देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Updates) के नए मामले अब भी 10 हजार से ऊपर हैं. कोरोना के नए मामलों में रोजाना घट-बढ़ देखने को मिल रही है. देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 11,466 नए मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीेते 24 घंटे में कोरोना से 460 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक 4,61,849 लोगों की घातक वायरस की वजह से जान जा चुकी है.
देश में कोरोना से रिकवरी रेट यानी संक्रमण मुक्त होने की दर 98.25 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जो कि मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में 11,961 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसके साथ ही कोरोना से ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 3,37,87,047 हो गई है.
वहीं, सक्रिय मामलों की बात करें तो सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 फीसदी से कम हैं, यह आंकड़ा फिलहाल 0.41% है. संख्या के आधार पर देश में एक्टिव मरीज 1,39,683 हैं, जो पिछले 264 दिनों में सबसे कम है.
कर्नाटक में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 328 नये मामले आए हैं और संक्रमण से और नौ लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. राज्य में अभी तक कुल 29,90,856 लोगों के संक्रमित होने और संक्रमण से 38,131 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है.
दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण के कारण मौत का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया. वहीं, संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. एक स्वास्थ्य बुलेटिन में बुधवार को यह जानकारी दी गई. बुलेटिन के अनुसार, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में संक्रमण के अभी तक कुल 7,665 मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 129 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का भी कोई मामला सामने नहीं आया.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में बुधवार को कोविड-19 के 387 नए मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 10,44,428 हो गई है. वहीं, गत 24 घंटे के दौरान चार और मरीजों की मौत दर्ज होने से ओडिशा में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 8,368 हो गई है. यह जानकारी यहां जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में दी गई.