भारत में एक दिन में कोविड-19 के 11,649 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,09,16,589 हो गई. वहीं, इस महीने में नौंवी बार संक्रमण से एक दिन में 100 से कम लोगों की मौत हुई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, वायरस से 90 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,55,732 हो गई. आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल 1,06,21,220 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.29 प्रतिशत हो गई. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत है. देश में अभी उपचाराधीन लोगों की संख्या डेढ़ लाख से कम है. अभी कुल 1,39,637 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.28 प्रतिशत है. देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.
Here are Updates on "Coronavirus Cases Updates in Hindi:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के सोमवार को 82 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 3,19,005 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को राज्य में कोविड-19 का 1365 लोगों का इलाज चल रहा था.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 141 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 6,37,087 हो गई. पिछले 24 घंटे में 2 और मरीजों की मौत के साथ ही यहां मौत का कुल आंकड़ा 10,893 हो गया. वहीं इस दौरान 134 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,25,158 लोग ठीक हो चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, देश में अभी कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या 1.39 लाख है और 33 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में 5,000 से कम उपचाराधीन मरीज हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. देश के कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या का 77 प्रतिशत (76.5 प्रतिशत) तीन राज्यों - केरल, महाराष्ट्र और कर्नाटक में है. केरल और महाराष्ट्र में कुल 74.72 प्रतिशत उपचाराधीन मरीज हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. उन्हें एक रैली में बेहोश होने के बाद एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अहमदाबाद के अस्पताल ने सोमवार को बताया कि मुख्यमंत्री में संक्रमण के मामूली लक्षण हैं और उनकी स्थिति स्थिर है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, नोएडा में कोविड-19 टीकाकरण के पहले चरण में टीका लगवा चुके अग्रिम मोर्चा के योद्धाओं को सोमवार को टीके की दूसरी खुराक दी गई. गौतमबुद्ध नगर के सांसद तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने भी सोमवार को टीके की दूसरी खुराक ली. इसके अलावा 81 बूथों पर पहले चरण में टीकाकरण से वंचित रहे 12,911 कर्मियों को टीके की पहली खुराक दी जा रही है.