विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,34,154 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान बीमारी की चपेट में आकर 2887 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है. देश में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,84,41986 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 2,11,499 है.

महाराष्ट्र में बुधवार कोरोना के 15,169 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 57,76,184 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में 285 लोगों की मौत हुई जबकि 268 पूर्व में हुई मौतें भी कोविड-19 से होने की पुष्टि हुई. इसके साथ महाराष्ट्र में अबतक 96,751 लोगों की जान इस महामारी में जा चुकी है. पड़ोसी राज्य गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,333 नए मामलों की पुष्टि हुई जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 8,12,063 हो गई. वहीं इस अवधि में 18 कोविड-19 मरीजों की मौत हुई. राज्य में अबतक 9,873 लोगों की महामारी से जान जा चुकी है.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 108 मरीजों की मौत, संक्रमण के 1268 नए मामले आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से 108 रोगियों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर प्रदेश में अबतक महामारी से कुल 20,895 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं प्रदेश में इस अवधि के दौरान 1,268 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्ट होने से कुल मामलों की संख्या बढ़कर 16,95,212 हो गई है.
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 11,421 नए मामले, 81 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 11,421 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,28,577 हो गई. ताजा बुलेटिन में बताया गया कि गुरुवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 16,223 मरीज संक्रमण मुक्त हुए और 81 मरीजों की मौत हो गई.
झारखंड में कोविड-19 के 532 नए मामले आए, 11 और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में गत 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 11 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 से अबतक जान गंवाने वालों की संख्या 5011 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को जारी बुलेटिन में बताया कि इस अवधि में संक्रमण के 532 नए मामले आए हैं जिन्हें मिलाकर झारखंड में अबतक कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,38,915 हो गई है.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,258 नये मामले, और 44 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,258 नये मामले सामने आये वहीं इस घातक संक्रमण से और 44 लोगों की मौत हो गई. चिकित्सा विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 1258 नये मामले सामने आये हैं.

मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस का एक नया मामला सामने आया
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, चार महीनों में पहली बार, मुंबई की धारावी में कोरोना वायरस का गुरुवार को सिर्फ एक नया मामला सामने आया. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया झुग्गी-बस्ती इलाके में बुधवार को एक भी मामला सामने नहीं आया.
डीएमए की 'कोरोनिल किट' के खिलाफ दायर वाद में रामदेव को समन जारी

दिल्ली उच्च न्यायालय ने योग गुरु रामदेव को, पतंजलि की 'कोरोनिल किट' के कोविड-19 के उपचार के लिए कारगर होने की झूठी जानकारी देने से रोकने के लिए दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (डीएमए) की ओर से दायर वाद पर योग गुरू को बृहस्पतिवार को समन जारी किया.

उच्च न्यायालय ने मौखिक रूप से योग गुरु रामदेव के वकील से कहा कि वह सुनवाई की अगली तारीख, 13 जुलाई तक उन्हें कोई भड़काऊ बयान नही देने और मामले पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिये कहें. चिकित्सकों की ओर से डीएमए ने कहा कि रामदेव का बयान प्रभावित करता है क्योंकि वह दवा कोरोना वायरस का इलाज नहीं करती और यह भ्रामक करने वाला बयान है. (भाषा)
नये कोरोना वायरस की उत्पत्ति के लिए संभावित रूप से जिम्मेदार क्षेत्रों की पहचान की गयी

मानव बस्तियां बसने से, खेतों के विस्तार से और मवेशियों की संख्या बढ़ाने के लिए वैश्विक रूप से भूमि उपयोग में बदलाव की बजह से कोरोना वायरस वाहक चमगादड़ों के लिए अनुकूल स्थान विकसित हो रहे हैं जहां इस स्तनधारी प्राणी से मनुष्य में संक्रमण फैलने की संभावना अधिक होती हैं. एक अध्ययन में यह दावा किया गया है.

कोविड-19 को फैलाने वाले सार्स-सीओवी-2 वायरस की उत्पत्ति का मूल कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन वैज्ञानिकों का मानना है कि जब हॉर्सशू चमगादड़ को संक्रमित करने वाला वायरस मनुष्यों में पहुंचने लगा, तब यह महामारी सामने आई. हो सकता है कि ऐसा वन्यजीवों के मनुष्यों से सीधे संपर्क होने की वजह से हुआ हो या पहले पैंगोलिन जैसे किसी जीव के संक्रमित होने के बाद परोक्ष रूप से फैलने से हुआ हो .

माना जाता है कि चमगादड़ की हॉर्सशू प्रजाति कई तरह के कोरोना वायरस से ग्रस्त हो सकती है जिसमें कोविड-19 तथा अति गंभीर श्वसन विकास (सार्स) के लिए जिम्मेदार वायरस जैसे स्वरूप भी हो सकते हैं.
पत्रिका 'नेचर फूड' में प्रकाशित नये अध्ययन में पश्चिमी यूरोप से दक्षिण पूर्व एशिया तक फैले चमगादड़ के पर्यावास वाले क्षेत्रों में भूमि उपयोग के तरीकों का विश्लेषण किया गया. (भाषा)
दिल्ली वापस लौट रहे प्रवासी मजदूर

दिल्ली में लॉकडाउन हटने की खबर सुनकर अलग-अलग राज्यों से मजदूर वापस आ रहे हैं. 
ओडिशा में कोरोना वायरस के 8,839 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में गुरुवार को कोरोना वायरस के 8,839 नए मामले सामने आए तथा राज्य में संक्रमण के मामले 7,90,970 पर पहुंच गए. यहां 42 संक्रमितों की मौत होने से मृतक संख्या 2,873 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यहां संक्रमण के कारण मृत्यु दर 0.36 फीसदी तथा नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दर 6.61 फीसदी है.
COVID-19: एक दिन में 1.34 लाख नए मामले और 2887 मौतें
पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 1,34,154 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान बीमारी की चपेट में आकर 2887 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है. देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,84,41986 हो गई है. देश में अभी कोरोना से संक्रमित 17,13,413 लोगों का इलाज चल रहा है.

स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 2,11,499 है. वहीं, पूरे देश में जारी टीकाकरण अभियान के तहत पिछले 24 घंटों में 24,26,265 लोगों ने टीकाकरण कराया है. आज के आंकड़े के साथ कुल टीकाकरण कराने वालों की संख्या अब बढ़कर 22,10,43,693 हो गई है.

दूसरी मेड इन इंडिया वैक्सीन के लिए केंद्र ने की डील, 30 करोड़ डोज़ कर लीं बुक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 30 करोड़ डोज के लिए हैदराबाद स्थित वैक्सीन निर्माता बायोलॉजिकल-ई (Biological-E) को 1500 करोड़ रु एडवांस पेमेंट करेगा. ये वैक्सीन अगस्त-दिसंबर 2021 से मेसर्स बायोलॉजिकल-ई द्वारा निर्मित और स्टोर की जाएगी. फेज 1 और 2 क्लीनिकल ​​ट्रायल में पॉजिटिव रिजल्ट दिखने के बाद, बायोलॉजिकल-ई का COVID-19 वैक्सीन के लिए फेज-3 का क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है. बायोलॉजिकल-ई द्वारा विकसित की जा रही वैक्सीन एक आरबीडी प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन है. इसके अगले कुछ महीनों में उपलब्ध होने की उम्मीद है.
'अधिकारियों पर हत्या का केस होना चाहिए'- वैक्सीन को लेकर केंद्र पर भड़का दिल्ली हाईकोर्ट
vकोरोना संकट और वैक्सीनेशन पॉलिसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट लगातार सख्ती बरत रहे हैं. बुधवार को जहां सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले में कहा कि कोर्ट चुपचाप बैठकर मूक दर्शक नहीं बना रह सकता है, वहीं दिल्ली हाईकोर्ट ने वैक्सीन निर्माण को लेकर और भी सख्त टिप्पणी की. हाईकोर्ट ने इस बात पर जोर दिया कि भारत में जरूरत की पूर्ति के लिए बहुत स्कोप और इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद है, जिसका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. कोर्ट ने कहा कि 'कोविड-19 वैक्सीन बनाने के लिए मौजूद क्षमता को दबाकर बैठे अधिकारियों पर 'हत्या' का मामला चलना चाहिए क्योंकि इससे इतनी ज्यादा मौतें हो रही हैं.'

'अधिकारियों पर हत्या का केस होना चाहिए'- वैक्सीन को लेकर केंद्र पर भड़का दिल्ली हाईकोर्ट
vकोरोना संकट और वैक्सीनेशन पॉलिसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट लगातार सख्ती बरत रहे हैं. बुधवार को जहां सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले में कहा कि कोर्ट चुपचाप बैठकर मूक दर्शक नहीं बना रह सकता है, वहीं दिल्ली हाईकोर्ट ने वैक्सीन निर्माण को लेकर और भी सख्त टिप्पणी की. हाईकोर्ट ने इस बात पर जोर दिया कि भारत में जरूरत की पूर्ति के लिए बहुत स्कोप और इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद है, जिसका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. कोर्ट ने कहा कि 'कोविड-19 वैक्सीन बनाने के लिए मौजूद क्षमता को दबाकर बैठे अधिकारियों पर 'हत्या' का मामला चलना चाहिए क्योंकि इससे इतनी ज्यादा मौतें हो रही हैं.'

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com