विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus in India: भारत में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 69,652 नए मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 28 लाख को पार कर गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 20,96,664 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के स्वस्थ होने की दर अब 73.91 प्रतिशत हो गई है. मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 28,36,925 हो गई है. वहीं वायरस से 977 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 53,866  हो गई. हालांकि मृतक दर गिरकर 1.90 प्रतिशत हो गई है. आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 6,86,395 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कि कुल मामलों का 24.20 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को कोविड-19 के मामले 20 लाख के पार पहुंचे थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 19 अगस्त तक 3,26,61,252 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 9,18,470 नमूनों की जांच बुधवार को की गई.

Coronavirus Updates in Hindi: 

कोविड-19: बृहन्नमुंबई नगर निगम के 33,441 करोड़ रुपये के बजट को मिली मंजूरी
भाषा की खबर के मुताबिक, बृहन्नमुंबई नगर निगम (बीएमसी) के 2020-21 के सालाना बजट को पांच महीने के विलंब के बाद बृहस्पतिवार को आखिरकार मंजूरी मिल गयी. आभासी आम सभा बैठक में बीएमसी के 33,441 करोड़ रुपये के बजट को बिना किसी कटौती के मंजूरी दे दी गयी. बीएमसी ने एक बयान में कहा कि यह पहली बार है, जब आम सभा ने आभासी तरीके से बैठक कर सालाना बजट को मंजूरी दी है. कोविड-19 महामारी संकट के बीच बजट को वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिये आयोजित बैठक में मंजूरी दी गई. बयान में कहा गया, ''स्वास्थ्य विभाग के बजट में कोई कटौती नहीं की गयी. इसके साथ ही विकास के चल रहे कार्यों को लेकर भी मद में कोई कटौती नहीं की गयी.'' मुंबई में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में बीएमसी ही सबसे आगे रहकर काम कर रही है. 
महाराष्ट्र में एक दिन में सर्वाधिक 14,492 नए मामले सामने आए
भाषा की खबर के मुताबिक, महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 14,492 नए मामले सामने आए जो किसी एक दिन का सर्वोच्च स्तर है. राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,43,289 तक पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार 326 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 21,359 हो गयी. बयान के अनुसार बृहस्पतिवार को 12,243 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गयी. अब तक 4,59,124 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 71.37 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 3.32 प्रतिशत है. राज्य में अभी 1,62,491 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं. विभाग ने कहा कि अब तक 34,14,809 लोगों की जांच की गयी है.
ठीक हो चुके लोगों में फिर से संक्रमण फैलने के कोई सबूत नहीं: विशेषज्ञ
भाषा की खबर के अनुसार, कोविड-19 रोगियों के इलाज में शामिल डॉक्टर और नैदानिक जांचकर्ताओं ने कहा है कि इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि ठीक हो चुके लोगों में फिर से संक्रमण फैल रहा है. महामारी विज्ञान एवं निगरानी से संबंधित आईसीएमआर अनुसंधान कार्यबल के सदस्य डॉक्टर गिरिधर बाबू ने कहा कि पक्के तौर पर यह कहना मुश्किल है कि ठीक हो चुके लोगों में फिर से संक्रमण पाया जा रहा है क्योंकि रोगियों के ठीक होने के बाद उनमें दिखाई देने वाले कुछ लक्षण, कोविड-19 लक्षणों के साथ भ्रम पैदा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह पता लगाना होगा कि कोरोना वायरस, ठीक हो चुके लोगों में नए संक्रमण का कारण तो नहीं बन गया.  मुंबई स्थित केईएम अस्पताल में पल्मोनोलॉजी विभाग में छाती रोग विशेषज्ञ डॉक्टर स्वप्निल कुलकर्णी ने भी कहा कि ठीक हो चुके रोगियों में फिर से संक्रमण फैलने के सबूत नहीं मिले हैं.
धारावी में कोविड-19 के नये 17 मरीज मिले
भाषा की खबर के मुताबिक, मुंबई के झुग्गी इलाके धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मरीज सामने आए हैं जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बृहस्पतिवार को 2,697 हो गई. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 16 दिन के अंतराल के बाद दहाई संख्या में मामले सामने आए हैं.  तीन अगस्त को धारावी में 12 नए मामले सामने आए थे और इसके बाद से एकल संख्या में मामले आ रहे थे. बीएमसी के अधिकारी ने बताया कि यहां 2,342 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है. बीएमसी के अनुसार धारावी में कोविड-19 के 95 मरीज हैं. 

कोरोना वायरस से होने वाली मृत्युदर 1.3 प्रतिशत से शून्य तक लाने के किए जा रहे हैं प्रयास : शर्मा
भाषा की खबर के अनुसार, राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डा. रघु शर्मा ने कहा कि सरकार का संकल्प मुत्यदर को शून्य पर लाने और ठीक होने की दर बढ़ाने पर है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस से होने वाली मृत्युदर में निरंतर कमी आ रही है. वर्तमान में मृत्युदर 1.3 फीसद रह गई है. उन्होंने कहा कि सरकार का संकल्प है कि इस महामारी की वजह से प्रदेश में किसी भी व्यक्ति की मौत ना हो. इसी संकल्प के साथ विभाग काम कर रहा है. डा. शर्मा ने कहा कि कोविड-19 के दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि रोकना और लोगों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. इसी कड़ी में आमजन के साथ राज्य के 'वल्नेरबल ग्रुप्स' (बीमार व्यक्ति, बच्चे, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं) को कोरोना वायरस से बचाने के लिए उनकी विशेष स्क्रीनिंग करके रैफरल व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जा रहा है.
आपकी सतर्कता ही कोरोना वायरस से सुरक्षा का प्रथम कवच’ : सोरेन

भाषा की खबर के अनुसार, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड-19 संक्रमण की चुनौती से निपटने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है लेकिन जनता की सतर्कता ही कोरोना वायरस से सुरक्षा का प्रथम कवच है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक ट्वीट संदेश में यह बात कही. मुख्यमंत्री ने कहा, ''प्रत्येक दिन हम कोरोना वायरस से संघर्ष में आगे बढ़ते दिख रहे हैं. कल सिर्फ रांची जिले में 10 हजार से अधिक जांच की गई.''उन्होंने कहा, ''अब सरकार का ध्यान अधिक से अधिक जांच, संक्रमितों के सम्पर्क में आये लोगों का पता लगाना और उन्हें पृथकवास में भेजने एवं पृथकवास की सुविधाओं व अस्पतालों में बिस्तर बढ़ाने पर है. राज्य सरकार आपकी सेवा के प्रति पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है.'' सोरेन ने कहा, ''आप सब की भी जिम्मेदारी है कि घर से बिना मास्क पहने बाहर नहीं निकलें. आपकी सतर्कता ही कोरोना वायरस से सुरक्षा का प्रथम कवच है.''
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,393 नए मामले
समाचार एजेंसी भाषा की खबर के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,393 नए मामले सामने आए जिसके बाद बृहस्पतिवार को कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर तीन लाख 25 हजार हो गई. महाराष्ट्र के बाद आंध्र प्रदेश अकेला राज्य है जहां पिछले कुछ दिनों से हर रोज संक्रमण के लगभग दस हजार मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले चौबीस घंटे में राज्य में 95 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद कोविड-19 से मरने वालों की संख्या तीन हजार के पार पहुंच गई.  बुलेटिन एक अनुसार इस दौरान 8,846 मरीज ठीक हो गए. अब तक राज्य में कोविड-19 के 2.35 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं और 3001 मरीजों की मौत हो गई. 
कोविड-19 : भारत में स्वस्थ होने की दर लगभग 74 प्रतिशत

