विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2020

उत्तर प्रदेश : रायबरेली में एक ही दिन में मिले कोरोना के 33 मरीज, 31 केस तबलीगी जमात से जुड़े, प्रशासन में हड़कंप

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में इकट्ठे 33 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. मरीजों की एक साथ इतनी बड़ी संख्या आने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

उत्तर प्रदेश : रायबरेली में एक ही दिन में मिले कोरोना के 33 मरीज, 31 केस तबलीगी जमात से जुड़े,  प्रशासन में हड़कंप
Corona मरीजों की अचानक इतनी बड़ी संख्या आने के बाद हड़कंप मच गया है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रायबरेली में एक ही दिन में मिले कोरोना के 33 मरीज
31 मरीज तबलीगी जमात से जुड़े हैं
प्रशासन में मचा है हड़कंप
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में इकट्ठे 33 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. मरीजों की एक साथ इतनी बड़ी संख्या आने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. मिल रही जानकारी के मुताबिक 31 मरीज तबलीगी जमात से जुड़े हैं लेकिन इस पर कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है. इन सभी मरीजों को क्वोरंटाइन में रखा गया था. सीडीओ ने भी   33 मरीजों की पुष्टि की है. जिले में अब तक 35 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.  गौररतलब है कि देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और मंगलवार तक संक्रमण 590 लोगों की जान ले चुका है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,601 पर पहुंच गई है. उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1,184 पहुंच गई है.  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब भी 14,759 लोग संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 3,251 लोग स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है वहीं एक व्यक्ति विदेश चला गया है.  कुल मामलों में 77 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. 

सोमवार शाम से अब तक कुल 31 लोगों की मौत हुई है। इनमें 11 राजस्थान में, नौ महाराष्ट्र में, चार गुजरात में और तेलंगाना, दिल्ली एवं तमिलनाडु में दो-दो लोगों की मौत हुई है.  अब तक सबसे अधिक 232 मौत महाराष्ट्र में हुई है. इसके बाद मध्य प्रदेश में 74, गुजरात में 71, दिल्ली में 47, राजस्थान में 25, तेलंगाना में 23 और आंध्र प्रदेश में 20 लोगों की मौत हुई है.  वहीं उत्तर प्रदेश में मृतक संख्या 18 और तमिलनाडु में 17 है. पंजाब और कर्नाटक दोनों राज्यों में 16-16 लोगों की मौत हुई है. पश्चिम बंगाल में 12 जानें गई हैं.  बीमारी के चलते जम्मू-कश्मीर में पांच जबकि केरल और हरियाणा में तीन-तीन मौत हुई है. (इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com