विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में कमी के साथ वैक्सीनेशन की रफ्तार भी बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन हुआ है. एक दिन में 88 लाख से ज्यादा खुराकें दी गई, जो एक दिन में दी गई सबसे ज्यादा डोज है. भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 23.5 फीसदी गिरावट आई है. एक दिन में 25,166 नए कोविड केस सामने आए और 437 लोगों की मौत हुई है. कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3,2 2,50,679 हो गई है.

नए मामलों में कमी और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस में गिरावट दर्ज की गई है. फिलहाल, देश में 3,69,846 मरीजों का इलाज चल रहा है.  स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे 36, 830 लोग कोरोना से ठीक हुए. अब तक कुल 3,1 4,48, 754 लोग ठीक हुए हैं.  कोरोना से होने वाली मौतों की कुल संख्या 432,079 हो गई है. 

अभी तक कुल 55.47 करोड़ वैक्सीन दी जा चुकी हैं. इसमें पिछले 24 घंटे में दी गई 88,13,919 वैक्सीन डोज भी शामिल हैं. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.98 प्रतिशत है, जो कि पिछले 53 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है. वहीं डेली पोजिटिविटी रेट  1.61% है जो कि पिछले 22 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है.

Here are the Updates of Coronavirus in Hindi: 

छत्तीसगढ़ में 56 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 56 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10,03,870 हो गई है. राज्य में मंगलवार को 54 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हुई है.
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,298 मामले सामने आए, 32 रोगियों की मौत
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,298 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 29,31,827 हो गई है. इसके अलावा 32 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 37,039 तक पहुंच गई है.
केरल में कोविड-19 के 21,613 नये मामले, संक्रमण से और 127 लोगों की मौत
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को 21,613 नये मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 37,03,578 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण से और 127 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अभी तक कुल 18,870 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है.
Coronavirus Updates: दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान 38 नए केस
24 घंटे में आए 38 नए कोरोना मामले, संक्रमण दर 0.07 फीसदी

24 घंटे में 4 मरीजों की मौत, 25,073 हुआ दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा

- सक्रिय मरीजों की संख्या 471

- होम आइसोलेशन में 156 मरीज

- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.03 फीसदी 

- रिकवरी दर 98.22 फीसदी

- 24 घंटे में सामने आए 38 केस, कुल आंकड़ा 14,37,156

- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 30 मरीज, कुल आंकड़ा 14,11,612

24 घंटे में हुए 53,345 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,47,73,915
(RTPCR टेस्ट 28,343 एंटीजन 25,002)

- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 241

- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी

(एनडीटीवी संवाददाता)

Coronavirus Live Updates: यूपी में 24 घंटे में कोविड-19 के 27 नए मामले
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 27 नए मामले सामने आए, 24 लोग कोरोना से ठीक हुए और 1 की मौत हुई है. सक्रिय मामलों की संख्या 420 है. अब तक कुल 16,85,785 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. (ANI)
असम ने कोविड रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके यात्रियों को अनिवार्य कोविड परीक्षण से छूट प्रदान की
असम सरकार ने कोरोना वायरस रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके राज्य आने वाले लोगों को आगमन स्थल पर अनिवार्य कोविड परीक्षण से मंगलवार को छूट प्रदान कर दी.
कोरोना वायरस: डेल्टा प्लस वैरिएंट के कुल 13 रूप, महाराष्ट्र में मिले तीन रूप
कोरोना की दूसरी लहर का कारण डेल्टा वैरिएंट बताया गया और फिर डेल्टा प्लस वैरिएंट ने दस्तक दे दी है. अब डेल्टा प्लस वैरिएंट के 13 रूप बताये जा रहे हैं. महाराष्ट्र में इसके तीन रूप मिले हैं. राज्य में अब तक डेल्टा प्लस वैरिएंट के 76 मामले मिले हैं और पांच मौतें हो चुकी हैं. (एनडीटीवी इंडिया)
COVID-19 India: कांग्रेस MP ने असम में टीका लगावा चुके यात्रियों की कोविड जांच रोकने की अपील की
राज्यसभा के एक सदस्य ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूरी तरह टीका लगवा चुके लोगों की असम में कोविड-19 जांच रोकने की अपील करते हुए कहा कि यह कदम महज ''संसाधनों की बर्बादी'' और ''लोगों का उत्पीड़न'' है तथा इससे टीकाकरण कार्यक्रम की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो सकते हैं. 

कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा ने यह भी कहा कि पूरी तरह टीका लगवा चुके यात्रियों के असम आने पर रैपिड एंटीजन और आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य रूप से कराकर राज्य सरकार विरोधाभासी नीति अपना रही है. (भाषा)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को कहा कि भारत ने कल एक दिन में 88 लाख से अधिक कोरोना वायरस वैक्सीन की डोज़ लगाकर एक दिन में सर्वाधिक वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड बनाया है. (ANI)
Coronavirus Live Updates: कोविड-19 वैक्सीन: भारत के लिए 11 अरब अमेरिकी डॉलर के बाजार का अवसर
केयर रेटिंग्स ने एक रिपोर्ट में कहा कि भारत के दवा उद्योग के सामने अगले तीन वर्षों के दौरान घरेलू और निर्यात बाजार में कोविड-19 की वैक्सीन आपूर्ति के रूप में 10 से 11 अरब अमेरिकी डॉलर के अवसर हैं. रेटिंग एजेंसी ने रिपोर्ट में अनुमान जताया कि भारतीय वैक्सीन विनिर्माताओं को अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनियों की तरह बहुत अच्छी कीमत नहीं मिल पाएगी. अमेरिका में एक खुराक की कीमत 15 डॉलर से 25 डॉलर के बीच है, जबकि भारतीय कंपनियों को एक खुराक के लिए 3.25 डॉलर से 3.50 डॉलर तक मिलने की उम्मीद है. (भाषा)
कोविड-19 अपडेट: अंडमान और निकोबार में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आया
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 का केवल एक नया मामला सामने आया, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में यह संख्या बढ़कर 7,549 हो गई है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि कोविड​​​​-19 से अब तक कुल 7,419 लोग ठीक हो चुके हैं. केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 से हुई मौत की संख्या 129 रही क्योंकि पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के कारण कोई मौत नहीं हुई. (भाषा)
कोरोना वायरस अपेडट्स: मुआवजे के दिशानिर्देश पर न्यायालय ने केंद्र को चार और हफ्ते का समय दिया
उच्चतम न्यायालय ने कोविड-19 से मृत लोगों के परिजन को मुआवजा देने की खातिर दिशानिर्देश तय करने को लेकर केंद्र को और चार हफ्ते का समय दिया है. केंद्र ने शीर्ष अदालत से कहा कि दिशानिर्देश बनाने का काम काफी आगे बढ़ चुका है और इसे अंतिम रूप देने तथा लागू करने के लिए कुछ और समय की जरूरत है. संक्षिप्त सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एम. आर. शाह की पीठ ने अतिरिक्त सोलिसीटर जनरल ऐश्वर्य भाटी से 30 जून को दिए गए आदेश में अदालत के अन्य निर्देशों के अनुपालन के बारे में पूछा. (भाषा) 
COVID-19 India: कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच श्रीलंका के स्वास्थ्य मंत्री बदले गए
श्रीलंका में कोविड-19 महामारी के प्रबंधन को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे स्वास्थ्य मंत्री पवित्रा वन्नीआर्चची को राष्ट्रपति ने मंत्रिमंडल में फेरबदल के तहत बदल दिया गया है. यह बदलाव कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच देश की स्वास्थ्य प्रणाली पर पड़े भारी दबाव के बीच किया गया है.

पिछले साल के बाद पहली बार मंत्रिमंडल में किए गए फेरबदल के तहत सात मंत्रियों को नए मंत्रालय दिए गए हैं. मंत्रिमंडल में किए गए बदलाव के तहत वन्नीआर्चची अब परिवहन मंत्री होंगे जबकि केहेलिया रामबुकवेल्ला नए स्वास्थ्य मंत्री होंगे. (भाषा)
Coronavirus Updates: पिछले 24 घंटे के दौरान 437 मौतें
पिछले 24 घंटे में टीकाकरण -  88.13 लाख डोज से ज्यादा, एक दिन में सबसे ज्यादा टीके लगे 

कुल टीकाकरण- 55.47 करोड़ डोज 

पिछले 24 घंटे में आए 25,166 नए कोरोना केस, 154 दिन में सबसे कम नए मामले 

एक्टिव केस - 3,69,846

रिकवरी रेट - 97.51 प्रतिशत 

अब तक ठीक हुए कुल मरीज - 3,14,48,754 

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज - 36,830 

साप्ताहिक संंक्रमण दर - 1.98 प्रतिशत 

दैनिक संक्रमण दर - 1.61 फीसदी

पिछले 24 घंटे के दौरान मौतें- 437

(एनडीटीवी संवाददाता)
Coronavirus Live Updates: सरकार ने कोविड-19 रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग किट के निर्यात पर रोक लगायी
सरकार ने कई विशेषज्ञों की कोविड महामारी की संभावित तीसरी लहर की चेतावनी के बीच सोमवार को कोविड-19 रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया. विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना में कहा, "कोविड-19 रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट के निर्यात को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित श्रेणी में डाल दिया गया है. "

निर्यातकों को प्रतिबंधित श्रेणी में शामिल चीजों के निर्यात के लिए डीजीएफटी से लाइसेंस या मंजूरी लेनी होती है. इस तरह के प्रतिबंधों का उद्देश्य किट की घरेलू उपलब्धता को बढ़ाना है. (भाषा)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया उत्तर-पूर्वी राज्यों में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करने के लिए मंगलवार को असम का दौरा करेंगे. वह चांगसारी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा करेंगे. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सोमवार को मंडाविया ने कोरोना की स्थिति पर चर्चा करने के लिए केरल का दौरा किया और केंद्र से पूरी मदद का आश्वासन दिया. असम ने पिछले 24 घंटों में कोरोना के 758 नए मामले सामने आए हैं और 10 मौतें दर्ज की गई हैं. वर्तमान में सक्रिय मामले 7,707 हैं. असम में कोविड के कारण मरने वालों की संख्या 5,502 तक पहुंच गई है.
झारखंड में कोरोना के 35 नए मामले सामने आए हैं जबकि सोमवार को राज्य में कोविड से कोई मौत नहीं हुई. राज्य में 24 घंटों में 13 मरीज स्वस्थ हो गए. समाचार एजेंसी एएनआई ने यह खबर दी है. राज्य में अब 236 एक्टिव केस हैं. राज्य में कोरोना के कारण अब तक कुल 5,131 मौतें हुई हैं.
केरल में 2021 तक 3.54 करोड़ की अनुमानित आबादी के हिसाब से अब तक 50.25% (1,77,88,931) लोगों को कोरोना वैक्सीन के टीके की पहली डोज लगाई जा चुकी है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद 213 दिनों के भीतर यह लक्ष्य हासिल कर लिया गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा है कि केंद्र केरल को कोविड-19 से निपटने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगा. उन्होंने एएनआई से कहा कि हम सभी राज्यों के लिए टीकों का कोटा दिन-ब-दिन बढ़ाते जा रहे हैं. आने वाले दिनों में केरल सरकार को और वैक्सीन की खुराक दी जाएंगी. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: