विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2020

कोरोना वायरस: पिछले 24 घंटों में Covid-19 के 50,356 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या 84.62 लाख

Coronavirus New Cases: अब तक देशभर में कुल 78 लाख 19 हजार 886 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर 92.41 फीसदी पर पहुंच चुका है, जबकि एक्टिव मरीज़ों की संख्या 6.1% है.

कोरोना वायरस: पिछले 24 घंटों में Covid-19 के 50,356 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या 84.62 लाख
अब तक देशभर में कुल 11 करोड़ 65 लाख 42 हजार 304 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है.
नई दिल्ली:

Coronavirus New Cases: देशभर में पिछले 24 घंटों में Covid-19 (Coronavirus)  के 50,356 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 84 लाख 62 हजार 080 हो गई है. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 53,920 मरीज़ ठीक हुए हैं, जबकि 577 मरीजों की मौत हुई है. अब तक देशभर में कुल 78 लाख 19 हजार 886 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर 92.41 फीसदी पर पहुंच चुका है, जबकि एक्टिव मरीज़ों की संख्या 6.1% है.

देश में कोरोना से मौत की दर भी 1.48% है. इसके अलावा पॉजिटिविटी रेट 4.52% दर्ज की गई है. अब तक देश भर में कोरोना से हुई कुल मौतों की संख्या  1,25,562 है. देश में कुल 84.62 लाख संक्रमितों में से सिर्फ 5 लाख 16 हजार 632 ही एक्टिव मरीज हैं. देशभर में पिछले 24 घंटों में हुए कुल 11,13,209 सैंपल की जांच हुई है. अब तक देशभर में कुल 11 करोड़ 65 लाख 42 हजार 304 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है.

कोरोना के बढ़ते केसों के चलते दिल्‍ली सरकार ने अस्‍पतालों में बेड्स की संख्‍या बढ़ाने के दिए निर्देश

नवंबर के पहले हफ्ते यानी पिछले सात दिनों में दो बार संक्रमितों की संख्या 50 हजार से ऊपर रही है, जबकि चार बार यह संख्या 45 हजार के पार रही है. इससे पहले 5 नवंबर को भी देशभर में कोरोना के 50,210 नए मरीज सामने आए थे लेकिन अगले ही दिन इसकी संख्या गिरकर 47, 638 पर पहुंच गई. लेकिन आज फिर से नए मरीजों की संख्या में इजाफा दर्ज किया गया है. दिल्ली में भी कल रिकॉर्ड 7000 से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं. 

कर्नाटक ने कोरोना महामारी के चलते दीवाली के पहले पटाखों पर लगाया प्रतिबंध

वीडियो: कैंसर मरीजों के लिए बेहद खतरनाक है कोरोनावायरस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com