भाषा की खबर के मुताबिक, देश में कोविड-19 से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बृहस्पतिवार को 20,96,664 हो गई जिससे स्वस्थ होने की दर बढ़कर 73.91 प्रतिशत हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस समय 6,86,395 मरीजों का इलाज चल रहा है और इनमें से केवल 0.28 प्रतिशत मरीज वेंटिलेटर पर हैं. मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के उपचाराधीन मामलों में से 1.92 प्रतिशत गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में और 2.62 प्रतिशत ऑक्सीजन के सहारे है. देश मृत्युदर में 1.90 प्रतिशत की गिरावट आई है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 20,96,664 मरीजों का इस बीमारी से स्वस्थ होना इसलिए संभव हो पाया क्योंकि व्यापक रूप से जांच, मरीजों का पता लगाने और प्रभावी ढंग से इलाज की नीति को प्रभावशाली ढंग से लागू किया गया. उसने कहा कि पिछले 24 घंटे में 58,794 लोग स्वस्थ हुए हैं जिससे देश में कोविड-19 मरीजों के बीच स्वस्थ होने की दर लगभग 74 प्रतिशत (73.91 प्रतिशत) पहुंच गई है.
मेघालय में कोरोना वायरस संक्रमण के 63 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मेघालय में 49 सुरक्षाकर्मियों सहित 63 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. इसके साथ ही बृहस्पतिवार को राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,598 तक पहुंच गई.
तेलंगाना में कोविड-19 के 1,724 नए मामले सामने आए
तेलंगाना में कोविड-19 के 1,724 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 97,424 हो गई. वहीं 10 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 729 हो गई है. राज्य सरकार द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक बुलेटिन में बुधवार 19 अगस्त रात आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के आधार पर यह जानकारी दी गई.
केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत कोरोना संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के परीक्षण में पॉजिटिव पाये गये. चिकित्सकों की सलाह पर वह अस्पताल में भर्ती हुए हैं. शेखावत ने ट्वीट कर कहा, 'अस्वस्थता के कुछ लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं.'
अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 75 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को 17 सुरक्षाकर्मियों समेत कोरोना वायरस संक्रमण के 75 नए मरीज सामने आए. इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,950 हो गई. कुल 75 नए मामलों में से 16 मरीज राजधानी परिसर क्षेत्र, नौ पश्चिमी कामेंग, छह पापुमपारे, पांच-पांच मरीज निचले सियांग और तिरप से, चार-चार मरीज ऊपरी सुबनसिरी, चांगलांग और लोहित से, तीन-तीन मरीज नामसाई, अंजॉ और पूर्वी सियांग से हैं.
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
ओडिशा में कोविड-19 के 2,898 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में कोविड-19 के 2,898 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 70,020 हो गए. वहीं वायरस से आठ और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 380 हो गई.
गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के 85 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के 85 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर बृहस्पतिवार को 6,776 हो गए.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 690 नये मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और मौतों के साथ प्रदेश में मृतकों की संख्या बढ़कर 915 हो गयी. वहीं, राज्य में 690 नये संक्रमित मिले हैं. अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह साढ़े दस बजे तक के बीते लगभग 12 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और मौत हुई हैं.
सीरो सर्वेक्षण में -उत्तर पूर्व जिले में 29 प्रतिशत,दक्षिण में 27 प्रतिशत ,दक्षिण पूर्व में 33 प्रतिशत, नयी दिल्ली में 24 प्रतिशत लोगों में एंटी बॉडीज पाए गए: सत्येन्द्र जैन
बांग्लादेश का अंडर 19 क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, बांग्लादेश का एक अंडर 19 क्रिकेटर इफ्तिखार हुसैन कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाया गया है और उसे एक सप्ताह तक पृथकवास में रहना होगा. ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार हुसैन को शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम पर हुई जांच में पॉजिटिव पाया गया.
सीरो के हालिया सर्वेक्षण में पता चला है कि 29 प्रतिशत लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ एंटीबॉडीज विकसित हो गए हैं: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन
भारत में एक दिन में रिकॉर्ड 69,652 नए मामले
भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 69,652 नए मामले सामने आने के बाद, देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 28,36,925 हो गए. वहीं मृतक संख्या बढ़कर 53,866 हो गई. देश में अभी 6,86,395 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है, वहीं 20,96,664 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में बुधवार को कोविड-19 के 78 नए मामले सामने आए.  नए मामलों में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के सम्पर्क में आए एक वरिष्ठ भाजपा नेता और महंत के आश्रम के एक 65 वर्षीय संत भी शामिल हैं. दोनों को अन्य 76 संक्रमितों के साथ पृथक-वास केंद्र में भेज दिया गया है. नए मामलों के साथ ही जनपद में अब तक पाए गए संक्रमितों की संख्या 1636 हो गई है.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को 12 और मरीजों की मौत हुई जिससे राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 910 हो गई है. इसके साथ ही 1312 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 65289 हो गयी जिनमें से 14416 रोगी उपचाराधीन हैं.
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 13और मरीजों की मौत हो गयी जिसके साथ ही राज्य में मृतकों की कुल संख्या 278 तक पहुंच गयी है . साथ ही राज्य में इस संक्रमण के 967 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 26300 हो गयी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: