रदेश में फिलहाल 34,420 मरीजों का इलाज चल रहा है, कोरोना वायरस संक्रमण से प्रदेश में अब तक 6,629 लोगों की मौत हो चुकी है . प्रसाद के मुताबिक शुक्रवार को राज्‍य में 1.62 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गयी और अब तक कुल 1.28 करोड़ से अधिक जांच की जा चुकी है . फिलहाल 15,831 मरीज गृह पृथक-वास में हैं .

बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष की सेहत में सुधार
एजेंसी भाषा के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष की सेहत में शनिवार को सुधार दर्ज किया गया और उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक उनका ऑक्सीजन संतृप्तता स्तर व अन्य स्वास्थ्य मानक "स्थिर" हैं. चिकित्सकों ने कहा कि मेदिनीपुर के सांसद को सुबह बुखार नहीं था और दोपहर में उन्होंने सामान्य भोजन किया. उन्होंने कहा कि घोष के "फेफड़ों में कुछ गड़बड़ी" मिलने पर चिकित्सकों ने उनकी छाती का सीटी स्कैन किया.एक चिकित्सक ने कहा, "आज दोपहर में घोष की छाती का सीटी स्कैन किया गया क्योंकि डॉक्टरों को उनके फेफड़ों में कुछ गड़बड़ी मिली थी. उनकी सेहत में कुल मिलाकर सुधार है और उन्हें अब बुखार नहीं है." 
Coronavirus Updates: वैज्ञानिकों ने कोरोना के प्रतिरूपण को रोकने के लिए नई पद्धति विकसित की

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, वैज्ञानिकों ने एक ऐसे प्रोटीन को रोकने की पद्धति विकसित की है, जिसका इस्तेमाल नोवेल कोरोनावायरस प्रतिरक्षा तंत्र के महत्वपूर्ण घटकों को निष्क्रिय करने के लिए करता है. इस खोज से कोविड-19 के इलाज के लिए नई दवा बनाने में मदद मिल सकती है.
Coronavirus Updates: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 118 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 118 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस दौरान 2 पुलिसकर्मियों की मौत हुई. पुलिस विभाग में कोरोना के 1960 एक्टिव केस हैं. इस वायरस की वजह से अब तक 267 पुलिसकर्मियों की जान गई है.
Coronavirus Updates: महाराष्ट्र में 11,000 से ज्यादा नए कोरोना केस

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र में अब भी बड़ी संख्या में कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं. यहां 11,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद कर्नाटक और केरल में 7,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 837 लोगों की मौत हुई है और इनमें से 82 फीसदी मौतें 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों- महाराष्ट्र, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और केरल में हुई हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 306 लोगों की मौत हुई.
Coronavirus Updates: ओडिशा में कोरोना के 2,196 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में बीजद सांसद समेत 2,196 और लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद शनिवार को संक्रमितों की कुल संख्या 2,66,345 हो गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Coronavirus Updates: तेलंगाना में कोरोना के 1,451 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में कोरोनावायरस के 1,451 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 2.20 लाख हो गए. यहां 9 और संक्रमितों की मौत से मृतक संख्या बढ़कर 1,265 हो गई.
Coronavirus Updates: 70 प्रतिशत से ज्यादा लोग दूसरी बीमारियों से ग्रसित थे

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, देश में कोरोना के मामले 74 लाख पार हो गए हैं. कोरोना से 1,12,998 लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक लोग अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे.
Coronavirus Updates: अंडमान निकोबार में कोरोना के 10 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोरोनावायरस के 10 नए मामले सामने आने से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,072 हो गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के कारण एक और मरीज की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 56 हो गई.
Coronavirus Updates: कोरोना मरीजों की संख्या 8 लाख के नीचे आई

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि डेढ़ माह में पहली बार कोरोना मरीजों की संख्या 8 लाख के नीचे आई है. वहीं लगातार नौवें दिन उपचाराधीन लोगों की संख्या नौ लाख से कम रही है. भारत में कोविड-19 के मामले 7 अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गए.
Coronavirus Updates: प्रयागराज में कोरोना के 132 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में शुक्रवार को 132 व्यक्तियों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिससे यहां संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 22,110 पहुंच गई. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर जीएस बाजपेयी ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना से दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई, जिससे यहां इस वायरस से मरने वालों की संख्या 292 तक पहुंच गई.
Coronavirus Updates: देश में कोरोनावायरस के 7,95,087 एक्टिव मामले

देश में कोरोनावायरस के 7,95,087 एक्टिव मामले हैं. पिछले 24 घंटों में 9,99,090 टेस्ट हुए. अब तक कुल 9,32,54,017 कोरोना सैंपल टेस्ट हो चुके हैं. अब तक कुल 65,24,595 मरीज ठीक हो चुके हैं.
Coronavirus Updates: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 74 लाख पार

NDTV संवाददाता के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 74,32,680 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 62,212 नए मामले सामने आए. इस दौरान 70,816 मरीज ठीक हुए और 837 लोगों की मौत हुई है.
Coronavirus Updates: रेमडेसिविर का अस्पतालों में भर्ती कोविड-19 मरीजों की मृत्युदर घटाने में कोई असर नहीं : परीक्षण

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, 'डब्ल्यूएचओ सॉलिडरिटी ट्रायल' के अंतरिम नतीजे से संकेत मिला है कि कोविड-19 के सिलसिले में चार दवाओं--रेमडेसिविर, हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन, लोपिनाविर/रिटोनोविर और इंटरफेरोन का मृत्युदर घटाने, श्वसन को सुचारू करने और अस्पताल में भर्ती रहने की अवधि पर कोई असर नहीं जान पड़ता है.
Coronavirus Updates: छत्तीसगढ़ में 2472 लोगों में कोरोना की पुष्टि

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 2472 नए लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 1,55,987 हो गई है. राज्य में शुक्रवार को 557 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 1982 लोगों ने घरों में पृथक-वास पूर्ण किया है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित पांच लोगों की मौत हुई है.
रूसी कोविड-19 टीके के दूसरे चरण का परीक्षण करने के लिए डॉ.रेड्डी को अनुमति देने की सिफारिश
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की विशेषज्ञ समिति ने शुक्रवार को भारत में रूसी कोविड-19 रोधी टीके स्पूतनिक-पांच के दूसरे चरण के चिकित्सकीय परीक्षण के लिए डॉ. रेड्डी लेबोरेटरीज को अनुमति देने की सिफारिश की.
कोविड-19 : दिल्ली सरकार ने अगले चरण के सीरो-सर्वेक्षण की शुरुआत की
राष्ट्रीय राजधानी में अक्टूबर माह के चरण वाले सीरो-सर्वेक्षण की शुरुआत कर दी गई है, जोकि पहले विलंबित हो गया था.
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,428 नए मामले, 22 मरीजों की मौत
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोविड-19 के कारण 22 लोगों की मौत हो गयी जिससे यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 5,946 हो गयी है. वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के 3,428 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3.24 लाख से अधिक हो गयी है.
झारखंड में कोविड-19 के 473 नये मरीज सामने आए, चार और की मौत
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से चार और लोगों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में इस महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 824 तक पहुंच गयी है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com