3 years ago
नई दिल्ली:
देश में कोरोना के दैनिक मामलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19,968 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही कोरोना से 673 लोगों की मौत दर्ज की गई है. देशभर में कोरोना के सक्रिय मामले 2,24,187 रह गए हैं. वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 98.28% पहुंच गई है. साथ ही पिछले 24 घंटे में कोरोना से 48,847 लोग ठीक हुए, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,20,86,383 हो चुकी है. डेली पोजिटिविटी रेट 1.68% और वीकली पोजिटिविटी रेट 2.27% दर्ज की गई है. अब तक 175.37 करोड़ वैक्सीनेशन हो चुका है.
लद्दाख में 55 और लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए
लद्दाख में कोरोना के चलते 55 और नए मरीज संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद महामारी से कुल मामलों की संख्या 27,801 पहुंच गई है.
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 26 नए मामले
अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 26 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद कुल मामलों की संख्या 64,270 पर पहुंच गई है. (भाषा)
देश में दैनिक संक्रमण दर घटकर 1.68 फीसदी हुई
देश में संक्रमण की दैनिक दर 1.68 प्रतिशत दर्ज की गई है, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.27 प्रतिशत दर्ज की गई.
ठाणे में कोविड-19 के 71 नए मामले
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 71 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के कुल मामलों की संख्या 7,07,788 हो गई है. जबकि एक और मरीज के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 11,862 पर पहुंच गई है. (भाषा)
देश में कोरोना के 19,968 नए मामले आए सामने
देश में कोरोना के दैनिक मामलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19,968 नए मामले सामने आए हैं.
चीन में कोरोना के 101 नए मामले सामने आए
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि देश में पिछले 24 घंटों में 101 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. हालांकि अभी तक मौत का मामला सामने नहीं आया है. (ANI)
तमिलनाडु में कोरोना वायरस के कारण 1051 लोग संक्रमित
तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,051 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 34,43,980 हो गई है. साथ ही सात रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 37,977 तक पहुंच गई. (भाषा)
कर्नाटक में कोरोना के 1137 नए मामले आए सामने
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,137 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 39,35,585 हो गई। इसके अलावा 20 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद बढ़कर 39,777 तक पहुंच गई. (भाषा)