कोरोना वायरस (Coronavirus) की मार झेल रहे इटली में फंसे 211 भारतीय छात्र-छात्राओं को शनिवार को भारत के लिए रवाना किया गया. कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए उड़ानें रद्द कर दी गई थी, जिसके चलते ये लोग इटली में ही फंसे रह गए. एयर इंडिया का विशेष विमान इन भारतीय स्टूडेंट्स को लेकर भारत के लिए निकला है. मिलान से उड़ान भरने वाले इस विमान में मानवता के आधार पर लाए जा रहे सात अन्य नागरिक भी शामिल हैं. इटली में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने यह जानकारी दी. इटली में कोरोना वायरस की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है.
इटली में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने ट्विटर पर इटली में फंसे भारतीयों की रवानगी की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "एयर इंडिया का विमान 211 छात्र-छात्राओं और सात अन्य लोगों को लेकर रवाना हुआ है. इस मुश्किल परिस्थिति में मदद करने वाले सभी लोगों का हाथ जोड़कर धन्यवाद. एयर इंडिया की टीम और इटली के अधिकारियों का विशेष धन्यवाद. वाणिज्य दूतावास नॉर्दर्न इटली में सभी भारतीयों के कल्याण को सुनिश्चित करना जारी रखेगा."
211 students & 7 compassionate cases departed by AI flight #Milan.????all those who helped us through this difficult situation. Special ????to @airindiain team & Italian authorities. Consulate will continue to ensure welfare of all Indians in northern #Italy @MEAIndia @DrSJaishankar pic.twitter.com/eTX6GXHWCf
— India in Milan (@cgmilan1) March 14, 2020
इटली (Italy Coronavirus) में इस वायरस के संक्रमण से शुक्रवार को 250 लोगों की मौत हो गई. अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार देश में इससे एक दिन में होने वाली मौतों की यह सर्वाधिक संख्या है. पिछले 24 घंटों में 250 मौतें दर्ज की गई हैं, जिससे मृतकों की कुल संख्या 1,266 हो गई. साथ ही, देश में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 17,660 हो गई है. चीन के बाद इटली कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित बताया जा रहा है. दुनियाभर में कोरोना वायरस 117 से ज्यादा देशों में फैल चुका है और एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं