
बिहार के दरभंगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के भालपट्टी सहायक थाना क्षेत्र के भालपट्टी गांव में कोविड - 19 को लेकर सर्वे करने गयी एएनएम, आशा एवं आंगनबाड़ी सेविका के साथ द्वारा दुर्व्यवहार करने एवं कागजात को फाड़ देने का एक मामला सदर थाना में दर्ज हुआ है. इतना ही नहीं आरोपी युवक इतना आक्रोशित था कि एक आशा कार्यकर्ता के कपड़े भी फाड़ भी दिए. वही सदर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि सिन्हा जब मौके पर पहुंचे तो उनके साथ भी दुर्व्यहार किया गया. वो किसी तरह वहां से एएनएम,आशा कार्यकर्ताओ को वहां से निकाल पाने में कामयाब रहे.
सर्वे टीम में शामिल एएनएम ने कहा कि हम सभी ने चार-पांच घरों में सर्वे कर लिया था. लेकिन अचानक एक युवक भड़क गया और हम लोगों के कागजात फाड़ने लगे. हम लोगों ने कागज फाड़ने से मना किया तो घर से भगा दिया और जब हम वहां से जाने लगे तो वो सब हमारे कपड़े फाड़ने लगे. वही सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि सिन्हा ने कहा कि सर्वे में जो लोग बाहर से आए हैं उनकी जांच की जा रही है. लेकिन इस घटना के की जानकारी के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं