Coronavirus India Updates: दिल्ली में पहली बार 24 घंटे में 8000 से ज्यादा नए मामले आए सामने

Coronavirus India Updates : अभी कुल 4,94,657 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 5.73 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार 80,13,783 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 92.79 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.48 प्रतिशत है.

Coronavirus India Updates: दिल्ली में पहली बार 24 घंटे में 8000 से ज्यादा नए मामले आए सामने

प्रतीकात्मक फोटो.

Coronavirus India Updates: भारत में कोविड-19 के मामले बुधवार को 86 लाख के पार चले गए. वहीं 80.13 लाख लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 92.79 प्रतिशत हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में 44,281 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 86,36, 011 हो गए. वहीं 512 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,27,571 हो गई. देश में उपचाराधीन लोगों की संख्या अब पांच लाख से कम है. अभी कुल 4,94,657 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 5.73 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार 80,13,783 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 92.79 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.48 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 10 नवम्बर तक कुल 12,07,69,151 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 11,53,294 नमूनों का परीक्षण अकेले मंगलवार को किया गया. आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 512 लोगों की मौत हुई, उनमें से सबसे अधिक 110 लोग महाराष्ट्र के थे. इनके अलावा दिल्ली के 83, पश्चिम बंगाल के 53, उत्तर प्रदेश के 30, केरल के 28, तमिलनाडु के 25 और कर्नाटक तथा पंजाब के 20-20 लोग थे. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अभी तक देश में कुल 1,27,571 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से सबसे अधिक 45,435 लोग महाराष्ट्र के थे. इनके अलावा कर्नाटक के 11,430, तमिलनाडु के 11,387, पश्चिम बंगाल के 7,403, उत्तर प्रदेश के 7,261, दिल्ली के 7,143 , आंध्र प्रदेश के 6,814, पंजाब के 4,358 और गुजरात के  3,770  लोग थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

Nov 11, 2020 23:01 (IST)
दिल्ली में पहली बार 24 घंटे में 8000 से ज्यादा नए मामले आए सामने
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामलों नया रिकॉर्ड बना है और पहली बार यहां 24 घंटे में 8000 से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 8593 नए मामले सामने आए. वहीं पिछले 24 घंटों में 7264 मरीज़ ठीक हुए जबकि 85 की मौत हो गई.
Nov 11, 2020 22:13 (IST)
उत्तराखंड में कोविड के 783 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में बुधवार को कोविड-19 मरीजों की संख्या में अचानक उछाल आ गया और 783 नए मरीजों में महामारी की पुष्टि हुई जबकि छह अन्य मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया. यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार 783 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढकर 66,788 हो गयी है.
Nov 11, 2020 21:48 (IST)
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 883 नए मामले, 13 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 883 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,79,951 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 13 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,055 हो गयी है.
Nov 11, 2020 20:51 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना के 4907 नए मामले आए सामने
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोविड-19 के 4907 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 17,31,833 हुई. संक्रमण से 125 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 45,560 हुई : स्वास्थ्य विभाग.
Nov 11, 2020 18:46 (IST)
त्रिपुरा में कोविड-19 के 84 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 31,706 हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, त्रिपुरा में कोविड-19 के 84 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 31,706 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि वर्तमान में संक्रमण के 1292 मामले हैं. राज्य में 30,035 लोग ठीक हो चुके हैं और 23 मरीज दूसरे राज्य चले गए. उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण से 356 लोगों की मौत हुई है. बुधवार को संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई.
Nov 11, 2020 16:11 (IST)
नोएडा में कोरोना के 83 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद में बुधवार को कोविड-19 बीमारी की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं कोरोना वायरस से संक्रमण के 83 नए मामले सामने आए. संक्रमित लोगों को यहां के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इस बीमारी के कारण जनपद में अब तक 71 लोगों की मौत हो चुकी है.
Nov 11, 2020 13:04 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 1,220 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में कोविड-19 के 1,220 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले 3,05,000 तक पहुंचे; संक्रमण के कारण 15 और मौतें होने से राज्य में महामारी में मरने वालों की संख्या 1,469 हुई.
Nov 11, 2020 12:14 (IST)
मिजोरम में कोविड-19 के 61 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 61 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें आठ महीने का एक बच्चा भी शामिल है. इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर बुधवार को 3,217 हो गई.
Nov 11, 2020 11:43 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में 32 सुरक्षाकर्मियों सहित 97 और लोग संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में 32 सुरक्षा कर्मियों सहित 97 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिन्हें मिलाकर राज्य में कोविड-19 के अब तक सामने आए मरीजों की संख्या बढ़कर 15,581 तक पहुंच गई है.
Nov 11, 2020 10:56 (IST)
तेलंगाना में कोविड-19 के 1,196 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोविड-19 के 1,196 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.53 लाख हो गई. वहीं पांच और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,390 हो गई.
Nov 11, 2020 10:54 (IST)
पश्चिम बंगाल में करीब सात महीने बाद लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरू
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में सात महीने से ज्यादा समय के बाद बुधवार से उपनगरीय ट्रेन सेवाओं का परिचालन शुरू हो गया. कोविड-19 के मद्देनजर प्रशासन कड़ी निगरानी रख रहा है और यात्री भी नियमों का पालन करते हुए देखे गए.
Nov 11, 2020 10:17 (IST)
देश में गत 24 घंटे में कोविड-19 के 44,281 नए मरीज
देश में गत 24 घंटे में कोविड-19 के 44,281 नए मरीज सामने आए, जबकि 512 और की मौत हुई। इसके साथ देश में अबतक कुल संक्रमितों की संख्या 86,36,011 और मृतकों की संख्या 1,27,571 तक पहुंच गई .भारत में इस समय कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,94,657 है, जबकि अब तक 80,13,783 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं .
Nov 11, 2020 09:30 (IST)
कोविड-19 के लिहाज से अगले तीन महीने चुनौती भरे : गहलोत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के लिहाज से अगले तीन महीने चुनौती भरे हो सकते हैं इसलिए अधिकारी व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं आने दें.
Nov 11, 2020 09:29 (IST)
लॉकडाउन के बाद नोएडा मेट्रो पर सर्वाधिक 7,176 यात्रियों ने सवारी की
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोविड-19 लॉकडाउन के बाद सितंबर में बहाल की गयी मेट्रो सेवा के तहत सोमवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो मार्ग पर एक दिन में सर्वाधिक लोगों ने यात्रा की. नोएडा मेट्रो रेल निगम (एनएमआरसी) की निदेशक ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित के लिए सभी जरूरी उपाय किये जा रहे हैं.
Nov 11, 2020 09:28 (IST)
अंडमान में कोविड-19 के 14 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 14 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर बुधवार को 4,477 हो गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के 14 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 4,477 हो गई है.