Coronavirus in India: देश में कोविड-19 के 52,509 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को संक्रमितों की संख्या 19 लाख के पार पहुंच गयी. देश में दो दिन में मामले 18 लाख से 19 लाख के पार पहुंच गए. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक 12,82,215 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के संक्रमित मरीजों की संख्या अब 19,08,254 हो गयी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 857 और लोगों की जान जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 39,795 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर देश में 67.19 प्रतिशत है वहीं दूसरी ओर मृतक दर में गिरावट दर्ज की गयी है और अब यह 2.09 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार कुल मामलों में से 5,86,244 मरीजों का उपचार चल रहा है, जो कुल मामलों का 30.72 प्रतिशत है. कुल मामलों में देश में संक्रमित पाए गए विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. देश में लगातार सातवें दिन कोविड-19 के 50,000 से अधिक मामले सामने आए हैं. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में चार अगस्त तक कुल 2,14,84,402 नमूनों की जांच हो चुकी थी, जिनमें से 6,19,652 नमूनों की जांच मंगलवार को ही की गई.
Coronavirus in India Latest Updates in Hindi:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,309 नए मामले सामने आए और इसी के साथ राज्य में संक्रमण के मामले बुधवार को बढ़कर 4,68,265 पर पहुंच गए. वहीं संक्रमण से 334 लोगों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोना वायरस के कारण 20 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बुधवार को 369 हो गयी. कोविड-19 के 2701 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 64732 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में कोरोना वायरस से 1073 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके बाद बुधवार को कुल मामले 66 हजार के पार चले गए. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिन में कोरोना वायरस से संक्रमित 23 और लोगों ने दम तोड़ दिया है. अब मृतकों की संख्या 2,557 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 652 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 35,734 तक पहुंच गयी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में कोविड-19 से एक दिन में सबसे ज्यादा 119 लोगों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 4,461 हुई जबकि संक्रमण के 5,175 और मामले मिलने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.73 लाख हुई : सरकार.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1076 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,40,232 हो गई. यहां कोरोना रिकवरी रेट 89.93% हो गया है. अब दिल्ली में केवल 7.18% मरीज़ बचे हैं जबकि 2.88% मरीज़ों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 890 मरीज़ ठीक हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 1,26,116 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 11 मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 4044 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, चीन में महामारी के केंद्र रहे वुहान शहर के एक प्रमुख अस्पताल से ठीक हुए कोविड-19 मरीजों के एक समूह के लिये गए नमूनों में से 90 प्रतिशत मरीजों के फेफड़ों को नुकसान पहुंचने की बात सामने आई है जबकि पांच प्रतिशत मरीज दोबारा संक्रमित पाए जाने के बाद पृथक-वास में हैं. मीडिया में बुधवार को आई खबर में यह जानकारी दी गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र के आवास मंत्री जितेन्द्र आव्हाड ने कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त होने के तीन महीने बाद बुधवार को अन्य मरीजों के इलाज के लिए अपना प्लाज्मा दान किया. आव्हाड ने ठाणे शहर में संग्रह केन्द्र पर अपना प्लाजमा दान किया.