Coronavirus in India : भारत में 24 घंटे के लगातार दूसरी बार कोविड-19 के 60,000 से अधिक मामले सामने आने के साथ ही शनिवार को देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 21 लाख के आंकड़े के करीब पहुंच चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 61,537 नए संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 20,88,611 हो गई है. . वहीं 933 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या 14,27,005 हो गई है. कुल मृतकों की संख्या 42518 पर पहुंच चुकी हैं. वहीं रिकवरी रेट सुधार के साथ 68.32 फीसदी पर पहुंच चुकी है.
Coronavirus in India Latest Updates in Hindi:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में शनिवार को कोविड-19 के 986 नए मामले आए तथा संक्रमण से 9 और मरीजों की मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 9 और मरीजों की मौत होने से संक्रमण से मरने वालों की संख्या 160 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में शनिवार को कोविड-19 के 259 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,206 हो गई, जबकि संक्रमण से दो और मौतों के बाद मृतकों की संख्या 72 हो गयी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
कोरोना के शुरूआती लक्षण आने पर मैंने टेस्ट करवाया व पहली जाँच नेगेटिव आने के बाद आज दूसरी जाँच पॉजिटिव आई है।
- Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) August 8, 2020
मेरी तबीयत ठीक है परन्तु चिकित्सकीय सलाह पर AIIMS में भर्ती हूँ। मेरा निवेदन है कि जो लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे ।
NDTV के संवाददाता के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 5 लाख के पार हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 12,822 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन में सबसे ज्यादा हैं. वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में 275 लोगों की मौत भी इस जानलेवा वायरस से हो गई.
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3992 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75786 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
#BiharFightsCorona
- Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) August 8, 2020
Update of the day.
3992 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 7th August. Total count of positive cases in Bihar reaches 75,786.
The break up is as follows.#BiharHealthDept #COVID__19 pic.twitter.com/djjt3bYKaY
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1404 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 1,44,127 हो गई. यहां रिकवरी रेट 89.75% हो गया है और एक्टिव मरीज़ों की संख्या 7.4%. पिछले 24 घंटे में यहां 16 मरीजों की मौत हुई जिसे मिलकार कुल मौत का आंकड़ा 4098 हो गया.
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
बीती रात शुरूआती लक्षण दिखने पर मेरे स्वास्थ्य परीक्षण के तहत कोरोना पॉज़िटिव की रिपोर्ट आई है। कृपया बीते कुछ दिनों में मुझसे सम्पर्क में आए सभी मित्रगण अपने परिजनों से दूरी बनाए रखें एवं अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेने वाले सभी शुभचिंतकों का आभार।
- Kailash Choudhary (@KailashBaytu) August 8, 2020
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में शनिवार को कोविड-19 के 1,643 नए मामले सामने आए, जिसके साथ राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 44,000 के आंकड़े को पार कर गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, नोएडा में शनिवार को कोविड-19 के 72 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद जिले में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 5,868 पहुंच गयी है. अधिकारियों के अनुसार जिले में संक्रमण से अब तक 43 लोगों की मृत्यु हो गई है. जिला निगरानी अधिकारी डॉ. मनोज कश्यप ने बताया कि शनिवार को कोविड-19 के 72 नए मामले सामने आए हैं.
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में 19 कैदियों समेत 53 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही जिले में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 235 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 61,537 नए संक्रमित पाए गए हैं. वहीं 933 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या 14,27,005 हो गई है.