Coronavirus India Updates: भारत में मंगलवार की सुबह तक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के कुल 22,065 नए केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 99,06,165 हो गई है. एक दिन में 354 मौतें हुई हैं, जिसके साथ कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 1,43,709 हो गई है, देश में फिलहाल कुल 3,39,820 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटों में 34,477 लोग ठीक हुई हैं, वहीं, इस बीमारी से अब तक कुल 94,22,636 लोग ठीक हो चुके हैं.
आंकड़ों के अनुसार, कुल 94,22,636 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.12 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. देश में लगातार नौ दिन से उपचाराधीन लोगों की संख्या चार लाख से कम है. कुल 3,39,820 लोगों का कोरोनावायरस का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 3.43 प्रतिशत है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 3442 नये मामले सामने आए जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 18,86,807 हो गई है. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी. वायरस से 70 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 48,339 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1045 नए मामले मंगलवार को सामने आए. इससे अब तक राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,93,584 हो गई है. वहीं, राज्य में संक्रमण से 13 और लोगों की मौत हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,073 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,25,709 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 13 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 3,425 हो गयी है.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1617 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6,10,447 हो गया. वहीं पिछले 24 घंटों में यहां 85 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए जो कि एक रिकॉर्ड है. पहली बार आरटी-पीसीआर टेस्ट की संख्या 42000 के पार हो गई. इस दौरान 41 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10,115 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में मंगलवार को 496 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जबकि 11 अन्य मरीजों ने इस घातक वायरस के कारण दम तोड़ दिया. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 496 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 83502 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में मंगलवार को कोविड-19 के 300 नए मामले सामने आए, जिससे तटीय राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,24,389 हो गए, जबकि बीमारी के कारण चार और मरीजों की मौत होने से इस महामारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,815 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 1,336 नए मरीज सामने आए जबकि पिछले 24 घंटे में 20 और संक्रमितों की मौत हो गई है. इस संक्रमण से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 8,103 तक पहुंच गई है जबकि राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,68,064 हो गई है.