Coronavirus in India : देशभर में कोरोनावायरक का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना के लगातार नए मामले सामने आते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 64,399 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ कोरोना के कुल मामलों की संख्या 21,53,010 पहुंच गई है. वहीं अब तक कोरोना से कुल 43,379 लोगों की मौत हो गई. वहीं कोरोना संक्रमित कुल 14,80,884 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं. मंत्रालय के मुताबिक देश में अभी कोविड-19 के 6,19,088 मरीज उपचाररत हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 29.64 प्रतिशत है. इस बीमारी से मृत्युदर और घटकर 2.04 रह गयी है. यह लगातार 10वां दिन है जब कोविड-19 के एक दिन में 50,000 से अधिक मामले सामने आए हैं.
Coronavirus in India Latest Updates in Hindi:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में रविवार को कोविड-19 के 1169 नए मामले आए तथा संक्रमण से 11 और मरीजों की मौत हो गयी. राज्य में वर्तमान में 13,473 मरीजों का इलाज चल रहा है. एक अधिकारी ने बताया कि रविवार रात साढ़े आठ बजे तक बीते चौबीस घंटे में राज्य में 11 और संक्रमितों को मौत हुई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 12,248 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 5,15,332 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. राज्य में शनिवार को 12,822 मामले सामने आये थे, जो किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा में कोरोना वायरस के कारण नौ और लोगों ने रविवार को दम तोड़ दिया, जबकि 792 अन्य लोगों में कोविड-19 संक्रमण पाया गया. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना वायरस से कुल 483 लोगों की मौत हो चुकी है तथा कुल संक्रमितों की संख्या 41,635 हो गई है.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से संक्रमित 54 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 2,059 हुई जबकि 2,939 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 95,554 हुई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुजफ्फरनगर की जिला जेल में 90 कैदियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद रविवार को जेल की बैरकों को सील कर दिया गया गया. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में रविवार को कोविड-19 के 5,994 नए मामले आए जबकि 119 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई. राज्य में अभी तक कुल 2,96,901 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि 4,927 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. आज हुई 119 मौतों में से 103 लोगों को अन्य बीमारियां भी थीं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में गत 24 घंटों के दौरान 45 और कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 4,687 नए मामले सामने आए. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 45 और कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई है. प्रदेश में अब तक इस वायरस से 2,069 लोगों की मौत हो चुकी है.
बिहार में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3934 नए मामले सामने आए. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 79720 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक एक दिन में 3934 नए मरीज सामने आए हैं. जबकि इस संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा सवा चार सौ के करीब हो गया है.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के मामलों में इधर तेजी देखने को मिली है. रविवार को यहां 1300 नए मरीज सामने आए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,45,427 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में 13 मरीजों की मौत हुई और कुल मौत का आंकड़ा 4111 हो गया.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुडुचेरी में कोरोना वायरस से चार महिलाओं समेत सात और लोगों की मौत के बाद राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 87 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Himachal Pradesh records 40 new #COVID19 positive cases today, taking the total number of positive cases to 3,304 including 1,145 active cases, 2,118 recoveries and 13 deaths: State Health Department pic.twitter.com/1xJNmTsogd
- ANI (@ANI) August 9, 2020
13 new deaths due to #COVID19 reported in Odisha in the last 24 hours, taking the total death toll in the state to 273: State Health Department https://t.co/8FRsxUfrbk
- ANI (@ANI) August 9, 2020
Puducherry detects 264 new #COVID19 cases, taking the total positive cases to 5,382 including 2,094 active cases, 3,201 recoveries and 87 deaths: Union Territory Health Department pic.twitter.com/ZVyaKIA59a
- ANI (@ANI) August 9, 2020
1,084 #COVID19 cases reported in Jharkhand. Total number of cases in the state is now at 17,626, including 9,067 active cases, 8,391 recoveries & 168 deaths: State Health Department pic.twitter.com/lAwDSdCFsD
- ANI (@ANI) August 9, 2020
12 deaths & 1,982 #COVID19 cases reported in Telangana on 8th August. The number of cases rises to 79,495 in the state including 55,999 recovered and 627 deaths: State Health Department pic.twitter.com/KfKjhvMBwS
- ANI (@ANI) August 9, 2020
छत्तीसगढ़ में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 324 नए मामले सामने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,743 हो गई है जबकि दो और मरीजों की जान चले जाने से मृतकों का आंकड़ा 89 हो गया.
उत्तराखंड में शनिवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 501 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 9,402 हो गई. इसके अलावा पांच रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद बढ़कर 117 हो गई है.