Coronavirus India Updates: ओडिशा में रात्रि कर्फ्यू में एक घंटे की ढील, स्कूलों में सरस्वती पूजा मनाने की अनुमति

Coronavirus India Updates: देश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 53,669 की कमी आई है और अब इनकी तादाद 18,31,268 हो गई है, जो संक्रमितों की कुल संख्या का 4.43 प्रतिशत है.

Coronavirus India Updates: ओडिशा में रात्रि कर्फ्यू में एक घंटे की ढील, स्कूलों में सरस्वती पूजा मनाने की अनुमति

संक्रमण से ठीक होने की दर 94.37 प्रतिशत हो गयी है.

भारत में एक दिन में 2,09,918 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 4.13 करोड़ से अधिक हो गई. आकंड़ों के मुताबिक, 24 घंटे के दौरान 959 संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 4,95,050 हो गई. देश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 53,669 की कमी आई है और अब इनकी तादाद 18,31,268 हो गई है, जो संक्रमितों की कुल संख्या का 4.43 प्रतिशत है. संक्रमण से ठीक होने की दर 94.37 प्रतिशत हो गयी है. देश में दैनिक संक्रमण दर 15.77 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 15.75 प्रतिशत रही. आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 3,89,76,122 हो गई है जबकि कोविड-19 मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है. 

Jan 31, 2022 22:32 (IST)
ओडिशा में रात्रि कर्फ्यू में एक घंटे की ढील, स्कूलों में सरस्वती पूजा मनाने की अनुमति
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही गिरावट के मद्देनजर, राज्य सरकार ने रात्रि कर्फ्यू में एक घंटे की ढील दी और स्कूलों में सरस्वती पूजा की अनुमति दी है. इस संबंध में सोमवार को आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई.
Jan 31, 2022 21:52 (IST)
दिल्‍ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट में और गिरावट, 24 घंटे में 3000 से भी कम नए मामले
देश की राजधानी दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के  2779 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना संक्रमण रेट गिरकर 6.20 फीसदी हो गई है. दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में 38 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है, इसके साथ ही राजधानी में कोरोना से मौतों का आंकड़ा बढ़कर 25,865 तक पहुंच गया है. दिल्‍ली में इस समय कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्‍या 18,729 है.
Jan 31, 2022 20:19 (IST)
पश्चिम बंगाल में तीन फरवरी से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में कोविड महामारी की स्थिति में सुधार के मद्देनजर राज्य सरकार ने आठवीं से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए तीन फरवरी से ऑफलाइन कक्षाएं बहाल करने की मंजूरी दे दी है.
Jan 31, 2022 14:59 (IST)
लद्दाख में कोविड-19 के 133 नए मामले
लद्दाख में कोविड-19 के 133 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 25,869 हो गई. साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,212 हो गई है. (भाषा) 
Jan 31, 2022 14:16 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 3,329 नये मामले, 18 मरीजों की मौत
ओडिशा में कोविड-19 के 3,329 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12,49,240 हो गई. नए संक्रमितों में 504 बच्चे भी शामिल हैं. संक्रमण से 18 और मरीजों की मौत हो जाने से प्रदेश में मृतक संख्या बढ़कर 8,612 हो गई है. (भाषा)
Jan 31, 2022 13:20 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 के 504 नये मामले
पुडुचेरी में कोविड-19 के 504 नए मामले सामने आए जिससे केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1, 61,251 हो गई. 82 वर्षीय एक महिला सहित तीन और लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया. (भाषा) 
Jan 31, 2022 12:14 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 संबंधी पाबंदियां 14 फरवरी तक बढ़ाई गईं
अरुणाचल प्रदेश सरकार ने कुछ बदलावों के साथ राज्य में कोविड-19 संबंधी पाबंदियों को 14 फरवरी तक बढ़ा दिया है. नए नियमों के तहत कोविड-19 रोधी टीकों की एक खुराक ले चुके छात्र स्कूल परिसर में कक्षाओं में हिस्सा ले पाएंगे. (भाषा) 
Jan 31, 2022 11:18 (IST)
ठाणे में कोविड-19 के 865 नए मामले, सात मरीजों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस के 865 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 7,01,939 हो गई, जबकि सात और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 11,778 पर पहुंच गई है. (भाषा) 
Jan 31, 2022 10:11 (IST)
देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 18.31 लाख
देश में सक्रिय मामलों में भी कमी दर्ज की गई है. सक्रिय मामले घटकर 18,31,268 रह गए हैं, जबकि एक दिन पहले सक्रिय मामलों की संख्‍या 18.84 लाख थी.

Jan 31, 2022 09:29 (IST)
कोरोना के नए मामलों में 10.4% गिरावट, 24 घंटे में दर्ज हुए 2.09 लाख नए केस
देश में कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,09,918 नए मामले सामने आए हैं. यह कल के मुकाबले में 10.4 फीसद कम हैं. 
Jan 31, 2022 06:05 (IST)
केरल में कोरोना के 51,570 नए मामले, 14 की मौत
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार केरल में कोरोना के 51,570 नए मामले सामने आए हैं और 32,701 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. शनिवार को राज्य में महामारी से 14 व्यक्तियों की मौत हो गई. राज्य में एक्टिव केस  3,54,595 हैं.
Jan 31, 2022 06:01 (IST)
मध्यप्रदेश में किशोरों को कोविड रोधी टीके की दूसरी डोज आज से लगेगी
भाषा के अनुसार मध्यप्रदेश में 15 से 18 वर्ष के पात्र किशोरों को कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक सोमवार से लगनी शुरू होगी. यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी. अधिकारी ने कहा कि संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन प्रियंका दास ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर पात्र किशोरों को टीके की दूसरी खुराक लगाने के निर्देश दिए हैं.
Jan 31, 2022 05:56 (IST)
कोरोना को चलते निकाय चुनाव स्थगित करने की मांग
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पश्चिम बंगाल में 108 नगर निकायों में चुनाव राज्य में कोविड​​​​-19 की मौजूदा स्थिति के कारण चार सप्ताह तक स्थगित करने की रविवार को अपील की. ये चुनाव फरवरी के अंत में होने हैं. भाजपा ने यह भी मांग की कि राज्य के चार नगर निगमों में 12 फरवरी को होने वाले मतदान और 27 फरवरी को 108 नगर पालिकाओं के मतदान के परिणाम एक ही दिन घोषित किए जाएं. पार्टी प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा सोमवार को दो मांगों को लेकर राज्य चुनाव आयोग का रुख करेगी.