विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत में मंगलवार की सुबह तक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के कुल 22,065 नए केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 99,06,165 हो गई है. एक दिन में 354 मौतें हुई हैं, जिसके साथ कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 1,43,709 हो गई है, देश में फिलहाल कुल 3,39,820 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटों में  34,477 लोग ठीक हुई हैं, वहीं, इस बीमारी से अब तक कुल 94,22,636 लोग ठीक हो चुके हैं.

आंकड़ों के अनुसार, कुल 94,22,636 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.12 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. देश में लगातार नौ दिन से उपचाराधीन लोगों की संख्या चार लाख से कम है. कुल 3,39,820 लोगों का कोरोनावायरस का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 3.43 प्रतिशत है.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3442 नये मामले सामने आए, 70 की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 3442 नये मामले सामने आए जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 18,86,807 हो गई है. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी. वायरस से 70 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 48,339 हो गई.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित 13 लोगों की मौत, 1045 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1045 नए मामले मंगलवार को सामने आए. इससे अब तक राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,93,584 हो गई है. वहीं, राज्य में संक्रमण से 13 और लोगों की मौत हो गई.
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 1,073 नए मामले, 13 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,073 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,25,709 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 13 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 3,425 हो गयी है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 85 हजार से ज्यादा टेस्ट हुए, 1617 नए मामले आए सामने
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1617 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6,10,447 हो गया. वहीं पिछले 24 घंटों में यहां 85 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए जो कि एक रिकॉर्ड है. पहली बार आरटी-पीसीआर टेस्ट की संख्या 42000 के पार हो गई. इस दौरान 41 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10,115 हो गई.

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 496 नए मामले, 11 की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में मंगलवार को 496 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जबकि 11 अन्य मरीजों ने इस घातक वायरस के कारण दम तोड़ दिया. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 496 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 83502 हो गयी है.
ओडिशा में कोविड-19 के 300 नए मामले आए, चार और मौतें हुईं
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में मंगलवार को कोविड-19 के 300 नए मामले सामने आए, जिससे तटीय राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,24,389 हो गए, जबकि बीमारी के कारण चार और मरीजों की मौत होने से इस महामारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,815 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1336 नए मामले, 20 की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 1,336 नए मरीज सामने आए जबकि पिछले 24 घंटे में 20 और संक्रमितों की मौत हो गई है. इस संक्रमण से अब तक जान गंवाने वालों की संख्‍या 8,103 तक पहुंच गई है जबकि राज्य में कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 5,68,064 हो गई है.
कोविड के मामलों, मौत की संख्या में आ रही कमी, एक देश के तौर पर लगता है कि हम अच्छा कर रहे हैं, हम जीवन बचा रहे हैं लेकिन इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता है : सरकार
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें

कोरोना से देश में अभी तक 1,43,709 लोगों की मौत हुई है. इनमें से महाराष्ट्र के 48,269, कर्नाटक के 11,954, तमिलनाडु के 11,909, दिल्ली के 10,074, पश्चिम बंगाल के 9,100, उत्तर प्रदेश के 8,083, आंध्र प्रदेश के 7,059 और पंजाब के 5,098 लोग थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.

भारत में 61 दिन बाद 23 हजार से कम मामले

भारत में कोविड-19 के मामले लगातार कम हो रहे हैं. करीब पांच महीने बाद कोविड-19 के 23 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले सात जुलाई को 22,252 नए मामले सामने आए थे. वहीं मरीजों के ठीक होने की दर भी 95 प्रतिशत से अधिक हो गई है. 
IIT मद्रास के 183 छात्र कोविड पॉजिटिव

IIT मद्रास ने बताया है कि 1 दिसंबर से अबतक संस्थान के 183 छात्र कोविड-19 से संक्रमति हो चुके हैं. यानी कि वहां पर महज 15 दिनों में 183 छात्र कोविड पॉजिटिव निकले हैं.
नोएडा में कोविड-19 के 65 नए मामले

नोएडा में मंगलवार को कोविड-19 के 65 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 24,266 हो गयी है.
मंगलवार सुबह तक 65 और मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. पिछले 24 घंटे के दौरान 105 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी. जबकि, शहर के विभिन्न अस्पतालों में 810 मरीजों का उपचार चल रहा है. जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 86 लोगों की मौत हुई है.

जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक 23,370 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी मिल चुकी है. संक्रमण के नए मामलों के साथ अब संक्रमितों की कुल संख्या 24,266 हो गयी है. उन्होंने बताया कि अब तक 5,85,646 नमूनों की जांच की गई है. जनपद में मरीजों के ठीक होने की दर 96.2 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 0.4 प्रतिशत है. 
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 23 नए मामले

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आने से सोमवार को संक्रमितों की संख्या 16,536 हो गयी. 23 नए मामलों में से पांच कैपिटल कॉम्पलेक्स क्षेत्र, चार-चार ईस्ट सियांग और चांगलांग, तीन सियांग, दो-दो मामले अंजाव और लोअर दिबांग घाटी जबकि एक-एक मामले तिरप, पापुमपारे और तवांग में सामने आए.

