विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक 20 करोड़ 40 लाख से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. दुनिया में 16 करोड़ 84 लाख से अधिक एक्टिव केस हैं. वहीं, भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है. कुछ दिन पहले तक 30,000 से कम पर नए आए मामले एक बार फिर 40 हजार के पार पहुंच गए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 41,195 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं. इस दौरान यानी बीते 24 घंटे में 490 कोरोना संक्रमितों की जान गई है.

देश में अब तक कुल 4,29,669 लोगों की वायरस की वजह से मौत हुई है. पिछले 24 घंटे के दौरान, 39,069 मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,12,60,050 लोग वैश्विक महामारी से लड़कर जीतने में कामयाब रहे हैं. फिलहाल, रिकवरी रेट  97.45 फीसद चल रहा है, जो अब तक का सर्वाधिक रिकवरी रेट है.

पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रही.  देश में एक्टिव केस  फिलहाल 3,87,987 हैं, जो कुल मामलों का 1.21 प्रतिशत है. 

संक्रमण की दर की बात की जाए तो यह साप्ताहिक आधार पर पॉजिटिविटी रेट 2.23 प्रतिशत है, जो 5 प्रतिशत से कम है. वहीं, दैनिक संक्रमण दर लगातार 17वें दिन तीन प्रतिशत से नीचे रही. यह 1.94 फीसदी है. 

Here are the LIVE Updates Of India Coronavirus in Hindi:

हरियाणा में कोविड से एक और मरीज की मौत, पंजाब में 78 नए मामले
हरियाणा में कोविड-19 से एक मरीज की मौत हो गई तथा पंजाब में संक्रमण के 78 नए मामले सामने आए. हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले एक दिन में संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 7,70,146 हो गए.
दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना से एक भी मौत नहीं
दिल्ली में कोरोना महामारी की रफ्तार लगातार कम होती दिखाई दे रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटे में 49 नए मामले सामने आए हैं. राहत की बात यह है कि दिल्ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार दूसरे दिन शून्य रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में वर्तमान में कोरोना संक्रमण दर 0.07 फीसदी है. दिल्ली के सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 502 है. वहीं, होम आइसोलेशन में 179 मरीज इलाजरत हैं.
मध्यप्रदेश में संक्रमण के आठ नए मामले
मध्यप्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,998 तक पहुंच गयी.
तेलंगाना में कोविड-19 के 453 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 453 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,51,288 हो गयी जबकि तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 3,836 पर पहुंच गयी.

मिजोरम में कोविड-19 के 576 नए मरीजों में 128 बच्चे शामिल
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिजोरम में 128 बच्चों सहित कम से कम 576 और लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है जिससे राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46,896 हो गई है.
पश्चिम बंगाल में कोविड प्रतिबंधों को 30 अगस्त तक बढ़ाया गया
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में कोविड-19 पाबंदियों को 30 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है और रात के दौरान लागू प्रतिबंधों में ढील दी गई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को इसकी घोषणा की.
कोरोना वायरस अपडेट्स: लद्दाख में कोविड-19 संक्रमण के दस और मामले सामने आए
लद्दाख में बृहस्पतिवार को कोविड-19 संक्रमण के दस और मामले सामने आए और केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 82 हो गई है. वायरस से संक्रमित सभी दस व्यक्ति लेह जिले के हैं. लद्दाख में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के कारण किसी की मौत की खबर नहीं है. 

अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 20,421 हो चुकी है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में दो और रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी मिली है जिससे ठीक हो चुके मरीजों की कुल संख्या 20,132 हो गई है. (भाषा)

COVID-19 India : महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वैरिएंट के कुल 65 मामले
महाराष्ट्र में कोविड-19 का डेल्टा प्लस वैरिएंट चिंता बढ़ रहा है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में डेल्टा प्लस वैरिएंट के 7 नए मरीज़ मिले हैं. कुल 11 हो गए हैं. वहीं, महाराष्ट्र की बात की जाए तो यहां कुल 65 डेल्टा प्लस मरीज़ हैं. डेल्टा प्लस के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीन का अभाव की खबरें सामने आ रही हैं. सरकारी सेंटर से ख़फ़ा होकर लोग लौट रहे हैं. (एनडीटीवी संवाददाता)

Coronavirus Updates: बिना जांच के ऑक्सीजन से संबंधित मौतों का पता लगाना मुश्किल : मनीष सिसोदिया
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को पत्र लिखकर कहा है कि उचित जांच के बिना यह पता लगाना मुश्किल है कि क्या कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन से संबंधित कोई मौत हुई है या नहीं. 

सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली सरकार ने मौतों की जांच और एक रिपोर्ट तैयार करने के लिए एक समिति गठित की थी ताकि प्रभावित परिवारों में से प्रत्येक को पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जा सकें. (भाषा)
Coronavirus Live Updates: वायु सेना ने कोविड-19 का टीका लगाने से मना करने वाले कर्मी को किया बर्खास्त
केंद्र सरकार ने गुजरात उच्च न्यायालय कि बताया कि भारतीय वायुसेना ने कोविड-19 रोधी टीका लगवाने से मना करने वाले अपने एक कर्मी को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. टीका लगवाना सेवा की शर्तों में शामिल किया गया था.

अतिरिक्त सॉलीसिटर जनरल देवांग व्यास ने वायुसेना के कॉर्पोरल योगेंद्र कुमार की याचिका पर बुधवार को उच्च न्यायालय को अपने अभिवेदन में यह बताया. उन्होंने न्यायमूर्ति ए जे देसाई और न्यायमूर्ति ए पी ठाकेर की खंड पीठ को बताया कि पूरे भारत में नौ कर्मियों ने टीका लगवाने से मना किया है और उन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. (भाषा)

कोविड-19 अपडेट: अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के 188 नए मामले
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 188 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50,793 हो गई. वहीं, तीन और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 251 हो गई. राज्य में अभी 2,488 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 48,054 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. मरीजों के ठीक होने की दर 94.61 प्रतिशत और नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दर 4.12 प्रतिशत है. (भाषा)
कोरोना वायरस अपडेट्स: पुडुचेरी में कोविड-19 के 109 नए मामले
पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 109 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 1,21,989 हो गए हैं. स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीरामुलु ने बताया कि दो और लोगों की - पुडुचेरी से एक और माहे से एक व्यक्ति की - पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण मौत हो गई जिसके बाद मृतक संख्या 1,803 हो गई है. 

निदेशक ने बताया कि संक्रमण दर 1.96 प्रतिशत है जबकि मृतक दर एवं स्वस्थ होने की दर क्रमश: 1.48 प्रतिशत और 97.77 प्रतिशत है. बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे तक, बीते 24 घंटों की अवधि में सामने आए नये मामलों में से सर्वाधिक 77 मामले पुडुचेरी क्षेत्र में आए हैं जबकि माहे में 21, कराइकल में 10 और यनम में एक मामला आया. 

केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 914 है जिनमें से 200 मरीजों का अस्पताल में और शेष का इलाज घर में पृथक-वास में चल रहा है. (भाषा)
दक्षिणपूर्व एशिया में एक महीने से कोरोना वायरस के मामले स्थिर : डब्ल्यूएचओ
दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में कोविड-19 के आंकड़े मई माह में चरम पर पहुंच गए थे, लेकिन बीते एक महीने से संक्रमण के मामलों की संख्या लगभग स्थिर बनी हुई है. इसकी प्रमुख वजह है कि भारत में मामले स्थिर हैं, जबकि बीते एक महीने में इंडोनेशिया तथा म्यांमा में संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोविड-19 महामारी विज्ञान की साप्ताहिक अद्यतन जानकारी 10 अगस्त को जारी की जिसमें बताया गया कि दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,99,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं जो इससे पहले के हफ्ते के मुकाबले पांच फीसदी कम हैं हालांकि क्षेत्र के कई देशों में मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. श्रीलंका में संक्रमण के नए मामलों में 26 फीसदी और थाईलैंड में 20 फीसदी वृद्धि हुई है. (भाषा)
COVID-19 India : राज्यों, अस्पतालों के पास 2.55 करोड़ डोज मौजूद
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 54.04 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है. राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी वैक्सीन की 2.55 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है. (ANI)
Coronavirus Updates: तेलंगाना में कोविड-19 के 482 नए मामले, दो और मरीजों की मौत
तेलंगाना में बुधवार को कोविड-19 के 482 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक कुल 6.50 लाख लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, दो और मरीजों की मौत होने से राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 3,833 तक पहुंच गई है. राज्य सरकार द्वारा जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. 

इस समय तेलंगाना में 8,137 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में अबतक संक्रमित पाए गए 6,50,835 मरीजों में से 6,38,865 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जिनमें से 455 मरीजों ने गत 24 घंटे में महामारी को मात दी. राज्य में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 98.16 प्रतिशत और मृत्युदर 0.58 प्रतिशत है. (भाषा)
Coronavirus Live Updates: 24 घंटे में 41 हजार से ज्यादा केस
कुल टीकाकरण : 52.36 करोड़ डोज 

एक्टिव केस - 3,87,987

रिकवरी रेट - 97.45 प्रतिशत 

देश में अब तक ठीक हुए मरीज - 3,12,60,050  

पिछले 24 घंटे में संक्रमण मुक्त मरीज - 39,069 

भारत में कोरोना के नए मामले - 41,195 

साप्ताहिक संक्रमण दर - 2.23 प्रतिशत

दैनिक संक्रमण दर - 1.94 प्रतिशत 

पिछले 24 घंटे में मौतें- 490

पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन - 44,19,627

(एनडीटीवी संवाददाता)
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 700 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 15,35,699 हो गई है. समाचार एजेंसी भाषा ने खबर दी है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है. बुलेटिन में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से छह लोगों की मौत हो गई है जिसके बाद प्रदेश में मरने वालों की संख्या 18,258 पर पहुंच गई है. राज्य में 10,163 मरीज उपचारधीन हैं.
केरल में लंबी कवायद के बाद पर्यटन स्थलों के फिर से खुलने के साथ राज्य के पर्यटन विभाग ने पर्यटकों के लिए एक "बायो-बबल" मॉडल तैयार किया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इसके तहत केवल COVID-टीकाकृत कर्मचारी ही राज्य में आने वाले पर्यटकों को संभालेंगे. कहा जाता है कि यह मॉडल ज्यादातर इनोक्यूलेटेड सेवा प्रदाताओं को सुरक्षित बनाने के लिए पर्यटकों को रिसीव और होस्ट करेगा.
पंजाब में स्कूलें नियमित खोलने को लेकर यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोविड की स्थिति नियंत्रण में रहे और राज्य में वायरस फिर से न फैले, पंजाब की मुख्य सचिव विनी महाजन ने संबंधित विभागों से आरटी-पीसीआर परीक्षण को तेज करने और संबंधित विभागों से कम से कम 10,000 आरटी-पीसीआर परीक्षण करने को कहा है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने उपायुक्तों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि केवल पूरी तरह से टीकाकरण कराने वाले शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को ही स्कूलों में जाने की अनुमति दी जाए.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com