Coronavirus India Updates: देश में कोरोना के मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2,58,089 मामले सामने आए हैं. दैनिक मामलों में कल के मुकाबले में 4 फीसद की कमी दर्ज की गई है. देश में कल कोरोना के 2,71,202 मामले सामने आए थे. साथ ही देश में पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर के 8,209 हो गई है. कल के मुकाबले ओमिक्रॉन के मामलों में 6.02 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. साथ ही ओमिक्रॉन से संक्रमित 3,109 मरीज ठीक भी हुए हैं. साथ ही कोरोना के चलते बीते 24 घंटे में 385 मौतें भी दर्ज की गई हैं. देश में सक्रिय मामले बढकर के 16,56,341 हो गए, जबकि एक दिन पहले देश में 15,50,377 ही एक्टिव केस थे. देश में एक्टिव केस फिलहाल कुल मामलों का 4.43 फीसद है, जबकि रिकवरी रेट घटकर 94.27 फीसद हो गई है. बीते 24 घंटे के दौरान 1,51,740 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले कुल लोगों की संख्या बढ़कर के 3,52,37,461 तक पहुंच गई है. डेली पॉजिटिविटी रेट 19.65 फीसद और वीकली पॉजिटिविटी रेट 14.41 है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 31,111 नए मामले सामने आए, जिनकी संख्या पिछले दिन के मुकाबले 10,216 कम रही. राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 72,42,921 मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. वहीं, गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12,753 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 9,38,993 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा में सोमवार को कोविड-19 के 9,204 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,56,102 हो गई, जबकि 12 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 10,116 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन के अनुसार, राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या एक दिन पहले के 51,253 से बढ़कर 54,814 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22,946, जबकि आंध्र प्रदेश में 4108 और सिक्किम में 217 नए मामले आए. इन राज्यों के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. केरल में संक्रमण के इन मामलों के आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 53,92,652 हो गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले सप्ताह (10 से 16 जनवरी) सामने आये मामलों की तुलना में संक्रमण के मामलों की वृद्धि दर 182 फीसद बढ़ी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 4,574 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में सोमवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,64,290 हो गई है. राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि सोमवार को 179 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 5,217 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की. राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 10 मरीजों की मौत हो गई.
महानगर मुंबई में कोरोना के नए मामलों की संख्या में अब कमी आ रही है. पिछले 24 घंटों में शहर में 6 हजार से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं. शहर में 24 घंटों में कोरोना के 5,956 नए मामले आए हैं जो कि एक दिन पहले की तुलना में 24 फीसदी कम हैं. 24 घंटे में 12 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है.
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,587 नए मामले सामने आए हैं. दरअसल, रविवार होने के चलते टेस्ट काफ़ी कम हुए जिसके चलते इतने कम मामले सामने आए. हालांकि पॉजिटिविटी रेट में मामूली बढ़ोतरी हुई है और यह 27.99% दर्ज की गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 24 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है और यहां 25,387 लोगों की मौत अब तक कोरोना से हुई है. दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 83,982 है.