Covid-19 Updates: भारत में पहली बार एक दिन में कोविड-19 के 30,000 से अधिक मामले सामने आने के साथ बृहस्पतिवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 9,68,876 पर पहुंच गए जबकि 606 लोगों की मौत के साथ अब तक 24,915 लोग जान गंवा चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 32,695 मामले सामने आए. इस संक्रामक रोग से 6,12,814 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3,31,146 लोग अब भी संक्रमित हैं. एक अधिकारी ने बताया, ‘अभी तक करीब 63.25 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.' संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. पिछले 24 घंटे में जिन 606 लोगों की मौत हुई है उनमें से 233 की महाराष्ट्र, 86 की कर्नाटक, 68 की तमिलनाडु, 44 की आंध्र प्रदेश, 41 की दिल्ली, 29 की उत्तर प्रदेश, 20 की पश्चिम बंगाल, 11-11 की जम्मू कश्मीर और तेलंगाना, 10 की गुजरात और नौ लोगों की मध्य प्रदेश में मौत हुई है. पंजाब में आठ लोगों ने जान गंवाई जबकि हरियाणा में सात, असम और बिहार में छह-छह, राजस्थान में पांच, ओडिशा और पुडुचेरी में तीन-तीन, झारखंड में दो जबकि चंडीगढ़, केरल, त्रिपुरा और दादर और नगर हवेली तथा दमन और दीव में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.
Coronavirus India Updates in Hindi:-
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर बृहस्पतिवार को लातूर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 88 वर्षीय नेता को लातूर से करीब 320 किलोमीटर दूर स्थित पुणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.- न्यूज एजेंसी भाषा
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, टाटा समूह के प्रमुख एन चंद्रशेखरन ने कोविड-19 के परीक्षण में तेजी की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि जब तक बड़े पैमाने पर परीक्षण नहीं किए जाएंगे, इस महामारी पर काबू नहीं पाया जा सकता.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अनुसंधानकर्ताओं ने अस्पतालों में भर्ती कोविड-19 के 125 मरीजों की प्रतिरक्षा प्रतिक्रियाओं का अध्ययन करने के बाद भिन्न किस्म की प्रतिरक्षा प्रोफाइल या 'इम्युनोटाइप्स' का पता लगाया है और बताया है कि इनका रोग की गंभीरता से किस तरह संबंध है. इस अध्ययन से रोग के खिलाफ नयी चिकित्सा विकसित करने में मदद मिलेगी.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, शाहजहांपुर जिला पूर्ति कार्यालय में एक महिला कर्मी के कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के बाद कलेक्ट्रेट 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग के दो अहम अधिकारियों का तबादला कर दिया है और उनके स्थान पर उनसे कनिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पाकिस्तान में पिछले चौबीस घंटे में 2,145 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिसके बाद बृहस्पतिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 2,57,914 हो गए.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी के मरीजों की संख्या में पिछले एक हफ्ते के दौरान उछाल के मद्देनजर प्रशासन ने पाबंदियों की डोर कसनी शुरू कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि जिलाधिकारी मनीष सिंह के बृहस्पतिवार से लागू आदेश के मुताबिक शादी समारोहों और शवयात्राओं में अब अधिकतम 20-20 लोग शामिल हो सकेंगे.