विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2020

पंजाब : प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले 13 PCS अधिकारी हुए कोरोना पॉजिटिव, सचिवालय में आम लोगों के प्रवेश पर लगी रोक

चंडीगढ़ में पिछले पांच दिनों में 13 पीसीएस (पंजाब सिविल सर्विसेज के) अधिकारियों के कोरोना वायरस (Coronavirus) पॉज़िटिव निकलने से हड़कंप मच गया है.

पंजाब : प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले 13 PCS अधिकारी हुए कोरोना पॉजिटिव, सचिवालय में आम लोगों के प्रवेश पर लगी रोक
31 पीसीएस अधिकारियों की कोरोना जांच की गई, जिसमें से 13 संक्रमित निकले (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अधिकारी की गिरफ्तारी के विरोध में 36 पीसीएस अफसरों ने की थी बैठक
31 अधिकारियों की जांच में 13 कोरोना संक्रमित
पंजाब सचिवालय में आम लोगों के प्रवेश पर रोक
चंडीगढ़:

चंडीगढ़ में पिछले पांच दिनों में 13 पीसीएस (पंजाब सिविल सर्विसेज के) अधिकारियों के कोरोना वायरस (Coronavirus) पॉज़िटिव निकलने से हड़कंप मच गया है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए पंजाब सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने पंजाब सचिवालय-1 और 2 में सभी आगंतुकों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. दरअसल, चंडीगढ़ में एक अधिकारी के गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन में कई अधिकारी शामिल हुए थे, इसी के बाद से इसमें शामिल अधिकारियों के कोरोना संक्रमित निकलने का सिलसिला जारी है. 

पंजाब सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने 9 जुलाई को जारी आदेश में कहा कि COVID-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पंजाब सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने पंजाब सचिवालय-1 और 2 में आम लोगों के प्रवेश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. किसी भी तरह की समस्या होने पर एडिशनल सेक्रेटरी सामान्य प्रशासन से संपर्क करने के लिए कहा गया है. 

कथित भ्रष्टाचार के मामले में फरीदकोट में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण अधिकारी की गिरफ्तारी के विरोध में 3 जुलाई को बैठक बुलाई गई थी. बैठक में 36 पीसीएस अधिकारी शामिल हुए थे. 36 अधिकारियों में से 31 अधिकारियों की COVID-19 जांच की गई है, जिसमें से 13 कोरोना संक्रमित निकले हैं जबकि 18 निगेटिव पाए गए हैं. 

ubsh4m6o

बैठक में शामिल जिन 13 पीसीएस अधिकारियों को कोरोना निकला है, उनमें एक डिप्टी कमिश्नर, दो एडिशनल डिप्टी कमिश्नर और सात एसडीएम शामिल हैं. संक्रमित अधिकारियों में से अधिकांश ने मुख्य सचिव के साथ मुलाकात की थी. हालांकि, मुख्य सचिव निगेटिव पाए गए हैं. 

जालंधर ग्रामीण एसएसपी नवजोत महल के भी कोरोना संक्रमित निकलने की खबर आई है. कहा जा रहा है कि उन्होंने बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री की बेटी के शादी समारोह में हिस्सा लिया था. इस समारोह में कई वीवीआईपी लोगों की मौजूदगी भी थी.  

वीडियो: हवा में फैलता है कोरोनावायरस? जानिए क्या है सच

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com