Coronavirus India lockdown: भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 694 हो गए और अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ान में लगी रोक को 14 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है. पहले यह रोक 31 मार्च तक थी. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि पिछले सप्ताह लगाए गए एक हफ्ते के प्रतिबंध को बढ़ा दिया गया है. यह प्रतिबंध कार्गों विमानों की उड़ान पर लागू नहीं होगा. इससे पहले घरेलू उड़ानों पर भी 31 मार्च तक के लिए प्रतिबंध लगाया गया था. उधर, कोरोनावायरस संकट को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने एक अहम कदम उठाया है. पीएम मोदी ने कैबिनेट मंत्रियों को राज्यों का प्रभारी बना कर स्थिति पर नजर रखने को कहा है. कैबिनेट के साथी मंत्रियों को राज्य के हर जिले के डीएम और अधिकारियों से रोज बात करने, गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन्स के क्रियान्वयन का फ़ीडबैक लेने को कहा गया है. पीएम मोदी ने निर्देश दिए हैं कि दिक्कत आने पर केंद्र से मदद के बारे में जानकारी मांगें. जरूरी सामान में दिक्कत न हो. साथ ही प्रधानमंत्री ने बाहर से वापिस आए लोगों की जानकारी जुटाने के लिए भी कहा है.
Coronavirus Lockdown Day 02 Live Updates:
I have decided to donate my one month salary to Prime Minister Relief Fund for COVID-19. My appeal to all, come forward and contribute for fight against this pandemic. #IndiaFightsCorona
- Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) March 26, 2020