Coronavirus India Updates:देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. देशभर में पिछले 24 घंटे में 2.82 लाख नए COVID-19 केस सामने आए हैं, जो कि मंगलवार के मुकाबले 18 फीसदी ज्यादा हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 441 मरीज़ों की संक्रमण के चलते मौत हुई है. अब तक कुल 4,87,202 लोग महामारी के चलते जान गंवा चुके हैं. नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले में भी आज तेजी देखी गई है. देश में अब तक ओमिक्रॉन के 8,961 मामले सामने आ चुके हैं. ओमिक्रॉन को देश में कोरोना की तीसरी लहर की वजह माना जा रहा है. दुनिया में अब तक 33 करोड़ से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 55 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में COVID-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कुल संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 76 लाख से अधिक हो चुकी है. दुनिया के कई देशों के साथ-साथ भारत में भी कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमण के केस भी बढ़ रहे हैं.
असम में मंगलवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 8,072 नए मामले सामने आए जो कि महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में सर्वाधिक मामले रहे. राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 6,61,789 मामले सामने आ चुके हैं. इससे पहले, एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामले सोमवार को सामने आए थे. सोमवार को 6,982 लोग कोविड-19 के संक्रमित पाए गए थे. असम में क्रिसमस, नए साल और बिहू उत्सव के बाद कोविड के मामलों में चिंताजनक वृद्धि देखी गई है.
कर्नाटक में मंगलवार को समाप्त 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 41,457 नए मामले दर्ज किए गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को कहा कि राज्य में इस बीमारी के कुल मामलों की संख्या 32,88,700 हो गई है. पॉजिटिविटी रेट 22.30 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने बताया कि राज्य में 41,457 मामलों में से 25,595 मामले बेंगलुरु के हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 11 और मरीजों की मौत हो गई और संक्रमण के 4,063 नए मामले सामने आए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग से बुधवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में जिन 11 और लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई है, उनमें भागलपुर में तीन तथा कटिहार, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, नवादा, पटना, पूर्णिया, सारण एवं सिवान का एक-एक व्यक्ति शामिल है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोरोना वायरस से निपटने के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत राजस्थान के आठ जिलों में शत प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है, जबकि 14 जिलों में 90 से 99 प्रतिशत लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ब्रिटेन में अगले गुरुवार से अनिवार्य रूप से मास्क पहनने समेत कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के प्रसार की रोकथाम के लिए लागू अन्य अतिरिक्त प्रतिबंधों को हटा लिया जाएगा. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बुधवार को अपनी सरकार के इस निर्णय के बारे में घोषणा की.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,597 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 8,52,644 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई है. राज्य में अभी तक कुल 10,552 लोगों की मौत महामारी के कारण हुई है.
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,785 नए मामले सामने आए हैं और पॉजिटिविटी रेट 23.86% है. पिछले 24 घंटों में कोविड के नए मामलों और पॉजिटिविटी रेट दोनों में बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटों में 35 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. दिल्ली में इस समय सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 75,282 है, इसमें से होम आइसोलेशन में 58,501 मरीज हैं.
महानगर मुंबई में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आई है.पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6032 नए मरीज सामने आए हैं.इसअवधि के दौरान मुंबइ में 12 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. मुंबई में इस समय कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 31,856 है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोविड-19 महामारी से मुकाबले के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने का आह्वान करते हुए जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने बुधवार को कहा कि अगर वैश्विक स्तर पर टीकाकरण अभियान नहीं चलाया गया तो वायरस के इतने स्वरूप सामने आ सकते हैं कि दुनिया के लिए 'यूनानी वर्णमाला' के अक्षर कम पड़ जाएंगे.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि राज्य में लक्षित आबादी के 95 प्रतिशत से अधिक लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीकों की पहली खुराक दी गई है, जबकि दूसरी खुराक लगभग 62 प्रतिशत को दी गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 34,199 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 54,41,511 तक पहुंच गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, केरल में वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के 54 और मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके साथ ही ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 645 तक पहुंच गई.
दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 15.13 प्रतिशत हो गई जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 15.53% हो गई है. अब तक कुल 70.74 करोड़ कोविड टेस्ट हुए हैं, जिसमें पिछले 24 घंटे में हुए 18,69,642 टेस्ट भी शामिल हैं. वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक लोगों को वैक्सीन की 158.88 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं.
देश में कोरोना के नए मामले बढ़ते जा रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि ज्यादातर मामले ओमिक्रॉन की वजह से ही बढ़ रहे हैं. ऐसे में बच्चों को लेकर पैंरेंट्स की चिंता काफी बढ़ी हुई है. परिजन इस बात से परेशान हैं इस नए वैरिएंट से बच्चों को आखिर कैसे बचाया जाये.
असम में मंगलवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 8,072 नए मामले सामने आए जो कि महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में सर्वाधिक मामले रहे. राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 6,61,789 मामले सामने आ चुके हैं.
पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रहने से एक्टिव केस बढ़े हैं. फिलहाल, देश में 18,31,000 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है. एक्टिव केस, कुल मामलों का 4.83 प्रतिशत है.
देश में अब तक ओमिक्रॉन के 8,961 मामले सामने आ चुके हैं. ओमिक्रॉन को देश में कोरोना की तीसरी लहर की वजह माना जा रहा है.
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में बुधवार को एक बार फिर तेजी दर्ज की गई. देशभर में पिछले 24 घंटे में 2.82 लाख नए COVID-19 केस सामने आए हैं, जो कि मंगलवार के मुकाबले 18 फीसदी ज्यादा हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 441 मरीज़ों की संक्रमण के चलते मौत हुई है. अब तक कुल 4,87,202 लोग महामारी के चलते जान गंवा चुके हैं.
आगरा में मंगलवार को कोरोना वायरस के 602 नए मामले सामने आए. जिला प्रशासन द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 5,253 लोगों की कोरोना जांच की गई जिनमें से 602 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुयी। इस दौरान 678 मरीज इस बीमारी से ठीक भी हुए.