विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus Updates: देश में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 55,078 मामले सामने आने के बाद इस बीमारी के कुल मरीजों की संख्या शुक्रवार को 16 लाख के पार पहुंच गई. इससे महज दो दिन पहले देश में संक्रमण के 15 लाख मामले थे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़कर 10,57,805 हो गई है. सुबह आठ बजे तक के डेटा के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 16,38,870 मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 779 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 35,747 हो गई है. यह लगातार दूसरा दिन है जब 50,000 से अधिक कोविड-19 के मामले सामने आए हैं. संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. देश में अब भी 5,45,318 लोग संक्रमण की चपेट में हैं. मरीजों के स्वस्थ होने की दर 64.54 प्रतिशत हो गई जबकि इस बीमारी से मृत्यु दर घटकर 2.18 प्रतिशत हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक 30 जुलाई तक कुल 1,88,32,970 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 6,42,588 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई. शुक्रवार को हुई 779 लोगों की मौत में से 266 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. इसके बाद तमिलनाडु में 97, कर्नाटक में 83, आंध्र प्रदेश में 68 और उत्तर प्रदेश में 57 लोगों की मौत हुई. वहीं पश्चिम बंगाल में 46, दिल्ली में 29, गुजरात में 22, जम्मू-कश्मीर में 17, मध्य प्रदेश में 14 और राजस्थान तथा तेलंगाना में 13-13 लोगों की मौत हुई है. ओडिशा में 10, पंजाब में नौ, झारखंड में पांच, बिहार, हरियाणा, मणिपुर और उत्तराखंड में चार-चार, गोवा और छत्तीसगढ़ में तीन-तीन, असम, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह तथा केरल में दो-दो जबकि लद्दाख और पुडुचेरी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

Coronavirus in India Latest Updates in Hindi:

झारखंड में कोरोना से तीन और लोगों की मौत, संक्रमण के सर्वाधिक 915 नये मामले आए सामने
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और व्यक्तियों की मौत हो गयी, जिन्हें मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मारे गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 106 तक पहुंच गयी है. इसके अलावा राज्य में संक्रमण के सर्वाधिक 915 नये मामले सामने आये, जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,314 हो गयी.
मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,100 नये मामले, 53 और लोगों की हुई मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को 1,100 नये मामले सामने आये. वहीं, इस महामारी से महानगर में 53 और लोगों की मौत हो गई है. बीएमसी ने यह जानकारी दी.
पश्च‍िम बंगाल में कोरोना के 2496 नए मामले आए सामने, 45 की मौत
NDTV के संवाददाता के अनुसार, पश्च‍िम बंगाल में शुक्रवार को कोरोना के 2496 नए मामले सामने आए जबकि 45 और लोगों की मौत हो गई. अकेले कोलकाता में 670 नए मरीज मिले जबकि 21 लोगों की जान चली गई.
कोविड-19 से संक्रमित यात्री को ट्रेन से उतारकर अस्पताल भेजा गया
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोझिकोड जाने वाली ट्रेन में सवार 29 वर्षीय एक यात्री को, कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि होने के बाद शुक्रवार को ट्रेन से उतारकर सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.

धारावी में कोविड-19 के पांच और मामले, उपचाररत मरीजों की संख्या 77 हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में कोविड-19 के पांच नए मामले सामने आए, जिससे इलाके में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,556 पहुंच गई. नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र से अब उपचाराधीन कोविड-19 मरीजों की संख्या 77 हो गई है.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 2,521 हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को सेना के एक जवान सहित कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नये मामले सामने आये, जिससे प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2,521 हो गयी है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आर डी धीमान ने बताया कि नये मामलों में से आठ मामले कांगड़ा, चार ऊना और दो चंबा में सामने आए.
कोलकाता में एक और वरिष्ठ डॉक्टर की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोलकाता में शुक्रवार को एक और वरिष्ठ डॉक्टर की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि डॉक्टर तरुण कुमार बनर्जी के कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद से एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.
उत्तर प्रदेश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 4,453 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 4,453 नये मामले सामने आये, जो एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. संक्रमण के कारण 43 और मौतें होने से शुक्रवार को मृतकों का आंकड़ा 1630 पहुंच गया.
दिल्ली में कोरोना के 1195 नए मामले आए सामने, रिकवरी रेट 89.18 फीसदी हुआ
NDTV के संवाददाता के अनुसार, देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. संक्रमितों की संख्या 16 लाख के पार पहुंच चुकी है. देश की राजधानी दिल्ली से इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शुमार है. शुक्रवार को यहां 1195 नए मरीज सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,35,598 हो गई. अच्छी बात यह है कि यहां कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 89.18 फीसदी हो गया है.
बिहार में कोरोना के 2986 नए मामले सामने आए
देश में कोरोना संक्रमण के बीच बिहार में भी हर रोज इसके मरीजों की संख्या बेहद तेजी से बढ़ रही है. शुक्रवार को राज्य में 2986 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50987 हो गई.

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 74 नए मामले, कुल संख्या 1,484 हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 74 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,484 हो गए. नए मामलों में पांच सुरक्षा कर्मी भी शामिल हैं.
कोविड-19: पुडुचेरी में 56 वर्षीय महिला की मौत, 174 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 56 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या 49 पर पहुंच गई. वहीं शुक्रवार को संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 174 नए मामले भी सामने आए हैं.
ओडिशा में कोविड-19 के मामले 31,000 के पार, मृतकों की संख्या 177 हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में कोविड-19 के 1,499 नए मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 31,000 के पार चली गई जबकि आठ और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 177 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 31,877 है.
तेलंगाना में संक्रमण के 1,986 नए मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 1,986 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 62,703 पहुंच गई हैं.
कोविड-19 ने वित्तीय प्रणालियों की खामियां उजागर की: मोहम्मद यूनुस
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, नोबेल पुरस्कार से सम्मानित ग्रामीण बैंक के संस्थापक मोहम्मद यूनुस ने शुक्रवार को कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने दुनिया को चिंतन करने और ऐसी नई व्यवस्था बनाने का ''प्रबल'' साहसिक फैसला करने का मौका दिया है जहां ग्लोबल वार्मिंग न हो, धन का असमान वितरण न हो और बेरोजगारी न हो. कांग्रेस नेता राहुल गांधी से बातचीत में यूनुस ने एक ऐसी व्यवस्था की दिशा में नई शुरुआत करने का आह्वान किया जहां अनौपचारिक तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए और समाज के सभी तबकों के लिए स्थान हो.
ओडिशा में कोविड-19 के मामले 31,000 के पार
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में कोविड-19 के 1,499 नए मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 31,000 के पार चली गई जबकि आठ और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 177 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 31,877 है.
राजस्थान में संक्रमण के 362 नये मामले, सात और मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को सात और मौत दर्ज की गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 674 हो गई. इसके साथ ही राज्य में अब तक के सबसे अधिक 362 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 41,298 हो गयी जिनमें से 11319 उपचाराधीन हैं.
Video : केरल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पढ़ गई बकरीद की नमाज
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 55,078 मामले सामने आने के बाद कोविड-19 मरीजों की संख्या 16,38,870 हुई, 779 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 35,747 पर पहुंची. देश में अब भी 5,45,318 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि 10,57,805 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं.
राजस्थान में आगामी एक सितम्बर से सभी धार्मिक स्थल आमजन के लिए खोले जा सकेंगे.कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए गृह विभाग इसके लिए अलग से दिशा निर्देश जारी करेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्देश दिया है कि सभी जिलाधिकारी सामाजिक दूरी समेत अन्य नियमों का पालन सुनिश्चित करते हुए धार्मिक स्थलों को खोले जाने के लिए अभी से तैयारी शुरू करें.
सिक्किम में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14 और मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 610 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य सचिव सह महानिदेशक डॉक्टर पेम्पा टी भूटिया ने बताया कि 10 नये मामले पूर्वी सिक्किम जिले और चार मामले दक्षिण सिक्किम जिले में सामने आए हैं.
झारखंड सरकार ने केन्द्र सरकार के दिशानिर्देशों के अनुरूप राज्य में अनलॉक- तीन की घोषणा की, जिसके तहत निरुद्ध क्षेत्र के बाहर लॉकडाउन प्रतिबंधों को 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य आपदा प्रबंधन समिति ने इस आशय की अधिसूचना गुरुवार को जारी की है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com