विज्ञापन
This Article is From May 08, 2020

Coronavirus: कोरोना फ्री सिक्किम में अवैध रूप से घुसना पड़ेगा महंगा, दर्ज होगा हत्या की कोशिश का केस

सिक्किम (Sikkim Coronavirus Report), भारत का एक ऐसा राज्य जहां अभी तक कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है. अगर आप सिक्किम में दाखिल होना चाहते हैं तो आपको अनिवार्य रूप से वायरस स्क्रीनिंग टेस्ट कराना होगा.

Coronavirus: कोरोना फ्री सिक्किम में अवैध रूप से घुसना पड़ेगा महंगा, दर्ज होगा हत्या की कोशिश का केस
सिक्किम में कोरोनावायरस का एक भी केस सामने नहीं आया है. (फाइल फोटो)
गंगटोक:

आज भारत देश ही नहीं बल्कि दुनिया के 180 से ज्यादा देश कोरोनावायरस (Coronavirus) से लड़ रहे हैं. दुनियाभर में कोरोना के करीब 38 लाख मामले सामने आ चुके हैं. भारत में संक्रमितों की संख्या 53 हजार के पार हो चुकी है. सिक्किम (Sikkim Coronavirus Report), भारत का एक ऐसा राज्य जहां अभी तक कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है. अगर आप सिक्किम में दाखिल होना चाहते हैं तो आपको अनिवार्य रूप से वायरस स्क्रीनिंग टेस्ट कराना होगा. ऐसा न करने पर आपके ऊपर 'हत्या की कोशिश' का केस दर्ज हो सकता है.

सिक्किम सरकार ने राज्य में दाखिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने इस बारे में कहा, 'अगर कोई शख्स 14 दिन के लिए क्वारंटाइन होने के डर से अवैध रूप से सिक्किम में दाखिल होता है तो उसके खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 307 (हत्या की कोशिश) के तहत केस दर्ज होगा.'

उन्होंने आगे कहा, 'हम इस कड़े कानून का इसलिए इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि जो शख्स अवैध रूप से राज्य में घुसता है वो संक्रमित हो सकता है और वो दूसरों को भी संक्रमित कर सकता है. हम इसे इस तरह देखेंगे कि वो व्यक्ति दूसरे लोगों को संक्रमित करने के लिए सिक्किम में अवैध रूप से घुसा है और फिर हम उसपर इस धारा के तहत कार्रवाई करेंगे.'

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि लोगों को अवैध रूप से सिक्किम में दाखिल होने से बचना चाहिए. राज्य की पुलिस बॉर्डर पर सख्त पहरा दे रही है. उन्होंने कहा, 'गलत जानकारियों के साथ राज्य में मत आइए. अगर आप ऐसा करते हैं तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी और फिर राज्य सरकार इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगी. आप सही दस्तावेजों के साथ आइए. हम आपको पूरी सुरक्षा में क्वारंटाइन सेंटर ले जाएंगे जहां सही इंतजाम किए गए हैं.'

बताते चलें कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3561 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 89 लोगों की मौत हुई है.

VIDEO: कोरोनावायरस वैक्सीन कार्यक्रम की प्रगति को लेकर PM मोदी की अहम बैठक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Exclusive: छोटे दुकानदारों और खुदरा व्यापारियों के हितों को सुरक्षित रखना ज़रूरी: वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल
Coronavirus: कोरोना फ्री सिक्किम में अवैध रूप से घुसना पड़ेगा महंगा, दर्ज होगा हत्या की कोशिश का केस
2018 में विज्ञापन, 5 साल के बाद नियुक्ति, फिर जनरल-OBC के फेर में फंसी; जानें यूपी शिक्षक भर्ती का पूरा विवाद
Next Article
2018 में विज्ञापन, 5 साल के बाद नियुक्ति, फिर जनरल-OBC के फेर में फंसी; जानें यूपी शिक्षक भर्ती का पूरा विवाद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;