Coronavirus India Updates : स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 46,59,984 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 97,570 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में सामने आने वाले आंकड़ों की अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है. इस दौरान देश में 1201 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. अब तक 36,24,196 मरीज ठीक हो चुके हैं और 77,472 लोगों की जान गई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 77.77 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 8.94 प्रतिशत है. 11 सितंबर को 10,91,251 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 5,51,89,226 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए.
Coronavirus India Latest Live Updates:
महाराष्ट्र में कोरोना के 22,084 नए मामले सामने आए हैं, 13,489 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 391लोगों की मौत हो गई है. राज्य में कोरोना का आंकड़ा 10,37,765 पहुंच गया है. एक्टिव मामलों की संख्या 2,79,768 है.
केरल में कोरोना के 2,885 नए मामले सामने आए हैं. एक्टिव मामलों की संख्या 28,802 है. जबकि 75,848 मरीज ठीक हो चुके हैं.
पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र पुलिस के 485 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, एक पुलिसकर्मी की मौत हुई है. इससे कुल संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या 18,890 हो गई है. बता दें कि 186 पुलिस वालों ने कोरोना से जान गंवाई है.
पिछले 24 घंटे में यूपी में कोरोना के 6,846 नए मामले सामने आए, 6,085 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. एक्टिव मामले 67,955 हैं. अभी तक कुल 2,33,527 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. कुल मृत्यु 4,349 हुई हैं. रिकवरी दर 76.35% है.
रिकवरी रेट- 77.77 %
मिज़ोरम में #COVID19 मामलों की कुल संख्या 1,379 हो गई है जिसमें 589 सक्रिय मामले और 790 डिस्चार्ज मामले शामिल हैं: राज्य सरकार pic.twitter.com/HLjfcZwYSp
- ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2020
आज एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (नई दिल्ली-द्वारका सेक्टर 21)पर मेट्रो सेवाएं फिर से शुरू होने के साथ दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की सभी लाइनें अब खुली हैं। सभी लाइनों पर सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक मेट्रो सेवा उपलब्ध होगी: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) pic.twitter.com/9x6pqfvjiP
- ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2020
हरियाणा के फरीदाबाद जिले में पिछले 24 घण्टे के दौरान कोरोना वायरस से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई और इस महामारी के 281 नये मामले सामने आये है. उप सिविल सर्जन डा. रामभगत के अनुसार इस महामारी के मामलों की संख्या अब 15 हजार का आंकड़ा पार कर गई है.