विज्ञापन
4 years ago

Coronavirus India Updates :भारत में एक दिन में कोविड-19 के 44,879 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर शुक्रवार को 87.28 लाख हो गए. वहीं 81,15,580 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 92.97 प्रतिशत हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में 547 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,28,668 हो गई. वहीं अभी तक कोविड-19 के कुल 87,28,795 मामले सामने आए हैं. देश में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 4,84,547 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 5.55 प्रतिशत है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 12 नवम्बर तक कुल 12,31,01,739 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 11,39,230 नमूनों का परीक्षण अकेले बृहस्पतिवार को किया गया.
 

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 25 और लोगों की मौत, 2183 नए मरीज
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 25 और लोगों की मौत हो गई तथा 2183 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि की गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 25 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 7327 हो गई है.
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 1048 नए मामले, 11 मरीजों की मौत
मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1048 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,82,045 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 11 और मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,076 हो गयी है. 
भारत में कोविड-19 उपचाराधीन रोगियों की संख्या 4 लाख 85 हजार से कम हुई
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत में कोविड-19 उपचाराधीन रोगियों की संख्या लगातार तीसरे दिन पांच लाख से कम रही. देश में फिलहाल 4,84,547 लोग वायरस से संक्रमित हैं, जो अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या के 5.55 प्रतिशत हैं. मंत्रालय ने कहा कि नए रोगियों के मुकाबले अधिक लोगों के ठीक होने के चलते ऐसा संभव हो पाया है.
आशा है कि श्रीलंका कोविड-19 से मृत लोगों के अंतिम संस्कार की नीति पर गौर करेगा : संयुक्त राष्ट्र
युक्त राष्ट्र ने उम्मीद जतायी है कि श्रीलंका सरकार कोविड-19 संक्रमण से मृत लोगों के शव के अंतिम संस्कार के संबंध में अपनी नीति पर फिर से गौर करेगी. श्रीलंका में कोरोना वायरस संक्रमण से 48 लोगों की मौत हो चुकी है.

सिंगापुर में कोविड-19 के टीके का आकलन करेगी विशेषज्ञ समिति
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोविड-19 के टीके के सुरक्षित व प्रभावी होने के आकलन और टीके को लेकर रणनीति पर सरकार को परामर्श देने के लिये सिंगापुर ने एक विशेषज्ञ समिति की नियुक्ति की है.
नोएडा में कोरोना वायरस के 160 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, जनपद गौतमबुद्ध नगर में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 160 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के मरीजों की संख्या 19,962 पर पहुंच गई. कोरोना वायरस से जनपद में अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है.
पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 75 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 75 नए मामले सामने आए और महामारी से एक और मरीज की मौत हो गई.
दिल्ली में सात से 10 दिन के भीतर कोविड-19 स्थिति नियंत्रण में आ जानी चाहिए: केजरीवाल
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सरकार महामारी की रोकथाम के लिए कई कदम उठा रही है और सात से 10 दिन के भीतर स्थिति नियंत्रण में आ जानी चाहिए.
हबीबुल बशर कोविड-19 जांच में पॉजिटिव
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, बांग्लादेश के पूर्व कप्तान हबीबुल बशर को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया है और यहां मिली खबर के अनुसार वह घर पर ही पृथकवास में हैं. मौजूदा राष्ट्रीय चयनकर्ता बशर से पहले इस हफ्ते टेस्ट कप्तान मोमिनुल हक और हरफनमौला महमूदुल्लाह रियाद को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था.
कोविड—19 की जांच में कोई कोताही नहीं बरतें, जनवरी—फरवरी में दूसरी लहर आने की आशंका: महाराष्ट्र सरकार
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अगले साल जनवरी-फरवरी में कोरोना वायसरस महामारी की दूसरी लहर आने की आशंका जताते हुये महाराष्ट्र सरकार ने अधिकारियों से कहा है कि जांच में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाये.
ओडिशा में कोविड-19 के 1,018 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में कोविड-19 के कम से कम 1,018 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 3,07,004 हो गई. वहीं 12 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,495 हो गई.
महाराष्ट्र: ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 535 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 535 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 2,18,000 हो गए.

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 44 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 44 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,701 हो गई. राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि तिरप जिले के 61 वर्षीय एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 47 हो गई.
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 13 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 13 नए मामले सामने आने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर शुक्रवार को 4,507 हो गए.
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों पर बोले सीएम केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों और प्रदूषण के मुद्दे को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर उनकी सरकार चिंतित है और जो भी जरूरी कदम उठाने की आवश्यकता है, उसे उठाया जा रहा है. केजरीवाल ने कहा कि अगले हफ्ते सरकार बहुत सारे कदम उठाएगी, जिसकी चर्चा जारी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अगले 10 दिनों के अंदर फिर से कोरोना काबू में आ जाना चाहिए.
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 997 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 997 नए मामले सामने आए और महामारी से तीन और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2.56 लाख हो गए और मृतकों की संख्या 1,397 पर पहुंच गई.
भारत में कोविड-19 के 44,879 नए मामले
भारत में कोविड-19 के 44,879 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 87,28,795 हो गए। वहीं 547 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,28,668 हो गई. देश में अभी 4,84,547 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है और 81,15,580 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
झारखंड में चौबीस घंटे में संक्रमण से चार लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, झारखंड में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से चार लोगों की मौत हो गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मृतक संख्या बढ़कर 917 हो गयी जबकि संक्रमण के 269 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,05,493 हो गयी.
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 1817 नए मामले
छत्तीसगढ़ में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1817 नए मामले आने से संक्रमित लोगों की संख्या 2,07,740 हो गई.

बिहार में कोविड-19 से और पांच लोगों की मौत
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान पांच लोगों की मौत होने के साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या बृहस्पतिवार को 1167 पहुंच गई. वहीं राज्य में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 2,25,500 हो गयी है .

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: