Coronavirus India Updates: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में कमी के साथ वैक्सीनेशन की रफ्तार भी बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन हुआ है. एक दिन में 88 लाख से ज्यादा खुराकें दी गई, जो एक दिन में दी गई सबसे ज्यादा डोज है. भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 23.5 फीसदी गिरावट आई है. एक दिन में 25,166 नए कोविड केस सामने आए और 437 लोगों की मौत हुई है. कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3,2 2,50,679 हो गई है.
नए मामलों में कमी और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस में गिरावट दर्ज की गई है. फिलहाल, देश में 3,69,846 मरीजों का इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे 36, 830 लोग कोरोना से ठीक हुए. अब तक कुल 3,1 4,48, 754 लोग ठीक हुए हैं. कोरोना से होने वाली मौतों की कुल संख्या 432,079 हो गई है.
अभी तक कुल 55.47 करोड़ वैक्सीन दी जा चुकी हैं. इसमें पिछले 24 घंटे में दी गई 88,13,919 वैक्सीन डोज भी शामिल हैं. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.98 प्रतिशत है, जो कि पिछले 53 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है. वहीं डेली पोजिटिविटी रेट 1.61% है जो कि पिछले 22 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है.
Here are the Updates of Coronavirus in Hindi:
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 56 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10,03,870 हो गई है. राज्य में मंगलवार को 54 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हुई है.
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,298 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 29,31,827 हो गई है. इसके अलावा 32 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 37,039 तक पहुंच गई है.
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को 21,613 नये मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 37,03,578 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण से और 127 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अभी तक कुल 18,870 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है.
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 27 नए मामले सामने आए, 24 लोग कोरोना से ठीक हुए और 1 की मौत हुई है. सक्रिय मामलों की संख्या 420 है. अब तक कुल 16,85,785 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. (ANI)
प्रदेश में कल 1,83,270 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक 6,94,66,980 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है: उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद https://t.co/znf5WZ0xgz
- ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2021
असम सरकार ने कोरोना वायरस रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके राज्य आने वाले लोगों को आगमन स्थल पर अनिवार्य कोविड परीक्षण से मंगलवार को छूट प्रदान कर दी.
भारत ने कल एक दिन में 88 लाख से अधिक कोरोना वायरस वैक्सीन की डोज़ लगाकर एक दिन में सर्वाधिक वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड बनाया है: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया pic.twitter.com/w8hDBN5lPt
- ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2021