उन्होंने बताया कि सोमवार को 37 लोग ठीक हो गए. राज्य में अब तक 16,243 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं और फिलहाल 238 लोगों का इलाज चल रहा है. अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से अब तक 55 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में ठीक होने की दर 98.22 प्रतिशत है. संक्रमण दर 1.78 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 0.33 प्रतिशत है.
महाराष्ट्र: ठाणे जिले में कोविड-19 के 347 नए मामले, सात और लोगों की मौत

 महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 347 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,36,556 हो गए. वायरस से सात और लोगों की मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 5,823 हो गई. उन्होंने बताया कि यहां अभी 5,457 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है और 2,25,276 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

जिले में मरीजों के ठीक होने की दर 95.23 प्रतिशत और कोविड-19 से मृत्यु दर 2.46 प्रतिशत हे.
इस बीच, पड़ोसी पालघर जिले के एक अधिकारी ने बताया कि वहां कोविड-19 के कुल 43,650 मामले सामने आए हैं और वायरस से 1,173 लोगों की मौत हुई है.
देश में कोरोना के 22,065 नए मामले सामने आए

मंगलवार की सुबह तक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के कुल 22,065 नए केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 99,06,165 हो गई है. एक दिन में 354 मौतें हुई हैं, जिसके साथ कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 1,43,709 हो गई है, देश में फिलहाल कुल 3,39,820 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटों में  34,477 लोग ठीक हुई हैं, वहीं, इस बीमारी से अब तक कुल 94,22,636 लोग ठीक हो चुके हैं.
कोरोना संक्रमित अनिल विज को दी गई प्लाज्मा थैरेपी, सेहत स्थिर

कोरोना वायरस से संक्रमित हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण पहलू सामान्य हैं और उन्हें प्लाज्मा थैरेपी दी जा रही है. रोहतक के पीजीआईएमएस अस्पताल की ओर से सोमवार को जारी चिकित्सा बुलेटिन में यह जानकारी दी. पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (पीजीआईएमसए) के निदेशक रोहतास यादव द्वारा गठित वरिष्ठ चिकित्सकों के एक विशेष चिकित्सा बोर्ड ने सोमवार को विज की जांच की.

बुलेटिन में कहा गया है, 'अनिल विज ठीक हैं और उनके स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण पहलू सामान्य हैं.'
हालांकि इसमें कहा गया है कि मंत्री को बुखार है. उन्हें दिये जा रहे उपचार पर डॉक्टर अच्छी तरह नजर बनाए हुए हैं. विज पांच दिसंबर को कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे. विज ने कोविड-19 के खिलाफ देश में बने टीके कोवैक्सिन के तीसरे चरण के परीक्षण के दौरान टीके की एक खुराक 20 नवंबर को पहले स्वयंसेवक के तौर पर ली थी. (भाषा)

मिजोरम में एक दिन में सामने आए कोरोना के 9 मामले

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9 मरीज मिले हैं. राज्य में अबतक कुल 4,049 केस सामने आ चुके हैं. वहां फिलहाल 173 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं, अबतक 7 लोगों की मौत हुई है.
ब्रिटेन में कोरोना का 'नया टाइप', बुधवार से सख्त लॉकडाउन

ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में जबरदस्त वृद्धि होने और कोरोना वायरस के एक नए प्रकार की पहचान होने के चलते देश की राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में बुधवार से सख्त लॉकडाउन लगाया जाएगा. ब्रिटेन की सरकार ने सोमवार को संसद में इस बाबत घोषणा की. कोरोना वायरस का यह नया प्रकार 'बेहद तेजी' से प्रसार के लिए जिम्मेदार है.

स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने हाउस ऑफ कॉमन्स में सांसदों को बताया कि इन इलाकों में केवल सात दिन में इस घातक वायरस संक्रमण के मामले दोगुने की दर से बढ़ रहे हैं इसलिए तत्काल और निर्णायक कदम उठाने की आवश्यकता थी. ऐसे में लंदन और इसके आसपास के इलाकों में 'टीयर-3' स्तर के प्रतिबंध लागू किए जाएंगे, जिसका मतलब लगभग पूर्ण लॉकडाउन से है.

हैंकॉक ने कहा, 'ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए प्रकार की पहचान हुई है जोकि दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड में वायरस के तेज प्रसार का कारण हो सकता है.' उन्होंने कहा कि इस नए प्रकार से संबंधित करीब 1000 मामलों की पहचान विशेषज्ञों ने की है. (भाषा)
मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 477 नए मामले सामने आए, सात रोगियों की मौत

मुंबई में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक महीने में दूसरी बार सबसे कम 477 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,87,303 हो गई. शहर के नगर निकाय ने यह जानकारी दी.
नगर निकाय ने कहा कि सोमवार को इस महीने दूसरी बार मौत के सबसे कम सात मामले सामने आने के बाद मृतकों की संख्या 10,988 हो गई.

बृह्नमुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कहा कि इससे पहले मुंबई में 16 नवंबर को 409 मामले सामने आए थे. 533 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 2,66,695 हो गई है. 9,008 लोग अब भी वायरस से संक्रमित हैं. (भाषा)

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com