Coronavirus India Updates: देश में बुधवार कोरोना संक्रमण के 11610 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,09,37,320 हो गई है. वहीं, इस वायरस के संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 100 लोगों की मौत हुई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से 100 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,55,913 हो गई. आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,06,44,858 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही, देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.33 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस के 278 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,66,034 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि संक्रमण से एक और मरीज की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 4,403 हो गई.
भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) से बचाव के लिए दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है. इस अभियान को जब चलते हुए 32 दिन हो चुके हैं, तब केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि इस अभियान में निजी क्षेत्र की भूमिका को बढ़ावा दिया जाएगा. प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पीके मिश्रा ने आज कोविड वैक्सीन की मौजूदा स्थिति और आने वाले समय में इसे तेजी देने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की. इस बैठक में कैबिनेट सेक्रेटरी, हेल्थ सेक्रेट्री, फार्मास्यूटिकल सेक्रेटरी और नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के सीईओ मौजूद थे.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी भी मरीज की जान नहीं गई. हालांकि पिछले 24 घंटे में 134 नए मरीज जरूर सामने आए. इन नए मरीजों के साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,37,315 हो गई. वहीं मृतकों की संख्या फिलहाल 10,894 है. इस दौरान 75 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,25,343 लोग ठीक हो चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण को 311 नए मामले सामने आए और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,09,934 हो गई. राज्य में बुधवार को नौ लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई और 164 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित चार और मरीजों की मौत हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दुनिया के औषधालय के रूप में जाने जाने वाले भारत ने संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षकों को कोविड-19 टीकों की दो लाख खुराक उपहार स्वरूप देने की बुधवार को घोषणा की.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 251 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,58,333 तक पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से एक और व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 3,842 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में कोविड-19 के 4,892 नए मामले आने के साथ ही राज्य में बुधवार तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 10.16 लाख हो गई है. राज्य सरकार के अनुसार, संक्रमण से और 16 लोगों की मौत होने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,032 हो गई है.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, महाराष्ट्र में मंगलवार को एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के 4 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए. मंगलवार को कुल 4,787 मरीज सामने आए. वहीं अकेले मुंबई में इस वायरस से संक्रमित 721 नए मरीज मिले.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई जिससे राज्य में इस घातक संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2782 हो गई. इसके साथ ही 101 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 3,19,166 हो गई है.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव ने कोरोना वैक्सीन पर बैठक की, टीकाकरण अभियान में प्राइवेट सेक्टर को किस तरह शामिल किया जाए इस पर चर्चा हुई. देश मे टीकाकरण अभियान की मौजूदा स्थिति की समीक्षा और अभियान में कैसे तेज़ी लाई जाए इसके लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की गई. इस बैठक में कैबिनेट सेक्रेटरी, हेल्थ सेक्रेटरी, सेक्रेटरी (फार्मास्युटिकल्स) और नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के सीईओ मौजूद थे.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुदुचेरी में बुधवार को कोरोना वायरस के 18 नए मरीजों की पुष्टि हुई और दो संक्रमितों की मौत हो गई. इसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले 39,506 पर पहुंच गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि पुडुचेरी में मृतकों का आंकड़ा 660 हो गया है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मिजोरम में कक्षा नौ और 11वीं के विद्यार्थियों के लिए 22 फरवरी से फिर से स्कूल खुलेंगे. शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि कक्षा 10 और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए 22 जनवरी से स्कूलों को खोला गया था.
I have tested positive for #COVID19. Symptoms are mild. Am quarantining.
- Ranvir Shorey (@RanvirShorey) February 17, 2021
देश में कुल 89,99,230 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। #COVIDVaccine https://t.co/z3QhpAduTI
- ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2021
कुल 1,06,44,858 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही, देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.33 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत है.