विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates:देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,774 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 3,46,90,510 हो गई है. साथ ही देश में सक्रिय मामलों की संख्या गिरकर 92,281 रह गई है. देश में पिछले 560 दिनों में सक्रिय मामलों की यह सबसे कम संख्या है. साथ ही इस दौरान देश में 306 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 4,75,434 हो गई. वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98.36 फीसदी है और यह मार्च, 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 132.93 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है. 

गुजरात में कोरोना वायरस के 56 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 56 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद कुल मामले 8,28,133 पहुंच गए. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि किसी भी संक्रमित के दम तोड़ने की पुष्टि नहीं हुई है और मृतक संख्या 10,098 पर स्थिर है.
दिल्‍ली में कोरोना से लगातार चौथे दिन नहीं हुई किसी की मौत, 24 घंटे में 56 नए मामले
देश की राजधानी दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 56 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्‍या बढ़कर 14,41,718 हो गई. वहीं राहत की बात यह रही कि पिछले 24 घंटे के दौरान किसी भी मरीज की जान इस वायरस की वजह से नहीं गई और मृतक संख्‍या 25,100 पर स्‍थ‍िर बनी हुई है.
ओमिक्रॉन वैरिएंट कमजोर कर रहा वैक्सीन की ताकत, तेजी से पैर पसार रहा : डब्ल्यूएचओ
ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron) के मामले दिन प्रति दिन भारत में बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने फिर कोरोना वायरस के इस वैरिएंट को लेकर आगाह किया है. डब्ल्यूएचओ (WHO) ने कहा है कि ओमिक्रॉन वायरस से लड़ने वाली वैक्सीन की प्रभावशीलता को कम करने में सक्षम है और यह तेजी से पैर पसार रहा है.
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 146 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 146 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,78,288 हो गई जबकि महामारी से दो और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 4,007 हो गई है. राज्य सरकार के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. इसके अनुसार, राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,846 है.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 704 और पश्चिम बंगाल में 583 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 704 नए मामले सामने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 66,43,883 हो गई. इसके अलावा 16 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,41,259 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिनभर में 669 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 64,92,504 हो गई है. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 6,441 है. दिनभर में 1,16,307 नमूनों की कोविड जांच की गई.
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 160 नए मामले, एक मरीज की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 160 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,74,868 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी. बुलेटिन में कहा गया है कि महामारी से एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,466 हो गयी.
रतलाम में कोरोना रोधी टीकाकरण की दोनों खुराकों का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण हो गया है : चौहान
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के रतलाम शहर में कोरोना वायरस निरोधक टीकाकरण की दोनों खुराकों का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण हो गया है. चौहान ने शनिवार रात को रतलाम में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, ''रतलाम शहर में दोनों खुराकों का टीकाकरण कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण हो गया है.'' उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि रतलाम जिले के ग्रामीण क्षेत्र में भी 90 प्रतिशत लोगों को टीके की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है.
ओमिक्रॉन : ब्रिटेन में 30 साल से अधिक लोगों के लिए सोमवार से बूस्टर खुराक की बुकिंग शुरू होगी
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ब्रिटेन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पूरे इंग्लैंड में 30 साल और इससे अधिक उम्र के लोगों के लिए कोविड-19 टीके की बूस्टर खुराक के लिए सोमवार से बुकिंग शुरू होगी. उन्होंने बताया कि देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट को नियंत्रित करने के लिए उठाए गए कदमों में से यह एक है.
Omicron : रविवार को ओमिक्रॉन के 5 नए मामले आए सामने, भारत में अब तक कुल 38 संक्रमित
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भारत में भी बढ़ रहे हैं. केरल में भी रविवार को ओमिक्रॉन का एक मामला सामने आया है. संक्रमित मरीज अबु धाबी होते हुए ब्रिटेन से भारत आया है. इसके साथ ही देश में अेामिक्रॉन संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 38 हो गई है.
आंध्र प्रदेश में ओमिक्रॉन का पहला मामला आया सामने
आंध्र प्रदेश में आयरलैंड से पहुंचे 34 वर्षीय एक विदेशी यात्री में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है. राज्य में वायरस के इस नए स्वरूप का पहला मामला सामने आया है.  (भाषा) 
महामारी की तीसरी लहर से निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार : योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि उनकी सरकार कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. (भाषा) 
एंटीबॉडी की मात्रा बढ़ाती है बूस्टर खुराक, ओमिक्रॉन से बचाव की संभावना भी बढ़ जाती हैः वैज्ञानिक
वैज्ञानिकों ने कहा है कि कोविड-19 रोधी बूस्टर खुराक से परिसंचारी एंटीबॉडी की मात्रा बढ़ जाती है और यह भी देखा गया है कि इससे ओमिक्रॉन संक्रमण से बचाव की संभावना में भी इजाफा होता है. बूस्टर खुराक उन लोगों के बचाव के लिये सबसे आसान कदम है, जिनकी प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर है. (भाषा) 
लद्दाख में कोविड-19 के 12 नए मरीज मिले
लद्दाख में कोविड-19 के 12 और मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 21,804 हो गई. महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 215 बनी हुई है. (भाषा)
देश में 132 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 132.93 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है. 
देश में कोविड-19 के 7,774 नए मामले
देश में एक दिन में कोविड-19 के 7,774 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,46,90,510 हो गई जबकि 306 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,75,434 हुई. (भाषा)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 86 नए मामले, संक्रमण से किसी की मौत नहीं
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 86 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,70,460 हो गई है. संक्रमण से किसी की मृत्यु की सूचना नहीं है जिससे जिले में मृतक संख्या 11,593 बनी हुई है. (भाषा)
अंडमान में कोविड-19 का एक और मरीज मिला, संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7697 हुई
अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 का एक और मरीज मिलने के बाद इस केंद्र शासित क्षेत्र में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7697 हो गई. (भाषा) 
केरल में 3,795 नए मामले आए सामने
केरल में कोविड-19 के 3,795 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,78,999 हो गई है. वहीं, संक्रमण से 245 और मौतों के बाद मृतक संख्या बढ़कर 42,824 हो गई. (भाषा)

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 807 नए केस सामने आए और 869 मरीज स्वस्थ हो गए. एएनआई के अनुसार शनिवार को राज्य में कोविड से 20 लोगों की मौतों हो गई. राज्य में कोविड के सक्रिय मामला 6,452 हैं और कुल 64,91,805 लोग संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 1,41,243 हो चुकी है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार दिल्ली में शनिवार को कोविड के 52 नए ​​मामले सामने आए और कोरोना संक्रमण से ग्रस्त 37 लोग ठीक हो गए. दिल्ली में अब कोरोना के 385 सक्रिय मामले हैं. अब तक कुल 14,16,177 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
भारत में क्यूमुलेटिव COVID-19 टीकाकरण कवरेज लगभग 133 करोड़ डोज तक पहुंच गया है. एएनआई के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में इस दिन शाम सात बजे तक 81 लाख से अधिक खुराकें दी गई हैं. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि, "भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज आज लगभग 133 करोड़ (132,84,04,705) तक पहुंच गया है. 81 लाख (81,08,719) से अधिक वैक्सीन खुराकें शनिवार को शाम सात बजे तक दी गई हैं." 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com