विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

देश में कोरोना ( Corona) के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में रविवार को कोरोना के 1,59,632 नए मामले दर्ज किए गए हैं. पॉजिटिविटी रेट 10% के पार पहुंच चुका है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 151.58 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. भारत में एक्टिव केस वर्तमान में 5,90,611 हैं. देश में रिकवरी रेट वर्तमान में 96.98 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 40,863 ठीक होने से कुल ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,44,53,603 हो गई है. अब तक 69 करोड़ लोगों की कोरोना जांच हुई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 327 लोगों की मौत हुई है.वहीं देश में ओमिक्रॉन के 3623 मामलों में से 1409 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.  महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 1009 मामलों में से 439 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं दिल्ली में ओमिक्रॉन के 513 मामलों में से 57 लोग ठीक हुए हैं. देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना संक्रमण का प्रसार तेजी से हो रहा है. दिल्ली में कोरोना के मामले शनिवार को 20 हजार का भी आंकड़ा पार कर गए.

Here are updates on Coronavirus Cases Updates in Hindi

शीतकालीन ओलंपिक से पहले बीजिंग के करीब तियानजिन में ओमिक्रॉन का प्रकोप
चीन ने अगले महीने होने वाले बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक से पहले राजधानी के करीब के शहर तियानजिन के एक करोड़ 40 लाख निवासियों के परीक्षण की तैयारी कर ली है क्योंकि वहां कोविड-19 के कई मामले सामने आए हैं जिसमें घातक ओमिक्रॉन वैरिएंट के भी दो मामले शामिल हैं. (भाषा) 
कर्नाटक : कांग्रेस ने कोविड-19 संबंधी प्रतिबंधों के बावजूद मेकेदातु पदयात्रा शुरू की
कावेरी नदी पर मेकेदातु परियोजना को लागू करने की मांग को लेकर कर्नाटक में कांग्रेस ने कोविड-19 प्रतिबंधों के बावजूद रविवार को अपनी 10 दिनों की 'पदयात्रा' शुरू की. (भाषा) 
अरुणाचल प्रदेश में कोविड के 59 नए मामले, संक्रमण दर 9.40 फीसदी हुई
अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 59 नए मरीज मिले और इसके बाद पूर्वोत्तर राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 186 पहुंच गई है. (भाषा) 
दिल्ली में लॉकडाउन लगाने की मंशा नहीं, कम से कम पाबंदियां लगाने की कोशिश: केजरीवाल
दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में फिलहाल लॉकडाउन लगाने की मंशा नहीं है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि कम से कम पाबंदियां लगाने की कोशिश है. 

कोरोना के हालात पर केंद्र की आज अहम बैठक, पीएम मोदी करेंगे बैठक की अध्‍यक्षता: सूत्र
कोरोना के हालात पर आज केंद्र सरकार की शाम साढे 4 बजे एक अहम बैठक होने जा रही है. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे. 
ओडिशा में कोरोना वायरस के 4714 नए मामले, 12 जून के बाद सबसे ज्यादा
ओडिशा में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 4714 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जो एक दिन पहले आए मामलों से 28 फीसदी ज्यादा हैं और पिछले साल 12 जून के बाद सबसे ज्यादा हैं. साथ ही दैनिक संक्रमण दर 6.72 प्रतिशत हो गई है. (भाषा) 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना से ठीक हुए
दिल्‍ली के मुख्‍मंत्री अरविंद केजरीवाल की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्‍होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. केजरीवाल ने लिखा, 'कोरोना से ठीक होकर मैं वापिस आपकी सेवा में हाजिर हूं.'
देश में ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 3,623 हुए
देश में ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर 3,623 हो गए हैं. हालांकि इनमें से 1,409 लोग ठीक हो चुके हैं.  

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,59,632 नए मामले
देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1,59,632 मामले सामने आए हैं. इससे पहले कल देश में 1,41,986 मामले सामने आए थे. 
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,572 नए मामले
मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,572 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,99,287 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटे में किसी की भी संक्रमण से मौत नहीं हुई है. हालांकि अब तक कुल 10,536 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है.
उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 1560 नये मामले आये
उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1560 नये मामले सामने आये, जो पिछले साल 29 मई के बाद सबसे अधिक है, जब एक दिन में 1687 लोग संक्रमित पाए गए थे.
दुष्यंत चौटाला, पंजाब के मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित
हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और पंजाब के मंत्री राणा गुरजीत सिंह शनिवार को कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाए गए.
किशोरों को कोविड-19 रोधी टीके की दो करोड़ से अधिक खुराकें दी गईं
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग में कोविड-19 रोधी टीके की दो करोड़ से अधिक पहली खुराक दी जा चुकी है जिसके बाद देश में अब तक दी गई टीके की खुराकों की संख्या शनिवार को 151.47 करोड़ के पार चली गई. शनिवार शाम सात बजे तक टीके की 79 लाख से ज्यादा खुराकें दी जा चुकी हैं. 
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 3455 नए मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 3455 नए मामले सामने आए , इसके साथ ही राज्य में शनिवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,20,811 हो गई है.
हरियाणा में कोविड-19 के 3,541 नये मामले, दो और मरीजों की मौत
हरियाणा में शनिवार को कोविड-19 के 3,541 नये मामले सामने आये जिनमें से 1,450 मामले अकेले गुरुग्राम जिले से हैं. बुलेटिन में कहा गया है कि हिसार और फतेहाबाद जिलों से दो लोगों की मौत हुई है, जिससे राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,072 हो गई है.
बिहार में कोविड-19 के 4526 नए मामले सामने आए
बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4526 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के मामले बढ़कर 7,40,377 हो गए. वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 12,311 हो गई है.
कर्नाटक में कोविड-19 के 8,906 नये मामले, चार मरीजों की मौत
कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के 8,906 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,39,958 हो गयी, जबकि चार और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 38,366 पर पहुंच गयी.
सिक्किम में कोविड-19 के 45 नये मामले सामने आए, कोई मौत नहीं
सिक्किम में शनिवार को कोविड-19 के 45 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,649 हो गई जबकि इस दौरान किसी रोगी की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 409 बनी हुई है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: