3 years ago
नई दिल्ली:
India Coronavirus Updates: भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 8,439 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान कोरोना संक्रमण से 195 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा इस दौरान 9525 लोगों ने कोरोना को मात दी है. अब भारत में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या 93,733 रह गई है. जो कि 555 दिनों में सबसे कम है. रिकवरी दर में भी बढ़ोत्तरी देखी गई है. वर्तमान में रिकवरी दर 98.36% है, जो कि मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा रही है. जिसके साथ ही देश में कोरोना वारयस से सही होने वाले लोगों का आंकड़ा 3,40,89,137 पहुंच गया है.
भारत में अब तक कोविड रोधी टीके की 130 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, देश में कोविड रोधी टीके की अब तक कुल 130 करोड़ से ज्यादा खुराक लगाई जा चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि बुधवार को शाम सात बजे तक टीके की 72 लाख से ज्यादा खुराक दी गई. मंत्रालय ने कहा कि देर रात तक आंकड़े प्राप्त होने के बाद टीकाकरण की संख्या में वृद्धि हो सकती है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, देश में कोविड रोधी टीके की अब तक कुल 130 करोड़ से ज्यादा खुराक लगाई जा चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि बुधवार को शाम सात बजे तक टीके की 72 लाख से ज्यादा खुराक दी गई. मंत्रालय ने कहा कि देर रात तक आंकड़े प्राप्त होने के बाद टीकाकरण की संख्या में वृद्धि हो सकती है.
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 181 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 181 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 20,74,217 हो गए. ताजा बुलेटिन में कहा गया कि पिछले एक दिन में 176 लोग संक्रमण मुक्त हो गए. राज्य में कोविड से पीड़ित होने के बाद अब तक कुल 20,57,749 लोग ठीक हो चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 181 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 20,74,217 हो गए. ताजा बुलेटिन में कहा गया कि पिछले एक दिन में 176 लोग संक्रमण मुक्त हो गए. राज्य में कोविड से पीड़ित होने के बाद अब तक कुल 20,57,749 लोग ठीक हो चुके हैं.
केरल में संक्रमण के 5,038 नए मामले, मिजोरम में एक दिन में किसी की मौत नहीं
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में पिछले एक दिन में कोविड-19 से हुई 112 मौत दर्ज की गई तथा इस दौरान पूर्वोत्तर के राज्य मिजोरम में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई. बुधवार को केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,038 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 51,67,063 हो गए.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में पिछले एक दिन में कोविड-19 से हुई 112 मौत दर्ज की गई तथा इस दौरान पूर्वोत्तर के राज्य मिजोरम में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई. बुधवार को केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,038 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 51,67,063 हो गए.
दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 1 मरीज की मौत, 65 नए मामले सामने आए
देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 65 नए मामले सामने आए हैं, और कोरोना वायरस संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई है. आज हुई कोरोना मरीज की मौत के बाद दिल्ली में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या अब 25,100 हो गई है.
देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 65 नए मामले सामने आए हैं, और कोरोना वायरस संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई है. आज हुई कोरोना मरीज की मौत के बाद दिल्ली में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या अब 25,100 हो गई है.
फाइजर का कोविड-19 रोधी टीका ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के खिलाफ आंशिक सुरक्षा प्रदान करता है: अध्ययन
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोरोना वायरस के नए स्वरूप 'ओमीक्रोन' के खिलाफ फाइजर का कोविड-19 रोधी टीका आंशिक सुरक्षा प्रदान करता है. एक प्रयोगशाला के अध्ययन में यह बात सामने आई है. अध्ययन का अभी विशेषज्ञों ने मूल्यांकन नहीं किया है। मंगलवार को इसे वेबसाइट 'मेडरेक्सिव' पर साझा किया गया. अध्ययन में यह भी पाया गया कि उन लोगों में काफी प्रतिरोधक क्षमता अधिक बनी, जिन्होंने टीके की दोनों खुराक ली थी और जो संक्रमित हो चुके थे.
भारतीय हॉकी खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव, कोरिया के खिलाफ मैच रद्द
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, एशियाई चैम्पियंस ट्राफी में हिस्सा ले रही भारतीय महिला हॉकी टीम की एक सदस्य कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पायी गयी है जिसके कारण मेजबान और गत चैम्पियन कोरिया के खिलाफ बुधवार को होने वाला उसका मैच रद्द कर दिया गया.
ठाणे में कोविड-19 के 94 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 94 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,70,056 हो गई.
भारत में कोविड-19 के 8,439 नए मामले
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 8,439 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,46,56,822 हो गई. वहीं, 195 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,73,952 हो गई. देश में अभी 93,733 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है.
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 507 नए मामले, नौ मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोविड-19 के 507 नए मामले आए जो एक दिन पहले सामने आए मामलों से 42 अधिक है. इन नए मामलों के आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,20,229 हो गई है,
दक्षिण कोरिया में पहली बार 7,000 से ज्यादा मामले
दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत के बाद से बुधवार को पहली बार संक्रमण के 7,000 से अधिक नए मामले आए, संक्रमण के 7,175 नए मामलों में से 5,600 से अधिक मामले सियोल और आसपास के महानगर इलाके में आए.
मुंबई: ''जोखिम'' वाले देशों से लौटे संक्रमित यात्रियों की संख्या बढ़कर 17 हुई
''जोखिम'' वाले देशों से मुंबई लौटे एक और यात्री के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद मंगलवार को यहां ऐसे यात्रियों की संख्या बढ़कर 17 हो गई. बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी. बीएमसी ने कहा कि विदेश से मुंबई लौटे 17 यात्री संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें 13 पुरुष और चार महिलाएं हैं। इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (भाषा)