देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 2.36 लाख के पार (फाइल फोटो)
Coronavirus Cases in India: अनलॉक-1 (Unlock1) का पहला चरण से शुरू होने से पहले देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. Covid-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा आज 2.36 लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 236657 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 6642 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9887 नए मामले सामने आए हैं और 294 लोगों की जान गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामलों में यह सबसे बड़ी उछाल है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 114073 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.
रिकवरी रेट 48.20 प्रतिशत पर पहुंच गया है. रिकवरी रेट में मामूली गिरावट दर्ज की गई है.कोरोना संकट के बीच देश में COVID-19 के अब तक कुल 45,24,317 टेस्ट किए गए हैं. पिछले 24 घंटों में 1,37,938 नमूनों की जांच की गई है.
भारत संक्रमितों के मामले में दुनिया भर में छठे स्थान पर पहुंच गया है. भारत में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या इटली से भी अधिक हो गयी है. कुछ ही दिन पहले ही भारत ने संक्रमितों के मामले में चीन को भी पछाड़ दिया था. दुनिया में सबसे अधिक कोरोना संक्रमितों की संख्या अब तक अमेरिका में है.
दिल्ली में COVID-19 मरीजों का आंकड़ा 26 हजार के पार पहुंच गया है. शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 1330 नए पॉजिटिव मरीज़ सामने आए हैं. संक्रमितों का कुल आंकड़ा 26334 हो गया है. वहीं पिछले 24 घंटों में 417 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक 10315 मरीज़ सही हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 25 मरीजों की मौत इस वायरस की वजह से हुई है जबकि 4 मई से लेकर 2 जून तक 33 मरीजों की मौत की लेट रिपोर्टिंग हुई जिसके चलते अब मरने वालों का आंकड़ा 708 हो गया है.
इस बीच, महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना से जान गंवाने वाले पर पुलिसकर्मी के परिवार को 65 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले हर पुलिसकर्मी के परिवार को 65-65 लाख रुपए मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे. इसके अलावा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी. गुरुवार तक कोरोना वायरस के कारण कम से कम 31 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है. राज्य में अब तक 80,229 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 2,849 लोगों की मौत हो चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं