5 years ago
नई दिल्ली:
Coronavirus India Updates: कोरोनावायरस का कहर सारी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी लगातार बढ़ रहा है. भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से अब तक 109 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या 4,067 पहुंच गई है. देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 693 नए मामले सामने आए हैं. इन्हीं खबरों के बीच एक अच्छी खबर यह है कि इसके संक्रमण से कुल 292 लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से यह आंकड़े जारी किए गए हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा. सभी राज्यों की सरकारें लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवा रही हैं.
Coronavirus (COVID-19) India Updates in Hindi:
अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर दस हजार हुई : जांस हाप्किंस ट्रेकर
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 22 नए कोरोना मामले सामने आए जिनमें से 9 मामले मरकज़ के हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 525 हो गए हैं जिनमें से 329 केवल मरकज़ के हैं.
निज़ामुद्दीन मरकज मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
जमीयत-उलमा-ए-हिंद ने निज़ामुद्दीन मरकज मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की. याचिका में कहा गया है कि मीडिया के एक वर्ग में इस मामले का सांप्रदायिकरण किया जा रहा है. याचिका में कहा गया है कि इससे भारत के पूरे मुस्लिम समुदाय का जीने का अधिकार प्रभावित हो रहा है. याचिका में केंद्र सरकार को निर्देश देने को कहा गया है कि वो मीडिया में इस तरह की फेक न्यूज को रोकने के लिए कदम उठाए. याचिका में ये भी कहा गया है कि सरकार ऐसी फेक न्यूज चलाने वाले मीडिया के वर्ग की पहचान करे और उसके खिलाफ कार्रवाई करे.
जमीयत-उलमा-ए-हिंद ने निज़ामुद्दीन मरकज मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की. याचिका में कहा गया है कि मीडिया के एक वर्ग में इस मामले का सांप्रदायिकरण किया जा रहा है. याचिका में कहा गया है कि इससे भारत के पूरे मुस्लिम समुदाय का जीने का अधिकार प्रभावित हो रहा है. याचिका में केंद्र सरकार को निर्देश देने को कहा गया है कि वो मीडिया में इस तरह की फेक न्यूज को रोकने के लिए कदम उठाए. याचिका में ये भी कहा गया है कि सरकार ऐसी फेक न्यूज चलाने वाले मीडिया के वर्ग की पहचान करे और उसके खिलाफ कार्रवाई करे.
बिहार सरकार ने राज्य से बाहर रहने वाले दैनिक मज़दूरी कर जीवन यापन करने वाले लोगों के खाते में एक हज़ार रुपये दिए.
दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में कोरोना के 12 नए पॉजिटिव मामले आए सामने
दिल्ली सरकार के अस्पताल दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में कोरोना ने जमकर पैर पसारे, एक डॉक्टर और 11 नर्सिंग ऑफिसर और कोरोना पॉजिटिव हुए. इससे पहले एक डॉक्टर और पांच नर्सिंग ऑफिसर पहले ही कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.
दिल्ली सरकार के अस्पताल दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में कोरोना ने जमकर पैर पसारे, एक डॉक्टर और 11 नर्सिंग ऑफिसर और कोरोना पॉजिटिव हुए. इससे पहले एक डॉक्टर और पांच नर्सिंग ऑफिसर पहले ही कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.
गौतम गंभीर का केजरीवाल को जवाब, ट्वीट कर कहा - यह बातें करने का नहीं काम करने का समय
गौतम गंभीर का केजरीवाल को जवाब, ट्वीट कर कहा, 'अरविंद जी, पहले आपके ही उपमुख्यमंत्री ने दावा किया था के पैसों की कमी है. अब आप कह रहे हैं कि पैसों की नहीं किट्स की कमी है. खैर, 1000 PPE किट्स मंगवा ली हैं. कृपया मुझे बताएं कि उन्हें कहां डिलिवर किया जा सकता है. यह बातों का नहीं, बातें करने समय खत्म हो चुका है, यह बस जुट जाने का समय है. आपकी प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.'
गौतम गंभीर का केजरीवाल को जवाब, ट्वीट कर कहा, 'अरविंद जी, पहले आपके ही उपमुख्यमंत्री ने दावा किया था के पैसों की कमी है. अब आप कह रहे हैं कि पैसों की नहीं किट्स की कमी है. खैर, 1000 PPE किट्स मंगवा ली हैं. कृपया मुझे बताएं कि उन्हें कहां डिलिवर किया जा सकता है. यह बातों का नहीं, बातें करने समय खत्म हो चुका है, यह बस जुट जाने का समय है. आपकी प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.'
दिल्ली : चांदनी महल इलाके में अलग-अलग मस्जिदों से निकाले गए और 20-25 लोग
दिल्ली के चांदनी महल इलाके में लॉकडाउन के बाद से अब तक अलग-अलग मस्जिदों से करीब 200 लोगों को निकाला गया है. सोमवार को भी 20 से 25 लोग निकाले गए. इनमें कुछ महिलाएं भी हैं. निकाले गए लोगों में कई लोग ज़मात से भी हैं. इनको निकालकर दिल्ली सरकार के क्वारैंटाइन सेंटरों में भेज रहे हैं, जिन्हें कोरोनो के लक्षण हैं वो अस्पतालों में जा रहे हैं, पुलिस इनके खिलाफ केस भी दर्ज कर रही है.
दिल्ली के चांदनी महल इलाके में लॉकडाउन के बाद से अब तक अलग-अलग मस्जिदों से करीब 200 लोगों को निकाला गया है. सोमवार को भी 20 से 25 लोग निकाले गए. इनमें कुछ महिलाएं भी हैं. निकाले गए लोगों में कई लोग ज़मात से भी हैं. इनको निकालकर दिल्ली सरकार के क्वारैंटाइन सेंटरों में भेज रहे हैं, जिन्हें कोरोनो के लक्षण हैं वो अस्पतालों में जा रहे हैं, पुलिस इनके खिलाफ केस भी दर्ज कर रही है.
कोरोनावायरस से बुजुर्ग की मौत के बाद दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन की एक सोसायटी सील
दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन के मयूर ध्वज सोसायटी को सील कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस सोसाइटी में रहने वाले एक बुजुर्ग की विकास मार्ग स्थित शांति मुकुंद अस्पताल में शुक्रवार को मौत हो गई थी. उसकी जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.
दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन के मयूर ध्वज सोसायटी को सील कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस सोसाइटी में रहने वाले एक बुजुर्ग की विकास मार्ग स्थित शांति मुकुंद अस्पताल में शुक्रवार को मौत हो गई थी. उसकी जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.
दिल्ली में लॉकडाउन के बाद अब हुई कार्रवाई
दिल्ली में लॉकडाउन के बाद अब हुई कार्रवाई, 24 मार्च से अब तक आईपीसी 188 यानी सरकारी आदेश को न मानने के तहत 4334 केस हुए दर्ज. 65 डीपी एक्ट में 80 हज़ार लोगों के खिलाफ कार्रवाई, 11500 वाहन जब्त किए गए. होम क़वारन्टीन का पालन न करने पर 247 केस दर्ज किये गए.
दिल्ली में लॉकडाउन के बाद अब हुई कार्रवाई, 24 मार्च से अब तक आईपीसी 188 यानी सरकारी आदेश को न मानने के तहत 4334 केस हुए दर्ज. 65 डीपी एक्ट में 80 हज़ार लोगों के खिलाफ कार्रवाई, 11500 वाहन जब्त किए गए. होम क़वारन्टीन का पालन न करने पर 247 केस दर्ज किये गए.
देश में कोरोनावायरस से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4281 हुए
देश में कोरोनावायरस से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4281 हो गए हैं. इनमें से 319 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं जबकि 111 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में देश में 704 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 28 लोगों की मौत इस वायरस के संक्रमण से हुई है.
देश में कोरोनावायरस से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4281 हो गए हैं. इनमें से 319 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं जबकि 111 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में देश में 704 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 28 लोगों की मौत इस वायरस के संक्रमण से हुई है.
चीन ने 1 लाख 70 हजार PPE भारत सरकार को डोनेट किया
भारत में कोरोनावायरस के संकट को गहराते हुए देखकर चीन ने भारत की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है और भारत सरकार को 1 लाख 70 हजार PPE डोनेट किए हैं. भारत के पास पहले से ही 20 हजार PPE थे, चीन से मिली मदद के बाद घरेलू PPE की संख्या बढ़कर 1 लाख 90 हजार तक पहुंच गई है. इनको अस्पतालों को दिया जाएगा. बता दें कि भारत में 3 लाख 87 हज़ार 473 PPE पहले से उपलब्ध हैं. इसके अलावा भारत में घरेलू तौर पर बने 2 लाख N95 मास्क अस्पतालों को मुहैया कराया जा रहा है.
भारत में कोरोनावायरस के संकट को गहराते हुए देखकर चीन ने भारत की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है और भारत सरकार को 1 लाख 70 हजार PPE डोनेट किए हैं. भारत के पास पहले से ही 20 हजार PPE थे, चीन से मिली मदद के बाद घरेलू PPE की संख्या बढ़कर 1 लाख 90 हजार तक पहुंच गई है. इनको अस्पतालों को दिया जाएगा. बता दें कि भारत में 3 लाख 87 हज़ार 473 PPE पहले से उपलब्ध हैं. इसके अलावा भारत में घरेलू तौर पर बने 2 लाख N95 मास्क अस्पतालों को मुहैया कराया जा रहा है.
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 800 के पार, मुंबई में ही करीब 500 मामले
देश में कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है अब तक 100 से ज्यादा लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है. इस बीच सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 800 के पार पहुंच गई है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 809 है, वहीं सिर्फ मुंबई से 491 मामले सामने आए हैं.
देश में कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है अब तक 100 से ज्यादा लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है. इस बीच सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 800 के पार पहुंच गई है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 809 है, वहीं सिर्फ मुंबई से 491 मामले सामने आए हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा - दिल्ली में कोरोना के कुल मामलो में से मरकज़ के 330 हैं
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में कोरोना के कुल मामलो में से मरकज़ के 330 हैं जबकि 61 विदश वाले हैं. वहीं 7 लोगों की अब तक इस वायरस के संक्रमण से मौत हो चुकी है जबकि 25 लोग ICU में और 8 लोग वेंटीलेटर पर हैं. उन्होंने कहा कि केस बढ़ने का कारण एक मरकज़ है और दूसरा हमें अब टेस्टिंग केट मिल रही हैं तो हमने टेस्टिंग बढ़ा दी है. जैसे साउथ कोरिया ने खूब टेस्टिंग की थी वैसे ही अब हम भी कर रहे हैं. 100-125 टेस्ट 25 मार्च के आसपास रोज़ाना हो रहे थे. 1 अप्रैल के बाद 500-1000 रोज़ाना टेस्ट कर रहे हैं. 1 लाख टेस्टिंग किट के आर्डर कर दिए हैं. शुक्रवार तक टेस्टिंग किट आ जाएंगे तो उसके बाद हम बड़े पैमाने पर टेस्ट कर सकते हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में कोरोना के कुल मामलो में से मरकज़ के 330 हैं जबकि 61 विदश वाले हैं. वहीं 7 लोगों की अब तक इस वायरस के संक्रमण से मौत हो चुकी है जबकि 25 लोग ICU में और 8 लोग वेंटीलेटर पर हैं. उन्होंने कहा कि केस बढ़ने का कारण एक मरकज़ है और दूसरा हमें अब टेस्टिंग केट मिल रही हैं तो हमने टेस्टिंग बढ़ा दी है. जैसे साउथ कोरिया ने खूब टेस्टिंग की थी वैसे ही अब हम भी कर रहे हैं. 100-125 टेस्ट 25 मार्च के आसपास रोज़ाना हो रहे थे. 1 अप्रैल के बाद 500-1000 रोज़ाना टेस्ट कर रहे हैं. 1 लाख टेस्टिंग किट के आर्डर कर दिए हैं. शुक्रवार तक टेस्टिंग किट आ जाएंगे तो उसके बाद हम बड़े पैमाने पर टेस्ट कर सकते हैं.
बरेली के एक गांव में लॉकडाउन का पालन करवाने की कोशिश कर रहे दो पुलिसवालों पर हमला
उत्तर प्रदेश मे बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के करमपुर चौधरी गांव में लॉकडाउन का पालन करवाने की कोशिश कर रहे दो पुलिसवालों पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. बाद में करीब 200 लोगों की भीड़ ने थाने में जमकर हंगामा काटा. बरेली के एसपी रवींद्र कुमार ने यह जानकारी दी.
उत्तर प्रदेश मे बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के करमपुर चौधरी गांव में लॉकडाउन का पालन करवाने की कोशिश कर रहे दो पुलिसवालों पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. बाद में करीब 200 लोगों की भीड़ ने थाने में जमकर हंगामा काटा. बरेली के एसपी रवींद्र कुमार ने यह जानकारी दी.
25500 से ज्यादा तबलीगी जमात के कार्यकर्ताओं और उनसे संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारेंटीन किया गया : गृह मंत्रालय
तबलीगी जमात पर कार्रवाई को लेकर गृह मंत्रालय ने कहा, 'हमने 25500 से ज्यादा तबलीगी जमात के कार्यकर्ताओं और उनसे संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारेंटीन किया है. हरियाणा के 5 गांवाों को सील किया गया है. 1750विदेशियों को ब्लैकलिस्ट किया गया है.
तबलीगी जमात पर कार्रवाई को लेकर गृह मंत्रालय ने कहा, 'हमने 25500 से ज्यादा तबलीगी जमात के कार्यकर्ताओं और उनसे संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारेंटीन किया है. हरियाणा के 5 गांवाों को सील किया गया है. 1750विदेशियों को ब्लैकलिस्ट किया गया है.
कैबिनेट ने दो वित्तीय वर्ष तक सांसद निधि को अस्थाई तौर पर निलंबित करने को मंजूरी दी
कोविड-19 के प्रतिकूल प्रभाव से निपटने और स्वास्थ्य क्षेत्र के प्रबंधन के लिए कैबिनेट ने दो वित्तीय वर्ष तक एमपीलैड (सांसद निधि) को अस्थाई तौर पर निलंबित करने को मंजूरी दी : प्रकाश जावड़ेकर
कोविड-19 के प्रतिकूल प्रभाव से निपटने और स्वास्थ्य क्षेत्र के प्रबंधन के लिए कैबिनेट ने दो वित्तीय वर्ष तक एमपीलैड (सांसद निधि) को अस्थाई तौर पर निलंबित करने को मंजूरी दी : प्रकाश जावड़ेकर
यह लाभ कमाने का समय नहीं है. यह सरकार के लिए लाभ साझा करने, देखभाल करने का समय है : कांग्रेस ने कच्चे तेल की कीमत पर कहा.
कर्नाटक में विपक्ष के नेता सिद्धरमैया ने मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा से सोमवार को अपील की कि वे लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुए किसानों, खेतिहर मजदूरों और विभिन्न क्षेत्र के कामगारों की मदद के लिए विशेष पैकेज की घोषणा करें.
कर्नाटक में कोविड-19 के 12 नए मामलों की पुष्टि, राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 163 हुई: सरकार.
मुंबई के Wockhardt अस्पताल की 26 नर्स और तीन डॉक्टर कोरोनावायरस पॉज़िटिव, अस्पताल को घोषित किया क्वारैन्टाइन ज़ोन
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के नौ और मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमित कुल लोगों की संख्या बढ़कर 50 हो गयी है. इनमें से सात मरीज स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और अधिकारी हैं.
पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या सोमवार को 3,277 तक पहुंच गई. देश में इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित पंजाब प्रांत है और यहां संक्रमित लोगों की संख्या 1,500 तक पहुंचने जा रही है.
केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने चिड़ियाघरों से वन्यप्राणियों की हर पल निगरानी रखने और संदिग्ध मामलों में नमूने लेने के लिए कहा है. यह निर्देश ऐसे समय में दिया गया है जब अमेरिका के चिड़ियाघर में एक बाघ कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया.
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में सोमवार सुबह भूकंप का झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता 3.1 मापी गयी. मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी.
गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस के 16 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 144 हो गई है.
कोविड-19 संक्रमण से निपटने के लिए भारत के नेतृत्व ने कुछ निर्णायक कदम उठाए, जिसे लोगों का समर्थन मिला: आरएसएस के सह सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जानता पार्टी (भाजपा) के 40वें स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को सोमवार को शुभकामनाएं दीं और उनसे कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने की कोशिशों के दौरान जरूरतमंदों की सहायता करने को कहा.
कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए एक व्यक्ति की कोटा के अस्पताल में मौत, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए: अधिकारी
भारत में कोरोनावायरस के कुल मरीज़ों की संख्या 4,067 हो गई है, जिनमें से 3,666 का इस वक्त इलाज चल रहा है. अब तक 291 मरीज़ों को उपचार के बाद छुट्टी दी गई है, जबकि एक मरीज़ इलाज के दौरान माइग्रेट कर गया है. कोरोनावायरस के कारण भारत में अब तक 109 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में पिछले 24 घंटों में 693 नए मामले सामने आए हैं, और 32 लोगों की मौत हुई.
राज्य / केंद्रशासित प्रदेश | पुष्ट मामले | ठीक हुए / माइग्रेट हुए | मृत्यु |
---|---|---|---|
अंडमान एवं निकोबार | 10 | 0 | 0 |
आंध्र प्रदेश | 226 | 1 | 3 |
अरुणाचल प्रदेश | 1 | 0 | 0 |
असम | 26 | 0 | 0 |
बिहार | 30 | 0 | 1 |
चंडीगढ़ | 18 | 0 | 0 |
छत्तीसगढ़ | 9 | 3 | 0 |
दिल्ली | 503 | 18 | 7 |
गोवा | 7 | 0 | 0 |
गुजरात | 122 | 18 | 11 |
हरियाणा | 84 | 25 | 1 |
हिमाचल प्रदेश | 13 | 1 | 1 |
जम्मू एवं कश्मीर | 106 | 4 | 2 |
झारखंड | 3 | 0 | 0 |
कर्नाटक | 151 | 12 | 4 |
केरल | 314 | 55 | 2 |
लद्दाख | 14 | 10 | 0 |
मध्य प्रदेश | 165 | 0 | 9 |
महाराष्ट्र | 690 | 42 | 45 |
मणिपुर | 2 | 0 | 0 |
मिज़ोरम | 1 | 0 | 0 |
ओडिशा | 21 | 2 | 0 |
पुदुच्चेरी | 5 | 1 | 0 |
पंजाब | 68 | 4 | 6 |
राजस्थान | 253 | 21 | 0 |
तमिलनाडु | 571 | 8 | 5 |
तेलंगाना | 321 | 34 | 7 |
उत्तराखंड | 26 | 4 | 0 |
उत्तर प्रदेश | 227 | 19 | 2 |
पश्चिम बंगाल | 80 | 10 | 3 |
भारत में कुल मामले | 4,067 | 292 | 109 |
* यह सूची केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी की गई सूचना के आधार पर 6 अप्रैल, 2020 को 0900 बजे (IST) अपडेट की गई है... सूची में LIVE अपडेट पढ़ने के लिए https://www.mohfw.gov.in/ पर क्लिक करें... |
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के 10 दिन बाद उन्हें कोविड-19 संबंधी जांचों के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
भोपाल में कोविड-19 के मरीज की मौत, मध्य प्रदेश में मृतक संख्या बढ़कर 14 हुई : अधिकारी.
हरियाणा के करनाल में कोरोना संदिग्ध ने अस्पताल में पॉलिथिन की रस्सी बनाकर भागने की कोशिश की, अस्पताल की छठी मंजिल से गिरकर मौत.
कोरोनावायरस: पंजाब में दो महिलाओं की मौत, मृतकों की कुल संख्या हुई सात
पंजाब में कोरोनावायरस से रविवार को दो वृद्ध महिलाओं की मौत हो गई जिसके बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा सात पर पहुंच गया.
राजस्थान के बीकानेर में चिकित्सक,नर्सिंगकर्मी सहित 50 से अधिक लोगों को क्वारंटाइन किया गया
बीकानेर के सरकारी पीबीएम अस्पताल के चिकित्सक, नर्सिंगकर्मियों सहित 50 से अधिक लोगों को क्वारंटाइन किया गया है.
बीकानेर के सरकारी पीबीएम अस्पताल के चिकित्सक, नर्सिंगकर्मियों सहित 50 से अधिक लोगों को क्वारंटाइन किया गया है.
कोरोनावायरस: महाराष्ट्र में रविवार को 13 लोगों की मौत, कई राज्यों में बढ़े मामले
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस से संक्रमित 13 लोगों की रविवार को मौत होने के साथ इस महामारी से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़ कर 45 हो गई, वहीं देश के कई राज्यों में इस गंभीर बीमारी से संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़ा है.
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस से संक्रमित 13 लोगों की रविवार को मौत होने के साथ इस महामारी से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़ कर 45 हो गई, वहीं देश के कई राज्यों में इस गंभीर बीमारी से संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़ा है.