Coronavirus India Updates: भारत में 41 दिनों बाद 24 घंटे में कोविड-19 के दो लाख से कम 1,96,427 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,69,48,874 हो गई. इससे पहले 14 अप्रैल को एक दिन में संक्रमण के 1,84,372 नए मामले सामने आए थे. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 3,511 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,07,231 हो गई. देश में 21 दिन बाद मौत के इतने कम मामले सामने आए हैं. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 25,86,782 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कि कुल मामलों का 9.60 प्रतिशत है. देश में कुल 2,40,54,861 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 89.26 प्रतिशत है. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.14 प्रतिशत है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,798 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5,48,231 तक पहुंच गई. वहीं, चंडीगढ़ में मंगलवार को संक्रमण के 258 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 58,992 हो गए. वहीं, पांच मरीजों की मौत के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में मृतक संख्या बढ़कर 714 तक पहुंच गई. इस बीच, हरियाणा में मंगलवार को संक्रमण के 2,817 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में कुल मामले बढ़कर 7,44,602 हो गए हैं.
झारखंड में कोविड-19 के मामलों में भले ही कमी आ रही हो लेकिन सरकार ने संक्रमण पर नियंत्रण के लक्ष्य से पहले से जारी 'स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह' (कोरोना लॉकडाउन) को बढ़ाकर तीन जून सुबह छह बजे तक करने का फैसला लिया है.
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज (मंगलवार) जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड के 24,136 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 601 मरीजों की मौत हुई है. आज 36,176 लोगों ने इस महामारी को हराया. रिकवरी रेट 92.76 प्रतिशत है. राज्य में इस समय कोविड के 3,14,368 एक्टिव केस हैं. राज्य का कोरोना पॉजिटिविटी रेट 16.77 फीसदी हो गया है.
बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटों में राज्य में संक्रमण के 3306 नए मामले सामने आए जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 35,129 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
#BiharFightsCorona
- Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 25, 2021
Update of the day.
3306 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 24thMay.
Taking total count of Active cases in Bihar to 35,129.
The break up is follows.#BiharHealthDept #COVID__19 pic.twitter.com/kmYnRWO63k
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 29,803 नये मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 23,65,565 हो गयी, वहीं 33,397 और संक्रमितों के स्वस्थ होने के बाद राज्य में अब तक 21,32,07. लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1037 नए मामले सामने आए. वहीं इस दौरान 37 मरीजों की मौत भी हुई जो कि 9 अप्रैल के बाद मौत का सबसे कम आंकड़ा है. 9 अप्रैल को 35 मरीजों की मौत हुई थी. शहर में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 4.94 फीसदी हो गया है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के 278 नए मामले सामने आए और महामारी से पांच और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 13,511 हो गए और मृतकों की संख्या 237 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के हालात में लगातार सुधार हो रहा है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 1568 नए मामले सामने आए हैं जबकि 156 लोगों की मौत हुई है. 16 अप्रैल के बाद यह दिल्ली में एक दिन में कोरोना के कारण हुईं सबसे कम मौतें है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को 10,939 और मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,14,380 पर पहुंच गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में इस संक्रमण से एक दिन में सबसे अधिक 33 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,549 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुदुच्चेरी में मंगलवार को कोरोना वायरस के 1,237 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 98,000 से अधिक हो गयी तथा 26 और लोगों के दम तोड़ देने से मृतक संख्या बढ़कर 1408 हो गयी है.
The strict lockdown will be implemented in the district for three days from May 27th 6am to May 30th 6am. The lockdown will restrict everything except essential goods and services: Deputy Commissioner of Kalaburagi (Karnataka)#COVID19
- ANI (@ANI) May 25, 2021
1 जून से 18-44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन सभी 75 ज़िलों में शुरू होने जा रहा है। इसमें सभी अभिभावकों को जिनके बच्चे 12 साल से छोटी उम्र के हैं यानी तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखकर उन अभिभावकों को पहले से वैक्सीन दे देना जिससे वे संक्रमित न होने पाएं: उत्तर प्रदेश के CM pic.twitter.com/VbP0mqQ05P
- ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2021
कर्नाटक: ओडिशा के राउरकेला से ऑक्सीजन एक्सप्रेस लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के साथ बेंगलुरु पहुंची। #COVID19 pic.twitter.com/QsAFFAKDCe
- ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2021
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिवपुर के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन का निरीक्षण किया। #CovidVaccine pic.twitter.com/QByHZaxFla
- ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2021
सोर्स- NDTV संवाददाता
उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में कोरोना की वजह से अंडे की बिक्री बढ़ गई है।
- ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2021
एक अंडा विक्रेता ने बताया, ''अंडे की बिक्री बढ़ गई है। लोग प्रोटीन और इम्यूनिटी के लिए ज्यादा अंडा खा रहे हैं। गर्मियों में 90-95 रुपये प्रति कैरेट तक आ जाता था जो अभी 170-175 रुपये प्रति कैरेट बिक रहा है।'' pic.twitter.com/npfhFoZwSH
मध्य प्रदेश: भोपाल में कोरोना की वजह से मछली पकड़ने वाले लोगों का बहुत नकुसान हो रहा है।
- ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2021
एक मछुआरे ने बताया, ''आने जाने में दिक्कत हो रही है। यहां से जाने के बाद रोज कोरोना की जांच होती है। मछली नहीं पकड़ेंगे तो घर कैसे चलेगा। सरकार से गुजारिश है कि जल्दी से लॉकडाउन खोल दे।'' pic.twitter.com/auXAzNp7pr
भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 20,58,112 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 33,25,94,176 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) #COVID19 pic.twitter.com/1RQ6Ny3VtJ
- ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2021