महानगर मुंबई में कोरोना के नए मामलों की संख्या में अब कमी आ रही है. पिछले 24 घंटों में शहर में 6 हजार से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं. शहर में 24 घंटों में कोरोना के 5,956 नए मामले आए हैं जो कि एक दिन पहले की तुलना में 24 फीसदी कम हैं. 24 घंटे में 12 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. मुंबई में इस समय कोरोना के 50,757 एक्टिव मामले हैं. पिछले 24 घंटों में 47,574 टेस्ट हुए, पॉजिटिविटी रेट 12.51% है. रविवार की बात करें तो कल पिछले 24 घंटों में 7,895 केस आए थे. 57,534 टेस्ट हुए थे जबकि पॉजिटिविटी रेट 13.72% दर्ज की गई थी. मुंबई में सात जनवरी को 20971 केस आए थे जो एक दिन में कोरोना केसों की सर्वोच्च संख्या थी लेकिन इसके बाद से इसमें 71% की कमी आई है. आज पॉजिटिविटी रेट 12.51% रही, 11 दिन में यह 30% से कम होकर 13 फीसदी के आसपास पहुंची है.
पिछले कुछ दिनों में मुंबई शहर में आए नए केस
17 जनवरी–5956 केस
16 जनवरी–7895 केस
15 जनवरी–10661 केस
14 जनवरी –11317 केस
13 जनवरी–13702 केस
12 जनवरी - 16420 मामले
11 जनवरी - 11647 मामले
10 जनवरी - 13648 मामले
9 जनवरी - 19474 मामले
8 जनवरी - 20318 मामले
7 जनवरी - 20971 मामले
6 जनवरी - 20181 मामले
5 जनवरी - 15166 मामले
4 जनवरी - 10860 मामले
3 जनवरी - 8082 मामले
देश में भी कोरोना (Corona) के मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2,58,089 मामले सामने आए हैं. दैनिक मामलों में कल के मुकाबले में 4 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. देश में कल कोरोना के 2,71,202 मामले सामने आए थे. साथ ही देश में पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर के 8,209 हो गई है. कल के मुकाबले ओमिक्रॉन के मामलों में 6.02 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कोरोना के चलते बीते 24 घंटे में 385 मौतें भी दर्ज की गई हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं