Coronavirus in India: भारत में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 69,652 नए मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 28 लाख को पार कर गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 20,96,664 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के स्वस्थ होने की दर अब 73.91 प्रतिशत हो गई है. मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 28,36,925 हो गई है. वहीं वायरस से 977 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 53,866 हो गई. हालांकि मृतक दर गिरकर 1.90 प्रतिशत हो गई है. आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 6,86,395 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कि कुल मामलों का 24.20 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को कोविड-19 के मामले 20 लाख के पार पहुंचे थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 19 अगस्त तक 3,26,61,252 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 9,18,470 नमूनों की जांच बुधवार को की गई.
Coronavirus Updates in Hindi:
तेलंगाना में कोविड-19 के 1,724 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 97,424 हो गई. वहीं 10 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 729 हो गई है. राज्य सरकार द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक बुलेटिन में बुधवार 19 अगस्त रात आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के आधार पर यह जानकारी दी गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के 85 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर बृहस्पतिवार को 6,776 हो गए.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, बांग्लादेश का एक अंडर 19 क्रिकेटर इफ्तिखार हुसैन कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाया गया है और उसे एक सप्ताह तक पृथकवास में रहना होगा. ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार हुसैन को शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम पर हुई जांच में पॉजिटिव पाया गया.
भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 69,652 नए मामले सामने आने के बाद, देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 28,36,925 हो गए. वहीं मृतक संख्या बढ़कर 53,866 हो गई. देश में अभी 6,86,395 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है, वहीं 20,96,664 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.