विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2020

दुबई से आए युवक को कहा गया था कोरोनावायरस का टेस्ट कराने को, एयरपोर्ट से हुआ फरार, पुलिस ढूंढ़ने में लगी

वहीं, दुबई से कर्नाटक के मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे एक अन्य व्यक्ति को अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया है. उसे तेज बुखार था और कोरोना वायरस के कुछ लक्षण भी थे.

दुबई से आए युवक को कहा गया था कोरोनावायरस का टेस्ट कराने को, एयरपोर्ट से हुआ फरार, पुलिस ढूंढ़ने में लगी
युवक में कोरोना वायरस के कुछ लक्षण दिखाई दिए थे.
मेंगलुरू:

रविवार को दुबई से कर्नाटक के मेंगलुरू लौटे एक यात्री की तलाश की जा रही है. इस यात्री में कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दिए थे, लेकिन यह अस्पताल में जांच कराने नहीं गया. पूरे विश्व में कहर मचाए हुए इस वायरस के लक्षण दिखने के बाद इस यात्री को सलाह दी गई थी कि मेंगलुरू में अस्पताल में जाकर जांच करा लें, लेकिन वह अस्पताल नहीं पहुंचा. युवक को कुछ लक्षण थे और उसे कहा गया था कि अस्पताल जाकर जांच करा लें. इसके बाद अगर कुछ संदिग्ध लगता तो उसे आइसोलेशन में रखा जाता. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यात्री को जिस वेनलॉक अस्पताल जाने के लिए बोला गया था, वह वहां नहीं है. यात्री के गायब होने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. एक सर्विलांस टीम अभी उसके घर पर पुलिस के साथ है. एक अधिकारी ने बताया कि उसे वापस लाया जाएगा और अस्पताल में भर्ती करवा दिया जाएगा.

वहीं, दुबई से कर्नाटक के मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे एक अन्य व्यक्ति को अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया है. उसे तेज बुखार था और कोरोना वायरस के कुछ लक्षण भी थे. जिला स्वास्थ्य अधिकारी सिकंदर पाशा ने कहा कि मरीज को अगले 24 घंटे निगरानी में रखा जाएगा. यात्री रविवार को यहां पहुंचा था. अगर कोविड-19 की उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. जिला निगरानी अधिकारी नवीन कुलाल ने कहा कि व्यक्ति को जिले के वेनलॉक अस्पताल में एहतियाती उपाय के तौर पर पृथक वार्ड में रखा गया है. उन्होंने कहा कि मरीज को तेज बुखार है लेकिन उसके कोविड-19 से संक्रमित होने की गुंजाइश बेहद कम है.

Coronavirus के खौफ में जी रही दुनिया, किन-किन देशों में फैला कोरोना वायरस? जानिए 10 बड़ी बातें

बता दें, अभी तक पूरे भारत में कोरोनावायरस के 43 मामले सामने आ चुके हैं. सोमवार को केरल में तीन वर्षीय बच्चे के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि बच्चा और उसके माता पिता सात मार्च को सुबह छह बजे इटली से कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे तो उनकी यहां स्थापित निगरानी प्रणाली में ‘थर्मल स्क्रीनिंग' की गई. उन्होंने बताया कि बच्चे में कोरोना वायरस के लक्षण दिखे. इसके बाद उन्हें तुरंत कलामस्सेरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पृथक वार्ड में भेज दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि बच्चे के नमूनों को अलाप्पुझा में स्थित एनआईवी की प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया, जिसमें बच्चे के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

कोरोना वायरस : गोएयर नहीं लेगा 30 अप्रैल तक बुक किए जाने वाले टिकटों पर कैंसिलेशन चार्ज

वहीं, जम्मू में 83 वर्षीय एक महिला कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित पाई गई है. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर में यह पहला मामला है जहां संक्रमण की पुष्टि हो गई है. पूर्व में ईरान की यात्रा कर चुकी महिला उन दो मरीजों में शामिल हैं जिन्हें प्रशासन ने सप्ताहांत में “हाई वायरल लोड मामला” घोषित किया था. हाई वायरल लोड मामले ऐसे मामले होते हैं जिनमें संक्रमण बहुत ज्यादा होता है. अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों का गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “महिला मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है जबकि अन्य मरीज की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.'

वीडियो: खबरों की खबर: कोरोना से कैसे बचें?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अजीत डोभाल, पीएम मोदी और ट्रंप पर अमेरिका के पूर्व एनएसए मैकमास्टर ने किए बड़े खुलासे
दुबई से आए युवक को कहा गया था कोरोनावायरस का टेस्ट कराने को, एयरपोर्ट से हुआ फरार, पुलिस ढूंढ़ने में लगी
मैं बाथरूम से निकली और उस बड़े एक्टर ने मुझे पीछे से दबोच लिया: मलयालम एक्ट्रेस की आपबीती
Next Article
मैं बाथरूम से निकली और उस बड़े एक्टर ने मुझे पीछे से दबोच लिया: मलयालम एक्ट्रेस की आपबीती
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;