विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनिया भर के 180 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक सात करोड़ से ज्यादा लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. करीब दो करोड़ 32 लाख एक्टिव केस हैं और साढ़े चार करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. इस महामारी ने करीब एक साल में दुनिया भर में करीब 16 लाख लोगों की जान ले ली है.

भारत में सोमवार की सुबह तक कोरोना वायरससंक्रमण के कुल मामलों की संख्या 98.84 लाख से अधिक हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में सोमवार यानी 14 दिसंबर की सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटों में 27,071 नए COVID-19 केस दर्ज हुए हैं. इस अवधि में 336 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मामले 98,84,100 हो चुके हैं. वहीं, अब तक देश में कोरोना से कुल 1,43,355 मौतें हो चुकी हैं. 

तमिलनाडु में कोविड-19 के 1141 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या आठ लाख के पार
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में कोविड-19 के 1141 नए मामले आने से सोमवार को संक्रमितों की संख्या आठ लाख से ज्यादा हो गयी. संक्रमण के कारण 14 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 11,909 हो गयी.
हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के 993 नए मामले सामने आए, 16 रोगियों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 993 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,53,385 हो गई जबकि 16 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 2,733 हो गई है.
गुजरात में कोरोना वायरस के 1120 नए मामले, 11 की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में सोमवार को 1120 और लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया तथा 11 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमण के कुल मामले 2,28,803 पर पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 4,182 हो गई है.
जीतन राम मांझी कोरोना वायरस से संक्रमित, ‘हम’ की आगामी बैठक स्थगित
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिसके बाद हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आगामी बैठक स्थगित कर दी गई. 'हम' द्वारा सोमवार को यहां जारी बयान में कहा गया कि पार्टी के 76 वर्षीय संस्थापक अध्यक्ष मांझी की कोरोना वायरस जांच की गई जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 2949 नए मामले आए सामने
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2949 नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,83,365 हुई जबकि 60 और मरीजों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 48,296 हुई.
दिल्ली में कोरोना के 1376 नए मामले आए सामने, 60 और मरीजों की मौत
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर कुछ कम होता दिख रहा है और यहां पिछले कुछ द‍िनों से संक्रमण के नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटे में यहां 1376 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6,08,830 हो गया. वहीं पिछले 24 घंटे में 60 और मरीजों की मौत  के बाद मृतक संख्या बढ़ कर 10,074 हो गया. वहीं इस दौरान 2854 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 5,83,509 लोग ठीक हो चुके हैं.
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 305 नए मामले, 541 लोग संक्रमण मुक्त हुए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 305 नए मरीजों की पुष्टि हुई जबकि दो और मरीजों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया. सोमवार सुबह खत्म हुए बीते 24 घंटे में 591 और मरीजों ने संक्रमण को मात दी. सरकारी बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 8,75,836 हो गई है जबकि संक्रमण दर 8.05 प्रतिशत है.
उत्‍तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण से और 11 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्‍तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस संक्रमण से 11 लोगों की मौत होने के साथ ही महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 8,083 हो गया है. राज्‍य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्‍या बढ़कर 5,66,728 हो गई है. अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्‍य में 1,229 नये मामले आए हैं जबकि इसी अवधि में 1,927 मरीज़ों को छुट्टी दे दी गई.
पुडुचेरी में कोविड-19 के 21 नए मामले, एक और व्यक्ति की मौत

पुडुचेरी में कोविड-19 के 21 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 37,513 हो गए. वहीं एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़ कर 620 हो गई.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस. मोहन कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उझवार्करई गांव के 57 वर्षीय व्यक्ति की वायरस से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़ कर 620 हो गई. उसे पहले से भी कई बीमारियां थी.

