Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 7.16 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 16.04 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 98 लाख पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 98,57,029 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 30,254 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 33,136 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 391 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 93,57,464 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,43,019 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 4 लाख से नीचे है. इस समय देश में 3,56,546 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 94.93 प्रतिशत पर पहुंच गया है. यह अब तक सबसे ज्यादा है. पॉजिटिविटी रेट 2.98 फीसदी है. डेथ रेट 1.45 प्रतिशत है. 12 दिसंबर को 10,14,434 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 15,37,11,833 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
Here are the updates on India Coronavirus Cases:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,181 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,23,578 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 13 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,404 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,175 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,27,683 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने कहा कि कोविड-19 से 11 और मरीजों की मौत होने से राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,171 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में रविवार को 490 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि चार अन्य मरीजों ने कोविड-19 की वजह से दम तोड़ दिया. यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 490 नए मरीजों के सामने आने के साथ ही उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 82,429 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा के सोनीपत जिले में गत 24 घंटे में कोविड-19 के 47 नए मामले सामने आए हैं. उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि जिले में रविवार को सांयकाल तक कोविड-19 के 47 नये मरीज सामने आए जिनमें 26 महिलाएं शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही जिले में अबतक सामने आए कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 14,215 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 3,717 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,80,416 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान जारी कर कहा कि इस संक्रमण से 70 और लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 48,209 हो गई.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, देश की राजधानी में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हजारे के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में यहां 33 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 10,014 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में 1984 नए मामले भी सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 6,07,454 हो गई. वहीं इस दौरान 2539 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 5,80,655 लोग ठीक हो चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 506 नए मामले सामने आए वहीं 613 मरीज स्वस्थ हुए. इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,000 से कम हो गयी. राज्य में अभी 4,966 मरीजों का इलाज चल रहा है.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की सूचना दी और पिछले कुछ दिनों में खुद के संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की.
कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा- निर्देशो का पालन कर रहा हूँ। मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
- Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 13, 2020
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से 16 और मरीजों की मौत हो गई जबकि इसी अवधि में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,441 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में अबतक सामने आए संक्रमित की कुल संख्या बढ़कर 5,65,556 हो गई है जिनमें से 8,072 लोगों की जान गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, भारत में पिछले कुछ हफ्तों से कोविड-19 के मामलों में कमी आने का सिलसिला जारी है और देश में कुल मामलों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर अब महज 3.62 फीसदी रह गई है. यह जानकारी रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी.