विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 8,503 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही 7,678 लोगों ने पिछले 24 घंटे में कोरोना को मात दी है. कोरोना वायरस से अब तक कुल 3,41,05,066 लोग ठीक हो चुके हैं. मार्च 2020 के बाद अब तक सबसे ज्यादा 98.36% रिकवरी रेट है. सक्रिय मामलों की बात करें तो पूरे देश में 94,943 लोगों का इलाज चल रहा है. कुल कोरोना मामलों के 1 फीसद से भी कम सक्रिय मामले हैं, जो कि अभी 0.27% पर टिका हुआ है. यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है.  पिछले लगातार 14 दिन से संक्रमण के दैनिक मामले 10,000 से कम आ रहे हैं और पिछले 166 दिन से 50,000 से कम हैं.

Here are LIVE updates on Coronavirus Cases Updates in Hindi

5-11 साल के बच्चों को 10 जनवरी से फाइजर वैक्सीन की खुराक
5-11 वर्ष की आयु के ऑस्ट्रेलियाई बच्चों को 10 जनवरी से फाइजर कोविड-19 वैक्सीन मिलना शुरू हो जाएगा. वैक्सीन को अंतिम नियामक मंजूरी मिल चुकी है.
पुणे में ओमिक्रॉन के 7 में से 5 मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई : अजित पवार
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को कहा कि पुणे में कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमिक्रॉन से संक्रमित मिले सात में से पांच मरीजों की जांच रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है.
भारत में ओमिक्रॉन के अब तक 25 मामले सामने आए, अधिकतर मरीजों में हल्के लक्षण : सरकार
भारत में अब तक कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के 25 मामलों का पता चला है और सभी मामलों में मुख्य रूप से हल्के लक्षण देखे गए हैं. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, चिकित्सकीय रूप से, ओमिक्रॉन अभी तक स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर बोझ नहीं डाल रहा है, लेकिन सतर्कता बनाए रखनी होगी.
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आए
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,694 हो गई.

भारत में कोरोना संक्रमण के 8,503 नए मामले सामने आए
देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 8,503 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस के संक्रमितों की कुल संख्या 3,46,74,744 हो गई है.
पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य हासिल होने के बाद ही बूस्टर खुराक देने के बारे में सोचा जाए: अजित पवार
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 के खिलाफ बूस्टर खुराक तभी दी जानी चाहिये जब पात्र आबादी का टीकाकरण पूरा हो जाए.
पुडुचेरी में कोविड-19 के 24 नये मामले सामने आए
पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 24 नये मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,29,180 हो गई है.
लद्दाख में कोविड-19 के 24 नए मामले
लद्दाख में कोविड-19 के 24 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,773 हो गई, जिनमें से 237 लोगों का अभी इलाज चल रहा है. अधिकारियों ने बताया कि ये सभी 24 नए मामले लेह में सामने आए. लद्दाख में अभी तक संक्रमण से 215 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से लेह के 157 और करगिल के 58 लोग थे.
ओडिशा में कोविड-19 के 286 नये मामले सामने आये, तीन मरीजों की मौत
ओडिशा में शुक्रवार को कोविड-19 के 286 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,51,241 हो गयी. नये संक्रमितों में 40 बच्चे भी शामिल हैं. स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत हो जाने से प्रदेश में मृतक संख्या बढ़कर 8,431 हो गयी है.
लद्दाख में कोविड-19 के 24 नए मामले
लद्दाख में कोविड-19 के 24 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,773 हो गई, जिनमें से 237 लोगों का अभी इलाज चल रहा है. (भाषा) 
देश में सक्रिय मामलों की संख्‍या घटकर 94 हजार
देश में सक्रिय मामलों की संख्‍या में लगातार गिरावट आ रही है. पूरे देश में अब 94,943 सक्रिय मामले बचे हैं. 
देश में बीते 24 घंटे में 7,678 लोग ठीक हुए
देश में 7,678 लोगों ने पिछले 24 घंटे में कोरोना को मात दी है. कोरोना वायरस से अब तक कुल 3,41,05,066 लोग ठीक हो चुके हैं. 

अहमदाबाद: शादियों में चेक कर रहे वैक्सीन सर्टिफिकेट, नहीं लेने वालों को लगाया जा रहा टीका
दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए भारत में वैक्सीनेशन का काम तेज कर दिया गया है. अहमदाबाद नगर निगम ने टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए वैवाहिक स्थलों पर वैक्सीनेशन किया. (ANI)
देश में पिछले 24 घंटे में 8,503 मामले आए सामने
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 8,503 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इससे ठीक एक दिन पहले कोरोना के 9,419 मामले सामने आए थे. 

भारत में ओमीक्रोन के 23 मामले: स्वास्थ्य अधिकारियों ने संसद की स्थायी समिति को किया सूचित
स्वास्थ्य मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों ने संसद की एक समिति को सूचित किया कि कोविड​​​​-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 23 मामले हैं और अधिकारी स्थिति की करीबी निगरानी कर रहे हैं. ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 10 मामले महाराष्ट्र में हैं, इसके बाद राजस्थान में नौ मामले हैं. (भाषा)

तमिलनाडु में विदेश से आए 13 यात्रियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि: मंत्री
तमिलनाडु में विदेश से पहुंचे 13 यात्रियों की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और उनके आरटी-पीसीआर नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग विश्लेषण के लिए बेंगलुरु भेजा गया है. (भाषा) 

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 55 नए मामले, संक्रमण की दर 0.09 प्रतिशत
दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 55 नए मामले सामने आए और पिछले एक दिन में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई. इसके साथ ही संक्रमण की दर 0.09 प्रतिशत दर्ज की गई. (भाषा) 
झारखंड में ओमीक्रोन से बचाव के लिए 20 जनवरी तक शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य
कोविड-19 के नए स्वरूप ओमीक्रोन के संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए झारखंड सरकार ने राज्य में हर स्तर पर अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है और पूरे राज्य में 20 जनवरी तक शत प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. (भाषा) 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com