उन्होंने बताया कि 1,981 नमूनों की जांच के बाद 21 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 37,513 हो गए. निदेशक ने बताया कि मरीजों के ठीक होने की दर 97.53 प्रतिशत और वायरस से मृत्यु दर 1.65 प्रतिशत है. (भाषा)
बिल गेट्स का अनुमान, 'अगले 4 से 6 महीने में बदतर हो सकती है कोविड-19 की स्थिति'

'माइक्रोसॉफ्ट' के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने आगाह किया है कि आने वाले चार से छह महीनों में कोरोना वायरस का प्रकोप बेहद अधिक हो सकता है. उनका 'बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन' कोविड-19 टीके को बनाने और उसे वितरित करने के अभियान का हिस्सा है. 

विश्व को 2015 में ऐसी महामारी को लेकर आगाह करने वाले गेट्स ने रविवार को कहा, 'मुझे लगता है कि अमेरिका इससे बेहतर तरीके से निपट सकता था.'  उन्होंने 'CNN' से कहा, 'बेहद दुख की बात है कि, आने वाले चार से छह महीनों में वैश्विक महामारी का प्रकोप बेहद अधिक हो सकता है. आईएचएमई (स्वास्थ्य मैट्रिक्स और मूल्यांकन संस्थान) के अनुमान के अनुसार और 2,00,000 से अधिक लोगों की मौत हो सकती है. अगर हम मास्क पहनने जैसे नियमों का पालन करते हैं तो, मौत के ये मामले कम हो सकते हैं.' अमेरिका में अभी तक कोविड-19 से 2,90,000 लोगों की मौत हो चुकी है. (भाषा)
नोएडा में कोविड-19 के 91 नए मामले, एक मरीज की मौत

नोएडा में सोमवार को कोविड-19 के 91 नए मामले आए और संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गयी.
जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित एक मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई. जनपद में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या अब 86 हो गई है.

उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह तक 91 और मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई. पिछले 24 घंटे के दौरान 111 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी. जबकि, शहर के विभिन्न अस्पतालों में 829 मरीजों का उपचार चल रहा है. जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक 23,265 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी मिल चुकी है. संक्रमण के नए मामलों के साथ अब संक्रमितों की कुल संख्या 24,180 हो गयी है. (भाषा)
इस महीने में तीसरी बार सामने आए 30 हजार से कम नए मामले

भारत में इस महीने में तीसरी बार एक दिन में कोविड-19 के 30 हजार से कम नए मामले सामने आए और इसके साथ ही देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर सोमवार को 98.84 लाख के पार चले गए, जिनमें से 93.88 से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार चले गए थे.
मिजोरम में कोविड-19 के पांच नए मामले आए सामने

मिजोरम में सोमवार को कोविड-19 के पांच नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,040 हो गई .
एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों की पुष्टि रैपिड एंटीजन जांच से हुई है. नए मामले आइजोल जिले में सामने आए हैं. सभी मरीजों की उम्र 25 साल से 62 साल के बीच है.
अधिकारी के अनुसार, संक्रमितों में जोरम मेडिकल कॉलेज की एक नर्स भी शामिल है. चार मरीजों में कोविड-19 के लक्षण हैं, जबकि एक मरीज में कोई लक्षण नहीं है.

अधिकारी ने बताया कि राज्य में 186 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 3,847 मरीज ठीक हो चुके हैं.
मिजोरम में संक्रमण से अब तक सात लोग दम तोड़ चुके हैं. ये सभी मामले आइजोल जिले से थे.
मिजोरम में संक्रमण के कुल मामलों में से आइजोल में सबसे अधिक 2,675 मामले सामने आए. इसके बाद लुंगलेई में 351 मामले सामने आए. मिजोरम में अब तक 1,64,535 नमूनों की जांच हुई है. इसमें रविवार को 299 नमूनों की जांच हुई. (भाषा)
Covid-19 के नए केस

14 दिसंबर की सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटों में 27,071 नए COVID-19 केस सामने आए हैं, वहीं, 336 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मामले 98,84,100 हो चुके हैं. वहीं, अब तक देश में कोरोना से कुल 1,43,355 मौतें हो चुकी हैं. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com