भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,855 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,07,20,048 हो गई है. इनमें से 1,03,94,352 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. इसी के साथ स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर में इजाफा हुआ है और यह 96.96 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी के कारण 163 और लोगों की मौत हो जाने के बाद संक्रमण से मतृकों की संख्या बढ़कर 1,54,010 हो गई है. उसने बताया कि संक्रमित होने के बाद अब तक 1,03,94,352 लोग ठीक हो गए हैं और इसी के साथ संक्रमितों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 96.96 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्युदर 1.44 प्रतिशत बनी हुई है. देश में लगातार 10 दिन से उपचाराधीन लोगों की संख्या दो लाख से कम है. अभी 1,71,686 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.60 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अभी तक 19,50,81,079 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है. इनमें से 7,42,306 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई.
Here are the Updates on Coronavirus (COVID-19) Cases:
समचार एजेंसी भाषा के अनुसार संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगवाई और लोगों से जल्द से जल्द टीका लगवाने की अपील की. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सभी देशों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि टीका हर जगह, सभी के लिए उपलब्ध हो. गुतारेस ने बृहस्पतिवार को न्यूयॉर्क सिटी पब्लिक स्कूल में मॉडर्ना टीके की पहली खुराक लगवाई.